Doctor Verified

किस समस्या में मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? जानें 3 चीजों के बारे में

How to use Multani mitti for your skin type : मुल्तानी मिट्टी में अगर गलत चीज मिलाकर त्वचा पर लगाई जाए, यह परेशानी को कम करने की बजाय बढ़ा सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
किस समस्या में मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए? जानें 3 चीजों के बारे में


How to use Multani mitti for your skin type : मुल्तानी मिट्टी एक प्राकृतिक औषधि है। मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल भारतीय घरों में विभिन्न प्रकार की त्वचा संबंधी परेशानियों से राहत पाने के लिए किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी के पोषक तत्व त्वचा को ठंडक, ऑयल कंट्रोल और स्किन को डीप क्लीन करने में मदद करते हैं। लेकिन हर बार त्वचा की परेशानियों से राहत दिलाने में मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद नहीं होती है।

मुल्तानी मिट्टी में अगर गलत चीज को मिलाकर त्वचा पर लगा लिया जाए, तो यह स्किन प्रॉब्लम को बढ़ा सकती है। इस लेख में डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पथ से हम विस्तार से जानेंगे कि किन त्वचा समस्याओं के लिए मुल्तानी मिट्टी में क्या मिलाना चाहिए।

multani-mitti-inside

1. मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर लगाने के फायदे- Multani mitti with rose water

डॉ. आंचल पंत का कहना है कि जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल (Multani mitti with rose water) मिलाकर लगाना चाहिए। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल के पोषक तत्व त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाकर मुंहासे, एक्ने और दाग-धब्बों को कम करते हैं।गर्मियों में होने वाले सनबर्न को कम करने में भी मुल्तानी मिट्टी सहायक होती है। गुलाब जल की ठंडी तासीर और मुल्तानी मिट्टी की शीतल प्रकृति त्वचा को राहत देती है और सनबर्न के कारण होने वाली जलन को कम करते हैं। यह फेस पैक त्वचा की गहराई से सफाई करता है, डेड स्किन हटाता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे चेहरे की रंगत को निखारता है।

इसे भी पढ़ेंः त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल फेस पैक बनाने का तरीका- How to make rose water face pack in Multani mitti

  • एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 3 चम्मच गुलाब जल को अच्छे से मिलाएं।
  • इस मिश्रण को तब तक मिलाएं, जब तक कि उसमें से लंप बिल्कुल खत्म न हो।
  • इसके बाद चेहरे को टोनर से साफ कर लें और मुल्तान मिट्टी, गुलाब जल का फेस पैक लगाएं।
  • त्वचा पर इसे 15 मिनट लगा रहने दें और बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।

2. मुल्तानी मिट्टी में ग्लिसरीन लगाने के फायदे- Multani mitti with glycerine & rose water

ड्राई स्किन की परेशानी में मुल्तानी मिट्टी और ग्लिसरीन का मिश्रण बहुत फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई से सफाई करती है। वहीं, ग्लिसरीन त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। मुल्तानी मिट्टी स्किन पर बैक्टीरिया के प्रसार को रोकता है। जबकि ग्लिसरीन की एंटी-बैक्टीरियल प्रकृति मुंहासों के बैक्टीरिया को पनपने से रोकती है। ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से रैशेज, जलन और खुजली की परेशानी भी कम होती है। यह त्वचा को हाइड्रेट रख कर झाइयों, झुर्रियों और पिगमेंटेशन को आने से रोकता है।

multani-mitti-insi3

 इसे भी पढ़ेंः पीरियड क्रैम्प्स से राहत पाने के लिए Alia Bhatt की ट्रेनर ने शेयर किए 4 बेस्ट योगासन

मुल्तानी मिट्टी और ग्लिसरीन फेस पैक बनाने का तरीका - How to make Multani Mitti and Glycerin Face Pack

  • 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच ग्लिसरीन को मिलाएं।
  • ये मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो सकता है, इसलिए इसे फेस पैक की शेप देने के लिए पानी मिलाएं।
  • पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।
  • मुल्तानी मिट्टी और ग्लिसरीन का फेस पैक साफ करने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज जरूर करें।

3. मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और शहद मिलाकर लगाने के फायदे - Multani mitti with rose water and honey

एक्ने और दाग-धब्बों की परेशानी से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और शहद मिलाकर लगाना फायदेमंद होता है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा की गहराई में जमा धूल-मिट्टी, तेल और टॉक्सिन्स को बाहर निकालती है। वहीं, शहद के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों को दूर करते हैं और नए पिंपल्स को बनने से रोकते हैं। गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट रखकर एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है। त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और शहद का फेस पैक लगाने से चेहरे की रंगत में सुधार आता है। यह टैनिंग को हटाने और त्वचा की चमक बढ़ाने में मदद करता है। मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और शहद के पोषक तत्व झाइयों और झुर्रियों को भी कम करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः करौंदा बन सकता है किडनी की पथरी का कारण, जानें इसे ज्यादा खाने के अन्य नुकसान

मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल और शहद फेस पैक कैसे बनाएं - How to make Multani Mitti Rose Water and Honey Face Pack

  • एक बाउल में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालें। अब उसमें धीरे-धीरे गुलाब जल मिलाएं और पेस्ट बनाएं।
  • जब मिश्रण चिकना हो जाए, तब 1 चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • इस पेस्ट को ज्यादा गाढ़ा या पतला न होने दें। अब चेहरे को फेस वॉश से साफ करने के बाद इस पैक को लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी, गुलाब जल और शहद का फेस पैक लगाकर रखें।
  • जब फेस पैक सूख जाए, तो इसे नॉर्मल पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगाएं।

इसे भी पढ़ेंः करंज तेल का इस्तेमाल करने से दूर होती हैं स्किन से जुड़ी ये 5 समस्याएं, जानें इसे लगाने का तरीका

निष्कर्ष

मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक औषधि है। लेकिन इसका इस्तेमाल त्वचा के अनुसार अलग-अलग होता है। आप अपने स्किन टाइप के हिसाब से त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी में अन्य चीजों को मिक्स कर सकते हैं और इसके फायदों का लाभ उठा सकते हैं। ध्यान रहे कि हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए किसी भी मिश्रण का प्रयोग करने से पहले पैच टेस्ट करना आवश्यक है। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी, खुजली या कोई अन्य परेशानी होती है, तो इस विषय पर डॉक्टर से बात करें।

FAQ

  • मुल्तानी मिट्टी में क्या-क्या मिलाकर फेस पर लगाना चाहिए?

    मुल्तानी में त्वचा की परेशानी को देखते हुए चीजों को मिलाकर फेस पैक के तौर पर लगाया जा सकता है। आप अपनी परेशानी के अनुसार, मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल, हल्दी, कच्चा दूध और शहद मिलाकर त्वचा पर लगा सकते हैं।
  • मुल्तानी मिट्टी को धोने के बाद क्या लगाना चाहिए?

    मुल्तानी मिट्टी त्वचा पर लगाने से यह स्किन में मौजूद नैचुरल ऑयल को सोख लेती है। इससे स्किन ड्राई हो जाती है। ड्राई स्किन को ठीक करने के लिए मुल्तानी मिट्टी से चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। मॉइश्चराइजर स्किन को नरम और हाइड्रेटेड रखता है।
  • मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से क्या होता है?

    मुल्तानी मिट्टी रोमछिद्रों में बाहरी धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण जमा होने वाली गंदगी को निकालती है। वहीं, कच्चा दूध डेड स्किन हटाने में मदद करता है। त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी में कच्चा दूध मिलाकर लगाने से स्किन की रंगत निखारने और टैनिंग को हटाने में मदद मिलती है।

 

 

 

Read Next

सनबर्न हटाने में कारगर है मुल्तानी मिट्टी, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer