Expert

ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर में तैयार करें फेस मिस्ट, जानें तरीका और फायदे

फेस मिस्ट के इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेट होती है और ताजगी का एहसास होता है। यहां जानिए, घर पर फेस मिस्ट कैसे बनाएं?
  • SHARE
  • FOLLOW
ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर में तैयार करें फेस मिस्ट, जानें तरीका और फायदे

तपती गर्मी के इस मौसम में त्वचा रूखी और बेजान नजर आती है। गर्मियों में शरीर में पानी की कमी होने का असर त्वचा पर दिखाई देता है, जिसके कारण एक्ने, ब्रेकआउट, ड्राइनेस जैसी त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। इसके अलावा गर्मी के कारण त्वचा से ऑयल भी ज्यादा रिलीज होता है, जिससे त्वचा चिपचिपी दिखती है और चेहरा डल नजर आता है। गर्मियों के दौरान त्वचा के लिए हाइड्रेशन बहुत जरूरी होता है। जिसके लिए आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में कई तरह के फेस मिस्ट उपलब्ध हैं जो महंगे होने के साथ-साथ केमिकल्स से भरपूर होते हैं। ऐसे में आप घर में नेचुरल हाइड्रेटिंग मिस्ट तैयार कर सकते हैं। इस लेख में अर्बन क्लैप के साथ काम कर रहीं VLCC सर्टिफाइड ब्यूटीशियन आशू मैसी घर पर फेस मिस्ट कैसे बनाएं? इसका तरीका और फायदे बता रही हैं।

घर पर फेस मिस्ट कैसे बनाएं? -  How To Make Face Mist At Home For Glowing Skin In Hindi

ब्यूटीशियन आशू मैसी का कहना है कि बाजार में मिलने वाले ज्यादातर फेस मिस्ट में कई तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है, जिनका त्वचा पर बुरा असर हो सकता है। वहीं घर में बने हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट (Homemade face mist) में नेचुरल चीजों का इस्तेमाल होता है, जिससे इसका त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। घर में बने फेस मिस्ट के इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटेड और फ्रेश रहती है।

इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस भाग्यश्री चेहरे पर लगाती हैं एलोवेरा, केसर और ओट्स का फेस मास्क, जानें इसे लगाने के फायदे

फेस मिस्ट तैयार करने के लिए आपको आधा कप गुलाब जल, आधा कप चावल का पानी (रात भर भिगोए हुए चावल का पानी), 1 चम्मच ग्लिसरीन, 1 विटामिन E कैप्सूल और केसर के 10-12 धागे, 5 चम्मच गुलाब जल चाहिए होगा। फेस मिस्ट तैयार करने के लिए सबसे पहले, रात भर केसर को गुलाब जल में भिगो दें। इससे केसर का रंग गुलाब जल में आ जाएंगा। वहीं दूसरी तरफ चावल को रात भर पानी में भिगोकर रखें और सुबह उसका पानी निकाल लें, यह पानी विटामिन और खनिजों से भरपूर होता है जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। अब एक स्प्रे बोतल में गुलाब जल और भीगे हुए केसर का मिश्रण, चावल का पानी, ग्लिसरीन और विटामिन E के कैप्सूल का तेल मिलाएं। सभी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करने के लिए स्प्रे बोतल को बंद करें और मिश्रण को अच्छी तरह हिलाएं। घर में बना फेस मिस्ट तैयार  है।

Face mist

इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए उर्फी जावेद इस्तेमाल करती हैं ये होममेड मास्क, आप भी करें ट्राई

फेस मिस्ट का उपयोग कैसे करें? - How To Use Face Mist

1. फेस मिस्ट का उपयोग करने से पहले अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोएं और फिर तौलिए से सुखाएं।

2. फेस मिस्ट स्प्रे बोतल को चेहरे से थोड़ी दूरी पर रखें और हल्के से चेहरे पर स्प्रे करें। ध्यान दें कि आपकी आंखों में मिस्ट न जाए।

3. फेस मिस्ट को त्वचा पर लगाने के बाद हल्के हाथों से थपथपाएं।

4. 2-3 मिनट के बाद मॉइश्चराइजर का उपयोग करें।

फेस मिस्ट के फायदे - Benefits Of Face Mist

1. गुलाब जल, विटामिन E और चावल का पानी त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करता है और ड्राईनेस को कम करने त्वचा को ग्लोइंग बनाता है।

2. केसर और गुलाब जल त्वचा की रंगत निखारने में सहायक हैं। नियमित इसका इस्तेमाल करने से त्वचा पर नेचुरल ग्लो नजर आता है।

3. सेंसिटिव स्किन पर भी इसका उपयोग किया जा सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि गुलाब जल और चावल के पानी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा की सूजन और जलन को कम करने में मदद करते हैं। 

4. विटामिन E और केसर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं। यह त्वचा की झुर्रियों को कम करते हैं, जिससे बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं।

अगर आपको त्वचा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या रहती है तो इस फेस मिस्ट का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

घर में नारियल और अनानास से बनाएं बॉडी स्क्रब, जानें तरीका और फायदे

Disclaimer