Bajra Face Scrub to Remove Blackheads in Hindi: सर्दियों में बाजरे का इस्तेमाल काफी मात्रा में किया जाता है। सर्दियों में बाजरे की रोटी, लड्डू और कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं, जो स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित होते हैं। बाजरा जितना सेहत के लिए फायदेमंद है उतना ही स्किन के लिए भी है। बाजरे के पोषक तत्व सर्दियों में होने वाले स्किन टैन और शुष्क हवाओं की वजह से होने वाले जिद्दी ब्लैकहेड्स से भी छुटकारा दिलाते हैं। इतना ही नहीं बाजरे के प्राकृतिक गुण आपकी स्किन को चमकदार बनाने में भी मदद करते हैं। आज हम इस लेख में बाजरा का फेस स्क्रब बनाने के बारे में बताने वाले हैं। बाजरे का फेस स्क्रब स्किन से ब्लैकहेड्स को हटाने (Bajra Benefits for Skin) में मदद करेगा।
कैसे बनाएं बाजरे का फेस स्क्रब- Bajra Face Scrub Recipe in Hindi
सामग्री की लिस्ट
- बाजरे का आटा- 2 चम्मच
- टमाटर- 1 पीस
- गुलाब जल- 1 /2 चम्मच
स्क्रब बनाने का तरीका
सबसे पहले टमाटर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पीसकर जूस निकाल लें। टमाटर का जूस निकालने के बाद इसमें बाजरे का आटा डालें।
बाजरे और टमाटर का मिश्रण थोड़ा गाढ़ा हो सकता है इसलिए इसमें गुलाब जल मिलाएं। अब चेहरे और गर्दन के हिस्से को क्लींजर से साफ करें।
इसके बाद चेहरे पर बाजरे का बनाया हुआ स्क्रब लगाएं और छोड़ दें। 2 से 3 मिनट तक बाजरे के पेस्ट को चेहरे पर सूखने दें।
इसे भी पढ़ेंः डाइट में शामिल करें कोलेजन बूस्ट करने वाला ये शॉट ड्रिंक, त्वचा दिखेगी खूबसूरत
जब पेस्ट सूख जाए तो इसे सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्क्रब की तरह क्लीन करें।
ब्लैकहेड्स को क्लीन करने के लिए आप बाजरा स्क्रब का इस्तेमाल सप्ताह में एक बार कर सकते हैं।
बाजरा स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाना ना भूलें।
बाजरा स्क्रब से स्किन को होने वाले फायदे- Benefits of Bajra Scrub on Face in Hindi
- सर्दियों में लोग अपनी स्किन पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और शरीर को गर्माहट देने के लिए धूप में बैठ जाते हैं। ऐसे में स्किन टैनिंग की परेशानी हो सकती है। बाजरे का स्क्रब सर्दियों में होने वाली स्किन टैनिंग से छुटकारा दिला सकता है।
- सर्दियों में डेड स्किन से छुटकारा दिलाने में भी बाजरे का स्क्रब काफी मददगार होता है।
- बाजरे का फेस स्क्रब स्किन पोर्स को अच्छे से क्लीन करता है, जिससे चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है।
- संवेदनशील स्किन वालों के लिए बाजरे का फेस पैक काफी असरदार साबित हो सकता है।
- इस स्क्रब में बाजरे के साथ गुलाब जल का मिश्रण होता है। यह स्किन पर होने वाले एजिंग के लक्षणों को कम करता है। इससे आपकी स्किन फ्रेश और जवां दिख सकती है।
- बाजरे का स्क्रब लगाने से स्किन पर होने वाली झुर्रियां और झाइयों से भी छुटकारा दिलाने में मददगार साबित हो सकता है।
नोटः बाजरे का स्क्रब सर्दियों में स्किन के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको खुजली, जलन या किसी तरह की समस्या होती है तो इसका इस्तेमाल न करें। Image Credit: Freepik.com