World Cancer Day 2025 Theme History and Importance : अनियमित खानपान, प्रोसेस्ड और जंक फूड का सेवन, प्रदूषण और लाइफस्टाइल के कारण पिछले 1 दशक में कैंसर के मामलों में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में वृद्धि देखी गई है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट बताती है कि साल 2023 में भारत में कैंसर के 14,96,972 मामले दर्ज (Cancer Cases in India) किए गए थे। अनुमान है कि 2040 तक भारत में कैंसर के मामले दोगुना होंगे।
भारत समेत दुनिया के विभिन्न देशों में बढ़ रहे हैं कैंसर के मामलों के प्रति लोगों को चेतावनी और कैंसर को कैसे बढ़ने से रोका जा सकता है इस विषय में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day 2025) मनाया जाता है। वर्ल्ड कैंसर डे को मनाने की शुरुआत अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) द्वारा की गई थी। वर्ल्ड कैंसर डे खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन का इतिहास और महत्व के बारे में।
इसे भी पढ़ेंः क्या कॉपर-टी से कैंसर का खतरा बढ़ता है? डॉ. सारिका गुप्ता से जानें
वर्ल्ड कैंसर डे का इतिहास- History of World Cancer Day 2025
वर्ल्ड कैंसर डे को मनाने की शुरुआत साल 2000 में पेरिस में हुई थी। 4 फरवरी 2000 को पेरिस में 'वर्ल्ड समिट अगेंस्ट कैंसर' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन को करने वाले अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) का कहना था कि साल में एक दिन ऐसा होना चाहिए, जब दुनिया के हर कोने में कैंसर की रोकथाम, कैंसर के लक्षणों की पहचान और इलाज के प्रति जागरूकता लाने एक दिन होना चाहिए। UICC की शुरुआत के बाद हर साल 4 फरवरी वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। इस दिन स्कूल, गैर सरकारी संगठन, अस्पतालों में कैंप लगाए जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके।
इसे भी पढ़ेंः Breast Cancer: क्या तनाव के कारण ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है? जानें डॉक्टर से
वर्ल्ड कैंसर डे का महत्व- Importance of World Cancer Day 2025
वर्ल्ड कैंसर डे का महत्व आम लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जागरूक करना, कैंसर किन कारणों से फैलता है और कैसे फैलता है, कैंसर के मिथकों को दूर करना और दुनिया भर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर से जुड़े कैम्पेन के बारे में बताना है। वर्ल्ड कैंसर डे के दिन कैंसर का समय पर पता चलने से इसका 100 प्रतिशत इलाज किया जा सकता है, इस बारे में जागरूकता लाना है।
इसे भी पढ़ेंः क्या वाकई ब्रा में फोन रखने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? जानें इस पर क्या कहते हैं डॉक्टर
वर्ल्ड कैंसर डे की थीम- World Cancer 2025 Theme
अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (UICC) द्वारा हर साल एक खास थीम पर वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। यह खास थीम लोगों को जागरूक करने और कैंसर के खिलाफ वैश्विक कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए बनाई जाती है। 2022-2024 की थीम क्लोज द केयर गैप (Close the Care Gap) रखा गया था। वहीं, साल 2025 में वर्ल्ड कैंसर डे की थीम "यूनाइटेड बाय यूनीक" रखी गई है। इस थीम को रखने का उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि कैंसर सिर्फ इलाज से बल्कि लोगों के साथ जीतने वाली एक लड़ाई है, जिसे हमें जड़ से खत्म करना है।
इसे भी पढ़ेंः बाहर का खाना खाने से बढ़ता है कैंसर का जोखिम, डॉक्टर से जानें यह क्यों बनता है कैंसर का कारण
दुनिया में जिस तरह से कैंसर के मरीजों की संख्या में तेजी आ रही है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अब वक्त आ चुका है एकजुट होकर इस बीमारी से एकजुट होकर लड़ने का और सही जीवनशैली अपनाने का।
निष्कर्ष
वर्ल्ड कैंसर डे एक खास दिन है। यह लोगों को कैंसर के बारे में शिक्षित करने और इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर एकजुट होने का संदेश देता है। इस दिन हम सबको मिलकर कैंसर के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने और इसे रोकने के लिए एक कदम उठाना चाहिए।