सर्दियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं घर में बना विटामिन ई और ग्लिसरीन फेस सीरम, जानें तरीका

Homemade Face Serum : सर्दियों में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए जानिए चेहरे के लिए घर का बना सीरम कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं घर में बना विटामिन ई और ग्लिसरीन फेस सीरम, जानें तरीका


सर्दियों में ठंडी हवाओं में नमी की कमी के कारण चेहरे की स्किन रूखी हो जाती है, इसलिए इस मौसम में अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए सीरम का इस्तेमाल करना चाहिए। यूं तो बाजार में आपको कई फेस सीरम (best face serum for winter) मिल जाएंगे लेकिन इनमें मौजूद केमिकल स्किन को खराब कर सकते हैं। वहीं अगर आप घर में नेचुरल चीजों से केमिकल फ्री फेस सीरम बनाएंगे तो इससे स्किन बेहतर होगी और ग्लो भी आएगा। इस लेख में हम आपको सर्दियों के लिए विटामिन E, ग्लिसरीन, ऑलिव ऑयल, बादाम तेल और गुलाबजल को साथ मिलाकर फेस सीरम घर पर कैसे बनाएं (Homemade face serum with vitamin e) ये बताने वाले हैं।

सर्दियों के लिए फेस सीरम घर पर कैसे बनाएं ? How To Make Face Serum At Home In Hindi

सर्दियों का सीजन सभी को पसंद होता है लेकिन इस मौसम में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इस मौसम में अपनी स्किन में जान डालने के लिए आप इस फेस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस सीरम को आप रात के समय इस्तेमाल करें। आइए जानते हैं फेस सीरम घर पर कैसे बनाएं और फेस सीरम कैसे यूज करें?

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से रहते हैं परेशान, इन 3 तरीकों से करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल

घर में फेस सीरम बनाने के लिए आपको 2 चम्मच ग्लिसरीन, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल यानी जैतून का तेल (Olive oil), 1 चम्मच बादाम रोगन, 4 विटामिन E के कैप्सूल और 7 टेबल स्पून गुलाबजल चाहिए होगा। फेस सीरम बनाने के लिए एक बाउल में विटामिन E के कैप्सूल को तोड़कर बाकी सीरम की सामग्री (natural face serum ingredients) को डालकर मिलाएं। जब सभी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए तो सीरम को एक बोतल में भर लें और रात के समय चेहरे पर इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि जब भी आप इस सीरम को चेहरे पर लगाएं तो उससे पहले बोतल को अच्छे से शेक जरूर करें, जिससे कि सीरम में मौजूद सभी चीजें अच्छे से मिक्स हो जाएं। 

face serum

रात के समय इस सीरम को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। सर्दियों में चेहरा साफ करने के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इससे चेहरे की डीप क्लीनिंग होती है और स्किन ड्राई भी नहीं होती। डीप क्लीनिंग से मैल के साथ धूल-मिट्टी आदि के कण स्किन से निकल जाएंगे। इसके बाद ही आप चेहरे पर सीरम लगाएं।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंट महिलाएं सर्दियों में इस तरह करें अपनी त्वचा की देखभाल, नहीं होगी स्किन प्रॉब्लम

फेस सीरम लगाने के फायदे - What Does Serum Do For Your Face In Hindi

  • इस सीरम में सबसे ज्यादा भाग गुलाबजल (Rose water) का इस्तेमाल किया जा रहा है। गुलाबजल सर्दी के मौसम में स्किन पर टोनर की तरह काम करेगा। इसे मिलाने से सीरम पतला हो जाता है और चेहरे पर इसे लगाना भी आसान रहता है।
  • फेस सीरम को बनाने में इस्तेमाल हुआ विटामिन A, विटामिन K और विटामिन E से भरपूर ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल में एंटी-ऑक्सीटेंड्स होते हैं जो स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं। सर्दी के मौसम में इस सीरम के इस्तेमाल से स्किन हाइड्रेट रहती है।

इस फेस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आपको जलन का एहसास होता है तो सीरम का प्रयोग न करें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में न करें स्किन केयर से जुड़ी ये 5 गलतियां, त्वचा को होगा नुकसान

Disclaimer