Mint Face Mist For Summer : गर्मियों का मौसम हम सभी की त्वचा के लिए कई सारे चैलेंज लेकर आता है। गर्मी में धूप, पसीना, धूल, मिट्टी और हीटवेव के कारण त्वचा रूखी, चिपचिपी और थकी हुई नजर आती है। गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाने में पुदीने का फेस मिस्ट (Chehre ke Liye Pudina ke Fayde) काफी फायदेमंद होता है।
पुदीने का फेसमिस्ट न केवल स्किन को रिफ्रेश करता है, बल्कि उसे हाइड्रेट और हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करता है। इस लेख में दिल्ली की ब्यूटीशियन और स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह मेकओवर से जानेंगे पुदीना का फेस मिस्ट घर पर बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः OMH Self Tried: गर्मी की घमौरियों के लिए मैंने घर पर बनाकर लगाया नीम का ये लोशन, आप भी करें ट्राई
पुदीने की पत्तियों से फेस मिस्ट कैसे बनाएं- How to make face mist from mint leaves
मनीषा सिंह मेकओवर का कहना है कि पुदीने की पत्तियों से फेस मिस्ट को आसानी से घर पर ही तैयार किया जा सकता है। लोग अपनी स्किन टाइप के हिसाब से पुदीने की पत्तियों से बनने वाले फेस मिस्ट के इंग्रीडिएंट में बदलाव कर सकते हैं।
सामग्री की लिस्ट
- पुदीने की पत्तियां- 1 बड़ा कप
- पानी- 2 कप
- एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
- स्प्रे बोतल
बनाने का तरीका
- सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को अच्छे से धोकर साफ कर लें।
- एक बाउल में गर्म पानी लें और उसमें स्प्रे बोतल जालें, ताकि कीटाणु खत्म हो जाए।
- एक पैन में 2 कप पानी को गर्म कर लें। इस पानी में पुदीने की पत्तियों को डालें।
- इस मिश्रण को धीमी आंच पर 7-10 मिनट तक उबालें, जब तक पानी का रंग हल्का हरा न हो जाए।
- इसके बाद मिश्रण को ठंडा कर लें। एक बाउल में ठंडे मिश्रण को छानकर निकाल लें।
- पुदीने के मिश्रण में 1 चम्मच एलोवेरा जेल को अच्छे से मिला लें।
- आपका पुदीने का फेस मिस्ट तैयार हो चुका है। इस स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ेंः गर्मियों में त्वचा पर जरूर लगाएं नीम स्क्रब, एक्ने और रेडनेस से मिलेगा छुटकारा
फेस मिस्ट इस्तेमाल करने का तरीका- How to Use Face Mist
पुदीना फेस मिस्ट को बोतल में भरने के बद चेहरे चेहरे से 6-8 इंच की दूरी से स्प्रे करें।
सुबह उठने के बाद चेहरे को फ्रेश फील कराने के लिए आप इस फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे मेकअप से पहले या मेकअप फिक्सर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
फेस मिस्ट का इस्तेमाल चेहरे से थोड़ी दूर पर ही करना चाहिए। एक बार स्प्रे करने के बाद कॉटन बॉल या किसी अन्य प्रकार के कपड़े से चेहरे को साफ करने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका
पुदीना फेस मिस्ट के फायदे- Benefits of Mint Face Mist
1. स्किन को देता है ताजगी
पुदीने की पत्तियों में मेन्थॉल पाया जाता है। इसके मिस्ट का इस्तेमाल करने से त्वचा को ठंडक और फ्रेशनेस मिलती है। यह गर्मी में मौसम में धूप, लू और ज्यादा तापमान के कारण होने वाली जलन, लालिमा और सूजन को ठीक करता है।
इसे भी पढ़ेंः करंज तेल का इस्तेमाल करने से दूर होती हैं स्किन से जुड़ी ये 5 समस्याएं, जानें इसे लगाने का तरीका
2. मुंहासों को रोकता है
पुदीने के पत्तियों में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। गर्मियों में धूल, पसीने और धूप के कारण त्वचा पर मुंहासे पैदा करने वाले कीटाणुओं के प्रसार को रोकने में यह मददगार होती है। गर्मियों में त्वचा पर पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल करने से मुंहासों की समस्या कम हो सकती है।
3. स्किन रहती है हाइड्रेट
पुदीने के फेस मिस्ट में मौजूद पानी और एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट रखते हैं, जिससे त्वचा चमकदार और मुलायम बनी रहती है।
4. ऑयल प्रोडक्शन को रोकता है
पुदीने के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। त्वचा पर इसको लगाने से एक्स्ट्रा ऑयल के प्रोडक्शन को रोकने में मदद मिलती है। पुदीना स्किन पोर्स को क्लीन करता है। जिससे पसीने के कारण चेहरे पर होने वाले चिपचिपेपन की समस्या नहीं होती है।
5. तनाव को करता है कम
गर्मियों में धूप और धूल के कारण त्वचा पर अतिरिक्त तनाव पड़ता है। पुदीने की ताजगी स्किन को हाइड्रेट करके आराम पहुंचाती है। इससे त्वचा का तनाव कम होता है और स्किन ग्लोइंग व जवां बनती है।
इसे भी पढ़ेंः Bhagyashree Beauty Secret: ये फेसपैक है भाग्यश्री की ग्लोइंग स्किन का राज, देखें VIDEO
पुदीना फेस मिस्ट लगाते वक्त सावधानियां- Precautions while applying mint face mist
- अगर आप पहली बार त्वचा पर पुदीना फेस मिस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसका पैच टेस्ट जरूर करें।
- जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, उन्हें पुदीना फेस मिस्ट का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- एक बार बनाने के बाद पुदीना फेस मिस्ट को फ्रिज में स्टोर करके एक सप्ताह तक की इस्तेमाल किया जा सकता है। लंबे समय तक स्टोर किया गया पुदीना फेस मिस्ट त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।
निष्कर्ष
पुदीना फेस मिस्ट एक घरेलू नुस्खा है। गर्मियों में त्वचा को साफ और फ्रेश बनाए रखने में पुदीने का फेस मिस्ट काफी फायदेमंद होता है। यह त्वचा को ठंडक दिला के मुंहासे , जलन और लालिमा को कम करता है। लेकिन किसी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट लेना जरूरी है। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी होती है, तो उसका इस्तेमाल न करें।
FAQ
चेहरे पर पुदीना कैसे लगाएं?
गर्मियों में चेहरे पर पुदीने का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जा सकता है। आप अपने रेगुलर फेस पैक, स्क्रब में पुदीने की पत्तियों को पीसकर मिला सकते हैं। इसके अलावा पुदीने की पत्तियों से मिस्ट, टोनर बनाकर भी लगाया जा सकता है।पुदीना गर्म होता है या ठंडा?
पुदीने की तासीर ठंडी होती है। यही कारण है कि गर्मी के मौसम में बड़ी मात्रा में पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल कई प्रकार से किया जाता है।पिंपल्स के लिए पुदीना का उपयोग कैसे करें?
सबसे पहले पुदीने के ताजा पत्तों को पानी से धोकर, पीस लें। इस पेस्ट में थोड़ा सा बेसन मिलाकर पिंपल्स पर लगाएं। पुदीने को त्वचा पर 10 मिनट के लिए सूखने दें। बाद में चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर हल्के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।