त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

मोथा घास में औषधीय गुण पाए जाते हैं जो स्किन को डीप क्लीन कर एक्ने और झुर्रियों से बचाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा की कई परेशानियों का रामबाण इलाज है मोथा घास, जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका


Motha Benefits for Skin: अपनी स्किन को बेदाग और चमकदार बनाने के लिए महिलाएं कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। कई महिलाएं त्वचा पर एक भी दाग-धब्बा न हो, त्वचा चमकदार बनें इसके लिए लाखों रुपये ब्यूटी पार्लर में खर्च करती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं बाजार में मिलने वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का सहारा लेती हैं। लेकिन आज हम आपको ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बिना पैसे खर्च किए ग्लोइंग और सुंदर स्किन पा सकते हैं। इस चीज का नाम है मोथा घास। ग्रामीण इलाकों में आज भी मोथा घास आसानी से मिल जाती है, लेकिन शहरी इलाकों में मोथा घास को खोजना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है मोथा घास, मोथा घास त्वचा पर लगाने से क्या फायदे मिलते हैं और इसे लगाने का तरीका क्या है।

मोथा घास क्या है?

कृषि वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार सिंह की मानें तो जिन खेतों में साल के 12 महीने फसल लगाई जाती है, वहां मोथा घास अपने आप ही उग जाती है। मोथा घास में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। यह घास खांसी, उल्टी और बुखार को भी कम करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। डॉक्टर का कहना है कि मोथा घास का इस्तेमाल कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में नशे को उतारने के लिए भी किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करेगा बाजरा स्क्रब, जानें इसे बनाने और इस्तेमाल का तरीका

त्वचा पर मोथा घास लगाने के फायदे

  • मोथा घास के औषधीय गुण स्किन पर होने वाले एक्ने और झुर्रियों से छुटकारा दिलाते हैं। इस घास के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन करके एक्ने को खत्म करते हैं।
  • मोथा घास स्किन व्हाइटनिंग में भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। यह घास स्किन पर मौजूद गंदगी को बाहर निकालती है और रोम छिद्रों को बंद करती है, जिससे स्किन साफ दिखती है।
  • नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार मोथा घास में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी स्किन की झुर्रियों और झाइयों को कम करता है।
  • इसका इस्तेमाल करने से स्किन पर मौजूद गंदगी खत्म होती है, जिससे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।

Motha-grasss-for-skin-ins

त्वचा पर कैसे लगाएं मोथा घास

त्वचा पर मोथा घास को कई तरीकों से लगाया जा सकता है। आप चाहें तो मोथा घास का जूस निकालकर इसे स्प्रे बोतल में स्टोर कर सकते हैं और टोनर की तरह लगा सकते हैं। इसके अलावा आप लेप की तरह भी मोथा घास का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं मोथा घास का लेप बनाने का तरीका।

इसे भी पढ़ेंः डाइट में शामिल करें कोलेजन बूस्ट करने वाला ये शॉट ड्रिंक, त्वचा दिखेगी खूबसूरत

  • सबसे पहले मोथा घास को अच्छे से धो लीजिए। इसके बाद मोथा घास को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से पीस लीजिए।
  • आपके सामने एक स्मूथ पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब मोथा के पेस्ट में 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाएं।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर कम से कम 1 घंटा लगा रहने दें। ध्यान रहे कि यह पेस्ट स्किन पर सूखेगा नहीं इसलिए वक्त का ध्यान रखे।
  • 1 घंटे के बाद मोथा के पेस्ट को नॉर्मल पानी से धो लें। स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए आप सप्ताह में 1 बार मोथा घास का पेस्ट लगा सकते हैं।

नोटः मोथा घास हर स्किन टाइप के लोगों के लिए नहीं है। कई बार त्वचा पर मोथा घास लगाने से जलन, खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है। इसलिए त्वचा पर मोथा घास लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। 

Read Next

क्‍या रेगुलर मैनीक्‍योर कराने से नाखून खराब हो जाते हैं? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer