Doctor Verified

फेस मिस्ट लगाने का सही तरीका क्या है? जानें एक्सपर्ट से

How To Apply Mist On Face: स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लोग फेस मिस्ट इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इसे लगाने का सही तरीका क्या है।    
  • SHARE
  • FOLLOW
फेस मिस्ट लगाने का सही तरीका क्या है? जानें एक्सपर्ट से


When Should You Use Face Mist: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए देखभाल करना जरूरी है। अगर आप स्किन की रोज देखभाल नहीं करेंगे, तो इससे आपकी स्किन पर डलनेस और डार्क स्पॉट्स होने लगेंगे। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए फेस मिस्ट इस्तेमाल करना जरूरी है। इससे स्किन का मॉइस्चर और हाइड्रेशन मेंटेन रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं फेस मिस्ट इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है? फेस मिस्ट के फायदे और इस्तेमाल करने का सही तरीका बताते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ जुश्या भाटिया सरिन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। आइये इस लेख में जानें फेस मिस्ट इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है। 

mist

फेस मिस्ट लगाने के दौरान इन बातों का रखें ध्यान- Things Should Keep In Mind While Using Face Mist

हल्की गीली त्वचा पर लगाएं- Use on Damp Skin

फेस मिस्ट को हमेशा फेस वॉश करने के बाद इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आप इसे हल्के गीले चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन को हाइड्रेशन मिलेगी। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके बाद सनस्क्रीन लगाकर स्किन को प्रोटेक्ट करें। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा। क्योंकि इसके बाद आपको मॉइस्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं होगी। 

मेकअप के बाद इस्तेमाल करें- Use After Makeup

फेस मिस्ट को आप मेकअप के उपर स्प्रे कर सकते हैं। इससे चेहरे पर चमक बनी रहती है। इसे आप दिन के समय इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर मॉइस्चर बरकरार रहता है।

इसे भी पढ़ें- पूरे द‍िन चेहरे को हाइड्रेट रखेगा गुलाब जल और खीरे से बना फेस म‍िस्‍ट, जानें बनाने का तरीका 

दिन में बीच-बीच में इस्तेमाल करें- Use In Breaks

स्किन की हाइड्रेशन बरकरार रखने के लिए इसे बार-बार इस्तेमाल करते रहें। अगर आप ज्यादा ट्रेवलिंग करते हो या दिनभर स्क्रीन पर टाइम देते हो, तो फेस मिस्ट इस्तेमाल करने से आपको काफी फायदा मिलेगा। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और चेहरे पर हेल्दी ग्लो बना रहेगा। 

फेस मिस्ट लगाने के फायदे- Benefits of Face Mist

फेस मिस्ट लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मदद करता है। इससे मॉइस्चर स्किन में लॉक हो जाता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और स्मूद बनती है। 

स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स- Tips To Keep Skin Healthy and Glowing

क्लींजिंग करें- Cleansing

चेहरे की गहराई से सफाई के लिए क्लींजिंग जरूर करें। सुबह के बाद रात में सोने से पहले भी क्लींजिंग जरूर करें। इसके अलावा, अगर आप कहीं बाहर जाते हैं, तो घर आकर भी क्लींजिंग करें। इससे चेहरे की गंदगी निकल जाएगी और स्किन हेल्दी रहेगी।  

मॉइस्चराइज करें- Moisturize Your Skin

फेस क्लींजिंग के बाद फेस मिस्ट स्प्रे करें और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। अगर आपकी ऑयली स्किन है, तो मॉइस्चराइजर अवॉइड करें। इसकी जगह आप कोई जेल मॉइस्चराइजर भी लगा सकते हैं। इससे आपकी स्किन को पूरा हाइड्रेशन मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर ऐसे लगाएं गुलाब जल का फेस मिस्ट, बढ़ेगा निखार और मिलेगी दमकती स्किन 

सनस्क्रीन इस्तेमाल करें- Use Sunscreen

सनस्क्रीन आपके स्किन केयर रूटीन का सबसे जरूरी हिस्सा होनी चाहिए। क्योंकि अगर आप सनस्क्रीन अवॉइड करते हैं, तो इससे आपको स्किन एलर्जी और इंफेक्शन का खतरा हो सकता है। इसलिए डेली सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करें। अगर आप घर पर भी हैं, तो सनस्क्रीन बिल्कुल अवॉइड न करें। ऐसे में आप कम एसपीएफ वाली सनस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस तरह से आप चेहरे के लिए फेस मिस्ट इस्तेमाल कर सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें। 

Read Next

गर्मियों में त्वचा की देखभाल करने के लिए इन 4 टिप्स को करें फॉलो, हेल्दी रहेगी स्किन

Disclaimer