Homemade Cucumber Facial Mist: सभी को क्लिन और चमकदार स्किन पसंद होती है। स्किन की देखभाल करने के लिए लोग कई तरह के मिस्ट का इस्तेमाल करते हैं। मिस्ट स्किन केयर में बहुत जरूरी होता है। ये स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ करने के साथ स्किन को ब्राइट करता है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी में स्किन को ठंडक और चमकदार बनाना चाहते है, तो घर पर ही खीरे का मिस्ट तैयार कर सकते हैं। खीरे में विटामिन सी, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेट्स पाए जाते हैं, जो सनबर्न की समस्या को दूर करता है। ये मिस्ट त्वचा को नमी देने के साथ सूजन और स्किन को लंबे समय तक फ्रेश भी रखता हैं। कई बार बाजार में मिलने वाले मिस्ट स्किन पर सूट नहीं होते है क्योंकि इनमें कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल के लिए घर पर खीरे का मिस्ट आसानी से बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं खीरे का मिस्ट बनाने का तरीका और फायदों के बारे में।
खीरे का मिस्ट बनाने का तरीका
खीरे का मिस्ट बनाने के लिए खीरे को अच्छे से धोकर छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। इन टुकड़ों के बीच में भी कट लगा दें। अब खीरे के टुकड़ों को 1 पैन में पानी डालकर रख दें। पानी उतना ही डालें कि खीरे आसानी से डूब जाएं। इस पानी को 5 से 7 मिनट के लिए हल्की आंच पर उबाल लें। उसके बाद गैस बंद करके इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रखें। जब मिश्रण ठंडा हो जाएं, तो इसे मिक्सच जार में लेकर एक बार हल्का सा चला लें। अब इस मिश्रण को छन्नी की सहायता से छान कर स्प्रे बॉटल में भरें। आपका खीरे का मिस्ट तैयार है। इस्तेमाल करने के बाद इस बॉटल को फ्रिजर में रखें। आप इस मिस्ट को 3 से 4 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
खीरे का मिस्ट चेहरे पर लगाने के फायदे
- खीरे का मिस्ट स्किन को हाइड्रेट करता है और सूजन की समस्या से राहत देता है।
- गर्मी में होने वाली टैनिंग को दूर करने के लिए खीरे के मिस्ट का उपयोग किया जा सकता है।
- ये मिस्ट स्किन को पोषण देकर स्किन में होने वाली इरिटेशन से भी राहत देता है।
- खीरे का मिस्ट स्किन को मुलायम बनान के साथ दाग-धब्बों से भी राहत देता है।
- ये मिस्ट एजिंग साइन को धीमा करने के साथ स्किन इंफेक्शन से भी बचाव करते हैं।
- गर्मी में खीरे का मिस्ट लगाने से स्किन हेल्दी और चमकदार बनती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में पिंपल फ्री स्किन के लिए लगाएं खीरे और हल्दी से बना यह फेस पैक, जानें इस्तेमाल का तरीका
खीरा का मिस्ट चेहरे पर कैसे लगाएं
- चेहरे को साफ करने के लिए थोडा सा खीरे के मिस्ट को कॉटन पैड पर लगाएं। उसके बाद चेहरे को साफ करें।
- गर्मी में कूलिंग फेस मास्क बनाने के लिए इस फेस मिस्ट को इसमें मिक्स किया जा सकता है।
- आप फेशियल करते समय भी इस मिस्ट का उपयोग कर सकते है।
स्किन को चमकदार बनाने के लिए खीरे का मिस्ट लगाया जा सकता है। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik