Heart Cancer in Hindi: आपने आजतक पेट का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, किडनी का कैंसर, ब्लड कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के बारे में जरूर सुना होगा। अक्सर जब बात कैंसर जैसी घातक बीमारी की आती है तो ज्यादातर लोग सिर्फ कॉमन कैंसर के बारे में ही बात करते हैं। लेकिन इन दिनों जब हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा ज्यादा देखने को मिल रहा है, तब हार्ट कैंसर के बारे में जानना जरूरी है। हार्ट कैंसर क्या है और इसके लक्षण क्या हो सकते हैं इस बारे में जानकारी दे रहे हैं साओल हार्ट सेंटर के डायरेक्टर डॉ. बिमल चज्जर।
क्या है हार्ट कैंसर?- What is Heart Cancer in Hindi
डॉ. बिमल चज्जर की मानें तो जब शरीर के किसी हिस्से में कोशिकाएं अनियंत्रित तरीके से बढ़ने लगती है तो इसे कैंसर कहा जाता है। दुनियाभर में हार्ट कैंसर के मामले बहुत कम देखने को मिलते हैं। 10 लाख लोगों में से महज 1 या 2 मरीज ही हार्ट कैंसर के पीड़ित हो पाए जाते हैं। डॉक्टर ने कहा, हार्ट के सभी अंगों में कोशिकाएं तेजी से नहीं बढ़ती हैं, इसलिए हार्ट कैंसर के मामले बहुत कम पाए जाते हैं।
हार्ट के सभी ऑर्गन की तरह उसमें सेल्स तेज गति से नहीं बढ़ते हैं। जिस कारण हार्ट में कैंसर कम होता है। हार्ट की सेल्स शरीर के दूसरे ऑर्गन की सेल्स की तरह बंटती भी नहीं है, जिससे वहां कैंसर कम होने की आशंका कम होती है। हार्ट में ट्यूमर होने पर भी वह कैंसर नहीं बनता है, "क्योंकि पूरी दुनिया में हार्ट कैंसर के केस न के बराबर आते हैं। हार्ट में आधे से भी ज्यादा ट्यूमर मिक्सोमा होता है। अमूमन यह ट्यूमर हार्ट के लेफ्ट साइड पर देखने को मिलता है।"
इसे भी पढ़ेंः वजन घटाने के लिए खाएं बेर, सेहत को भी मिलेंगे ये 5 फायदे
हार्ट कैंसर के लक्षण क्या हैं?- What are the Symptoms of Heart Cancer?
हार्ट कैंसर के लक्षण किसी भी हार्ट प्रॉब्लम की तरह की हो सकते हैं।
- सीने में दर्द
- हार्ट बीट का असामान्य होना
- सांस लेने में परेशानी
- ज्यादा थकान महसूस होना
- चलते वक्त सांस फूलना हार्ट कैंसर के लक्षण हैं।
डॉ. चज्जर का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को ऊपर दिए गए लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
हार्ट कैंसर का इलाज क्या है?
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि किसी भी अन्य कैंसर की तरह हार्ट कैंसर का इलाज भी कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी और सर्जरी के जरिए ही किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः बदलते मौसम में रहना हेल्दी और फिट, तो फॉलो करें ये 5 आदतें
हार्ट कैंसर के बचाव कैसे करें?
डॉ. चज्जर की मानें तो हार्ट या किसी भी अन्य कैंसर से बचाव के लिए सबसे ज्यादा खानपान पर ध्यान देना जरूरी है। अपनी डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें। डाइट में विटामिन और मिनरल्स का संतुलन बनाए, ताकि शरीर को पर्याप्त पोषण मिल सके। खानपान के साथ-साथ हार्ट को हेल्दी रखने के लिए रोजाना 10 से 20 मिनट एक्सरसाइज जरूर करें। कैंसर से बचाव के लिए जरूरी है कि हर 6 महीने में स्क्रीनिंग करवाते रहें। अगर किसी हिस्से में कोई गांठ समझ आ रही है तो इसके बारे में डॉक्टर से बातचीत करें।
Image Credit: Freepik.com