Homemade Face Mist For Hydration: हर किसी को मुलायम और साफ स्किन चाहिए होती है। लेकिन प्रदूषण, गंदगी और खराब आदतों के कारण चेहरे की स्किन खराब हो जाती है। मुरझाया हुआ चेहरा समय से पहले ही बूढ़ा नजर आने लगता है। अब मौसम बदल रहा है और गर्मी बढ़ने लगी है। इस मौसम में चेहरे को हाइड्रेट रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर चेहरे पर एक्ने बढ़ सकते हैं और चेहरे पर कालेपन की परत भी चढ़ सकती है। धूप के कारण चेहरे की रंगत भी खराब हो जाती है। आप भी चेहरे को हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं, तो फेस मिस्ट का प्रयोग कर सकते हैं। चेहरे को पर्याप्त नमी देने के लिए फेस मिस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। चिंता न करें, हम आपको फेस मिस्ट को बाजार से खरीदने की सलाह नहीं देंगे, बल्की इसे आसान तरीके से घर पर ही बनाना बताएंगे। आपको फॉलो करने हैं कुछ आसान स्टेप्स और बस तैयार है होममेड फेस मिस्ट। चलिए फिर देरी कैसी, जानते हैं घर पर हाइड्रेटेड स्किन के लिए फेस मिस्ट बनाने का तरीका और फायदे।
गुलाब और खीरे से बने फेस मिस्ट के फायदे- Homemade Face Mist Benefits
- गुलाब और खीरे से बने फेस मिस्ट को लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और स्किन फ्रेश नजर आएगी।
- खीरे में त्वचा की जलन को शांत करने और गुलाब में त्वचा की सूजन को कम करने के गुण होते हैं। यह फेस मिस्ट गर्मियों में त्वचा को पसीने की समस्या से बचाएगा।
- गुलाब में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स के कारण एजिंग साइन्स जैसे फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम किया जा सकता है।
- खीरे में मौजूद पानी से स्किन में नमी लॉक होती है और त्वचा को एक्ने और एलर्जी से बचाती है।
- गुलाब और खीरे के मिश्रण का नियमित उपयोग करने से त्वचा की चमक बढ़ती है और त्वचा स्वस्थ रहती है।
इसे भी पढ़ें- दिन भर महकेंगे आप, जानें बॉडी मिस्ट लगाने का सही तरीका
गुलाब और खीरे से बनाएं फेस मिस्ट- Face Mist For Hydration
सामग्री:
- गुलाब की पंखुड़ियां
- खीरा
- स्प्रे बोतल
विधि:
- एक कप गुलाब के पानी को तैयार करें। आप इसे घर पर भी बना सकते हैं, गुलाब की पंखुड़ियां को पानी में भिगोकर रखें और उसे एक रात के लिए ठंडे जगह पर रख दें।
- एक खीरे को धो लें और उसको मिक्सर या ब्लेंडर में पीस लें ताकि आपको उसका रस मिल सके।
- एक छोटी स्प्रे बोतल लें और उसमें गुलाब का पानी और खीरे का रस का मिश्रण डालें।
- अब बोतल को अच्छे से हिलाकर मिश्रण को मिला लें।
- आपका फेस मिस्ट तैयार है। इसे आप रोज अपने चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं।
यह आपके त्वचा को तरोताजा और साफ बनाने में मदद करेगा। ध्यान दें कि अगर आपकी त्वचा किसी चीज से एलर्जिक है, तो पहले इसे अपने हाथ पर परखें और फिर चेहरे पर लगाएं।
फेस मिस्ट को इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Face Mist
- फेस मिस्ट का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। यह त्वचा को ताजगी देने का अच्छा तरीका है। फेस मिस्ट का इस्तेमाल करते समय इन टिप्स को आजमाएं-
- सबसे पहले अपना चेहरा धो लें और ध्यान दें कि चेहरे पर मेकअप न हो।
- अब फेस मिस्ट की जरूरत के अनुसार उसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें। आप इसे एक बार या दो बार भी स्प्रे कर सकते हैं, यह आपके चेहरे के साइज और त्वचा की जरूरतों पर निर्भर करता है।
- स्प्रे करने के बाद, फेस मिस्ट को आपके चेहरे पर अच्छे से लगाएं। आप इसे अपने हाथों की मदद से भी लगा सकते हैं।
- फेस मिस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद, उसे खुद से ही सूखने दें। आपको इसे तौले से पोंछने की जरूरत नहीं है।
- फेस मिस्ट को दिन में कई बार इस्तेमाल किया जा सकता है, खासकर जब आप अपने त्वचा को ताजगी देने की जरूरत महसूस करें। इसे मेकअप के ऊपर या उसके बाद भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: shopify