Doctor Verified

क्या मुल्तानी मिट्टी के साथ चावल के आटे को मिक्स करके त्वचा पर लगाया जा सकता है? जानें इसके फायदे-नुकसान

Multani Mitti Or Chawal Ke Aate Ka Face Pack: मुल्तानी मिट्टी में चावल का आटा मिलाकर लगाना चेहरे के लिए काफी अच्छा होता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इसे कैसे इस्तेमाल करें और इसके क्या-क्या फायदे-नुकसान हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या मुल्तानी मिट्टी के साथ चावल के आटे को मिक्स करके त्वचा पर लगाया जा सकता है? जानें इसके फायदे-नुकसान


मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल त्वचा की रंगत में सुधार करने, पिग्मेंटेशन दूर करने और डलनेस कम करने के लिए किया जाता है। आपने देखा होगा कि कई लोग गर्मी के दिनों में साबुन की जगह मुल्तानी मिट्टी से नहाते हैं। इससे शरीर ठंडा रहता है और कइर्द तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं में कमी आती है। इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि मुल्तानी मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए इसके साथ तरह-तरह की चीजों को मिक्स किया जाता है। जैसे मुल्तानी मिट्टी में दही मिक्स करके चेहरे पर लगाया जाता है। इसी तरह मुल्तानी मिट्टी में चावल के आटे को भी मिक्स करके पेस्ट तैयार किया जाता है। इसे त्वचा पर अप्लाई किया जाता है। सवाल है, क्या यह मिश्रण त्वचा के लिए फायदेमंद होता है? राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से जानते हैं इसके फायदे-नुकसान। (Multani Mitti Aur Chawal Ke Aate Ka Face Pack)

क्या मुल्तानी मिट्टी के साथ चावल के आटे को मिक्स करके त्वचा पर लगाया जा सकता है?

Mixing multani mitti with rice flour know potential benefits 02

मुल्तानी मिट्टी के साथ चावल के आटे को मिक्स करके निश्चित तौर पर त्वचा पर लगाया जा सकता है। खासकर, ऑयली स्किन के लिए यह अच्छा विकल्प है। वहीं, जिन लोगों की त्वचा पर कील-मुंहासों की समस्या काफी ज्यादा होती है, उनके लिए भी यह मिश्रण काफी उपयोगी है। असल में, मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे में ऐसे तत्व होते हैं, जो त्वचा की गहराई से क्लीनिंग करते हैं, ऑयल कंट्रोल करते है। नतीजतन, त्वचा में कील-मुंहासों की समस्या में कमी आने लगती है।

इसे भी पढ़ें: क्या मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राइनेस की समस्या हो सकती है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा का इस्तेमाल कैसे करें- How To Use Multani Mitti With Rice Flour Pack In Hindi

Mixing multani mitti with rice flour 01 (5)

  1. जरूरत अनुसार मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा लें।
  2. जरूरत अनुसार पानी लें। आप चाहें, तो रोज वॉटर या दूध भी ले सकते हैं।
  3. इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार करें।
  4. तैयार पेस्ट को लगाने से पहले चेहरे और गर्दन के हिस्से को साफ करें।
  5. अब तैयार पेस्ट को स्किन पर अप्लाई करें।
  6. मिश्रण को करीब 15 से 20 मिनट के लिए यूं ही लगने रहने दें
  7. जब मिश्रण सूख जाए, तो सादे पानी या गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  8. फेस वॉश के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: किस समस्या में मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? जानें 3 चीजों के बारे में

मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा मिक्स करके लगाने के फायदे- Multani Mitti With Rice Flour Benefits In Hindi

ऑयल कंट्रोल होता हैः मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे को मिक्स करके त्वचा पर लगाने से स्किन की नेचुरल ऑयल को कंट्रोल किया जा सकता है। जिन लोगों की स्किन ज्यादा ऑयली है, उनके लिए यह मिश्रण काफी उपयोगी साबित हो सकता है। असल में, मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे में चीजों को एब्जॉर्ब करने के गुण होते हैं और ये त्वचा को एक्सफोलिएट भी करते हैं।

एक्ने की समस्या दूर होती हैः आपने अक्सर देखा होगा कि जिन लोगों की स्किन में ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस होता है, उन्हें एक्ने जैसी समस्या से जूझना पड़ता है। हालांकि, एक्ने या पिंपल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे हार्मोनल बदलाव आदि। इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे से बना पेस्ट लगाना अच्छा होता है। इनमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टी होती है। वहीं, चावल का आटा त्वचा में घाव और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाता है।

रंगम में सुधारः मुल्तानी मिट्टी और चावल के आटे से बना मिश्रण नियमित रूप से चेहरे पर लगाने से रंगत निखरती है और त्वचा ग्लोइंग होती है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि यह मिश्रण स्किन को एक्सफोलिएट कर डीप क्लीनिंग करता है। इससे त्वचा की डलनेस दूर होती है, जिससे स्किन टोन में भी सुधार देखने को मिलता है।

इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा मिक्स करके लगाने के नुकसान- Multani Mitti With Rice Flour Side Effects In Hindi

मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा चेहरे के लिए उपयोगी है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं, जैसे-

  1. मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा का बार-बार स्किन पर लगाने से स्किन ड्राई हो सकती है।
  2. अगर किसी को मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा से एलर्जी है, तो उन्हें इस मिश्रण को नहीं लगाना चाहिए। इससे त्वचा में रैशेज हो सकते हैं।
  3. मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा के मिश्रण से स्किन एक्सफोलिएट होती है। इसलिए, अगर बार-बार इसका उपयोग किया जाए, तो इसकी वजह से स्किन में इरिटेशन की दिक्कत हो सकती है

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • मुल्तानी मिट्टी में चावल का आटा मिलाकर लगाने से क्या होता है?

    मुल्तानी मिट्टी में चावल का आटा मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है, दाग-धब्बे दूर होते हैं और त्वचा का एक्स्ट्रा ऑयल की समस्या भी दूर होती है।
  • क्या हम मुल्तानी मिट्टी और चावल का आटा मिला सकते हैं?

    हां, चावल के आटे और मुल्तानी मिट्टी को मिलाकर एक फेस पैक तैयार होता है। यह त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी हो सकता है। इससे स्किन डीप क्लीन होती है।
  • चावल के आटे में क्या मिलाकर फेस पर लगाना चाहिए?

    आप चावल के आटे में कई चीजें मिला सकते हैं, जैसे शहद, गुलाबजल आदि।

 

 

 

Read Next

क्या मुल्तानी मिट्टी से स्किन ड्राइनेस की समस्या हो सकती है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Disclaimer