
Is Cancer More Common In Cities: हार्ट डिजीज के बाद कैंसर दुनिया भर में बीमारी से होने वाली मौत का दूसरा बड़ा कारण है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि आज भी लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता नहीं है। इसके कारण समस्या बढ़ने लगती है और आखिरी स्टेज पर ही लोगों को इसका पता चल पाता है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो लाइफस्टाइल के कारण होने वाले कैंसर को होने से रोका जा सकता है। अगर लाइफस्टाइल और डाइट को हेल्दी रखा जाए, तो काफी हद तक कैंसर से बचा जा सकता है। डॉ. (प्रोफेसर) एसवीएस देव, प्रमुख और वरिष्ठ सलाहकार, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, अपोलो कैंसर सेंटर, पूर्व अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ सर्जिकल ऑन्कोलॉजी (आईएएसओ) के मुताबिक शहरों में गांव के मुकाबले कैंसर के मामले ज्यादा देखे जाते हैं। लेकिन क्या आप इसका कारण जानते हैं? आइए इस लेख में डॉक्टर से जानें इसका कारण।
शहरों में गांव के मुकाबले कैंसर के मामले ज्यादा क्यों होते हैं? Why Cancer Cases Are More In Cities Than Villages
डॉ. एसवीएस देव के मुताबिक गांव से कैंसर के मामलों का सही आंकड़ा सामने नहीं आ पाता है। आज भी कई गांव में लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता नहीं होती है। इस कारण गांव-कस्बे में कैंसर के मामले लोग रजिस्टर नहीं करवाते हैं और ये मामले सामने नहीं आ पाते हैं। वहीं, शहरों तक सुविधाएं अधिक होने के कारण कैंसर की जांच आसान हो जाती है। लोगों को कैंसर के बारे में जानकारी अधिक होती है, जिस वजह से इलाज समय पर करवाना भी आसान होता है। दूसरा कारण है कि गांव और शहरों में लोगों की डाइट और लाइफस्टाइल में भी काफी अंतर होता है। शहर में लोगों को कैंसर ज्यादा जल्दी होता है और गांव के लोगों में कैंसर का खतरा कुछ हद तक कम होता है।
इसे भी पढ़ें- World Cancer Day 2025: कैंसर के इलाज में कैसे काम करती है स्टेम सेल थेरेपी, डॉक्टर से जानें
शहरों में कैंसर के मामले बढ़ाने वाले कौन-से फैक्टर्स हैं?
जंक और प्रोसेस्ड फूड का बढ़ता क्रेज
गांव के मुकाबले शहर के लोगों में जंक और प्रोसेस्ड फूड का क्रेज ज्यादा बढ़ रहा है। शहरों में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी उम्र के लोगों को जंक खाने की आदत होती हैं। जंक और प्रोसेस्ड फूड में मौजूद प्रिजर्वेटिव्स बॉडी में टॉक्सिन्स बढ़ाते हैं जिससे कैंसर का खतरा हो सकता है। वहीं, गांव में आज भी लोगों में जंक और प्रोसेस्ड फूड की आदत कम देखी जाती है। अनहेल्दी डाइट से जुड़ी ये आदत कैंसर का खतरा बढ़ा सकती है।
अनहेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतें
गांव के मुकाबले शहरों में लोग अनहेल्दी लाइफस्टाइल के आदि हो चुके हैं। रात में देरी से सोना, स्ट्रेस ज्यादा लेना और फिजिकल एक्टिविटी से दूर रहना ऐसी आदतें हैं, जो कैंसर का कारण बन सकती हैं। वहीं गांव में आज भी लोग इन आदतों से दूर हैं, जो कैंसर के खतरे को कम करती हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या लगातार पेट खराब रहना भी कैंसर का जोखिम बढ़ाता है? डॉक्टर से जानें
ऐल्कोहॉल और स्मोकिंग की बढ़ती लत
शहरों में लोगों में ऐल्कोहॉल और स्मोकिंग करने की आदत भी ज्यादा देखी जाती है। यहां युवाओं को कम उम्र से ही इन आदतों में देखा जा सकता है। वहीं, गांव में शहरों के मुकाबले लोग इन चीजों के आदि कम होते हैं। वहीं, शहरों में गांव के मुकाबले प्रदूषण भी ज्यादा होता है जो पुरूषों में फेफड़ों के कैंसर के मामले ज्यादा देखने को मिलते हैं।
लेख में हमने डॉक्टर्स से समझा कैसे डाइट और लाइफस्टाइल से जुड़े फैक्टर्स शहरों में कैंसर के मामले ज्यादा बढ़ा रहे हैं। अगर इन्हें कंट्रोल किया जाए, तो कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
Read Next
World Cancer Day 2025: कैंसर के इलाज में कैसे काम करती है स्टेम सेल थेरेपी, डॉक्टर से जानें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version