चेहरे की रंगत बढ़ाएगा बादाम और अलसी का फेस क्लींजर, घर पर 2 मिनट में ऐसे करें तैयार

आप बादाम और अलसी के बीजों से घर पर ही नेचुरल क्लींजर बना सकते हैं और स्किन को डीप क्लीन कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की रंगत बढ़ाएगा बादाम और अलसी का फेस क्लींजर, घर पर 2 मिनट में ऐसे करें तैयार


त्वचा की देखभाल का सबसे पहला स्टेप होता है उसे सही तरीके से क्लीन करना। त्वचा को क्लीन करने के लिए बाजार में कई तरह के फेस वॉश और क्लींजर मौजूद हैं। रंग और खुशबू के आधार पर लोग बाजार में मिलने वाले क्लींजर और फेस वॉश का इस्तेमाल भी कर लेते हैं। हालांकि बाजार से क्लींजर खरीदते वक्त लोग ये भूल जाते हैं कि इनको बनाने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। केमिकल्स यूज होने की वजह से बाजार में मिलने वाले क्लींजर स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि बाजार में मिलने वाले क्लींजर का इस्तेमाल न करें तो करें क्या? इस कंफ्यूजन का जवाब है घर पर क्लींजर बनाएं। आप बादाम और अलसी के बीजों से घर पर ही नेचुरल क्लींजर बना सकते हैं और स्किन को डीप क्लीन कर सकते हैं। आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाया जाता है बाजार और अलसी के बीजों का क्लींजर।

बादाम और अलसी का फेस क्लींजर कैसे बनाएं

सामग्री

  • पिसे हुए बादाम- 2 बड़े चम्मच
  • पिसी हुई अलसी- 1 बड़ा चम्मच
  • गर्म पानी - 2-3 बड़े चम्मच

बनाने का तरीका सबसे पहले- How to Make Almond and Flaxseed Face Cleanser

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में पिसे हुए बादाम और अलसी के बीज मिलाएं। 
  • इस मिश्रण में धीरे-धीरे गर्म पानी डालें और उसे चलाएं।
  • आपको मिश्रण को तब तक मिलाना है, जब तक की स्मूथ पेस्ट न बन जाए। 
  • पेस्ट को तैयार करने के बाद इसे 5 से 7 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें।
  • आपका बादाम और अलसी का फेस क्लींजर इस्तेमाल के लिए तैयार हो गया है।
almond-and-flaxseed-face-cleanser-benefits-ins2

बादाम और अलसी का फेस क्लींजर इस्तेमाल कैसे करें- How to Use Almond and Flaxseed Face Cleanser

स्किन को साफ करेंः क्लींजर या किसी भी अन्य घरेलू नुस्खे का प्रयोग करने से पहले त्वचा को साफ करना जरूरी है। इससे मेकअप, गंदगी और पोर्स को साफ करने में मदद मिलती है।

क्लींजर लगाएं : स्किन को साफ करने के बाद स्पैटुला या उंगलियों की मदद से चेहरे और गर्दन पर बादाम और अलसी का क्लींजर लगाएं। क्लींजर लगाने के 1 मिनट के बाद चेहरे पर मसाज करें। मसाज करते समय चेहरे पर उंगलियों को सीधे और उल्टे तरीके से घुमाएं।

इसे भी पढ़ेंः Heart Cancer: हार्ट कैंसर क्या होता है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

गर्म पानी से धोएं : त्वचा पर क्लींजर से मसाज करने के बाद इसे स्किन पर 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर साफ करें।

चेहरे को क्लींजर से साफ करने के बाद टोनर और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें। स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के लिए आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस क्लींजर को लगा सकते हैं।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

सेंसिटिव स्किन की देखभाल करने के लिए लगाएं ये 3 उबटन, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer