Does Regular Manicure Affect Nail Health: मैनीक्योर आपके हाथों के लिए एक कॉस्मेटिक और चिकित्सीय सौंदर्य उपचार है। मैनीक्योर के दौरान नाखूनों की सफाई की जाती है, जिसमें नाखूनों के चारों ओर की डेड स्किन को साफ किया जाता है ताकि किसी भी संक्रमण से त्वचा और नाखून को बचाया जा सके। इसके बाद नाखूनों को एक सही आकार में काटा जाता है। अंत में नाखूनों की पॉलिशिंग भी की जाती है। कुछ लोग महीने में एक बार मैनीक्योर करवाते हैं, तो कुछ केवल खास मौकों पर मैनीक्योर करवाते हैं। वहीं कुछ लोगों को हर हफ्ते या महीने में कई बार मैनीक्योर करवाने की आदत होती है। लेकिन कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा मैनीक्योर करवाने से नाखूनों की सेहत खराब हो जाती है। इस बात की पूरी सच्चाई जानने के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
क्या रेगुलर मैनीक्योर करवाने से नाखून खराब होते हैं?- Does Regular Manicure Affect Nails
नाखूनों को नियमित रूप से मैनीक्योर करने से नाखूनों को नुकसान पहुंचता है। बार-बार नाखून कटवाने से नाखून कमजोर हो सकते हैं और फिर उनमें टूटने का खतरा बढ़ जाता है। मैनीक्योर के दौरान गंदे नेल कटर या अन्य उपकरणों का बार-बार इस्तेमाल करने से नाखून में इन्फेक्शन हो सकता है। मैनीक्योर में लोग नाखून पर बेस कोट के रूप में पॉलिश भी करवाते हैं। ज्यादा पॉलिशिंग करवाने से नाखून की परत खराब हो जाती है और नाखून कमजोर होकर टूटने लगते हैं। मैनीक्योर के दौरान ज्यादा प्रेशर लगाया जाता है इसलिए यह नाखूनों के लिए हानिकारक हो सकता है। इस तरह मैनीक्योर की मदद से नाखूनों को स्वस्थ और सुंदर बनाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- Nail Care Tips: नाखूनों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए फायदेमंद है देसी घी, जानें इस्तेमाल का तरीका
मैनीक्योर कब करवाना चाहिए?- When to Do Manicure
- जब आपको लगे कि नाखूनों के आसपास डेड स्किन बढ़ने लगी है और नाखून टेढ़े हो रहे हैं, तो मैनीक्योर करवा सकते हैं।
- आप 15 दिन में एक बार मैनीक्योर करवा सकते हैं। लेकिन हर हफ्ते मैनीक्योर करवाने से नेल्स डैमेज हो सकते हैं।
- अगर आप बीमार हैं या शरीर में इन्फेक्शन है, तो हाथों को साफ रखें लेकिन इस दौरान मैनीक्योर करवाने से बचना चाहिए।
मैनीक्योर के दौरान इन गलतियों से बचें- Mistakes To Avoid During Manicure
- मैनीक्योर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री को चेक किए बगैर न लगाएं। सामग्री की एक्सपायरी डेट, इंग्रीडिएंट्स आदि की जानकारी लें।
- मैनीक्योर को गंदगी भरे वातावरण में न करवाएं इससे इन्फेक्शन का खतरा होता है। मैनीक्योर के दौरान साफ-सफाई का ख्याल रखें।
- मैनीक्योर के दौरान नाखूनों को ज्यादा कटवाने से बचें। नाखूनों को सही तरीके से धोएं, काटें और उसकी देखभाल करें।
- मैनीक्योर करवाने के बाद हर बार नेल पॉलिश न लगवाएं। नाखूनों को साफ करना जरूरी है, उन्हें ज्यादा सजाने से नाखून कमजोर होने लगते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।