Doctor Verified

टेरी नेल्‍स के कारण नाखूनों पर नजर आती है सफेद पट्टी, जानें क्‍या है यह कंडीशन

Terry Nails: नाखून के सफेद हो जाने की कंडीशन को टेरी नेल्‍स कहा जाता है। यह कंडीशन क‍िसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या का लक्षण भी हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
टेरी नेल्‍स के कारण नाखूनों पर नजर आती है सफेद पट्टी, जानें क्‍या है यह कंडीशन


What is Terry Nails: टेरी नेल्स (Terry's Nails) एक मेडिकल स्थिति है जिसमें नाखूनों का रंग और बनावट बदल जाती है। इस स्थिति में नाखून का ज्‍यादातर हिस्सा सफेद रंग का हो जाता है। साथ ही नाखून के सिरे के पास एक गुलाबी या भूरा बैंड बना रहता है। यह अक्सर कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का संकेत हो सकता है। टेरी नेल्‍स का नाम र‍िचर्ड टेरी के नाम के डॉक्‍टर पर पड़ा है ज‍िन्‍होंने पहली बार इस बात का पता लगाया था क‍ि टेरी नेल्‍स की समस्‍या, क‍िसी बीमारी का संकेत भी हो सकता है। कुछ मेड‍िकल एक्‍सपर्ट्स की मानें, तो टेरी नेल्‍स की समस्‍या, ब्‍लड वैसल्‍स में बदलाव के कारण होती है। टेरी नेल्‍स के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में आगे बात करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।  

terry nails in hindi

टेरी नेल्स के लक्षण- Terry Nails Symptoms 

टेरी नेल्‍स के कारण ये लक्षण नजर आते हैं-

  • नाखून का ज्‍यादातर हिस्सा सफेद हो जाता है।
  • नाखून के सिरे के पास एक गुलाबी या भूरा बैंड होता है।
  • नाखून ज्‍यादा ट्रांसपेरेंट नजर आते हैं।
  • नाखून मुलायम और पतले हो सकते हैं और आसानी से टूट सकते हैं। 
  • नाखून की सतह चिकनी हो सकती है और इसमें कोई रेखाएं या धारियां नहीं होती हैं।

टेरी नेल्स के कारण- Terry Nails Causes

टेरी नेल्‍स होने पर ये कारण नजर आते हैं- 

  • खून की कमी के कारण टेरी नेल्‍स की समस्‍या हो सकती है। 
  • क्रोन‍िक क‍िडनी ड‍िजीज के कारण भी टेरी नेल्‍स की समस्‍या हो सकती है। 
  • हार्ट की बीमारी या डायब‍िटीज के कारण टेरी नेल्‍स हो सकते हैं। 
  • हेपेटाइट‍िस या स‍िरोस‍िस के कारण टेरी नेल्‍स की समस्‍या हो सकती है। 

टेरी नेल्‍स का इलाज- Terry Nails Treatment 

टेरी नेल्स का इलाज, नाखूनों की जांच और मरीज की बीमारी के आधार पर क‍िया जाता है। अगर डॉक्‍टर को टेरी नेल्‍स के लक्षण नजर आते हैं, तो अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की जांच करने के लिए ब्‍लड टेस्‍ट क‍िया जा सकता है। टेरी नेल्‍स का इलाज दवाओं की मदद से क‍िया जा सकता है। ल‍िवर की समस्‍या के कारण, अगर नाखून सफेद नजर आ रहे हैं, तो डॉक्‍टर ल‍िवर की बीमारी की जांच करते हैं। टेरी न‍ेल्‍स के इलाज के साथ-साथ इससे बचने के भी कुछ आसान उपाय हैं। जैसे- नाखूनों को समय-समय पर ट्र‍िम करवाते रहें, क्‍यूट‍िकल्‍स और नाखूनों पर क्रीम या लोशन अप्‍लाई करें। नाखूनों को रोज साफ करें और नाखूनों को तोड़ने और दांत से काटने से बचें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

image credit: my.clevelandclinic, glamourmagazine.co.uk

Read Next

चेहरे पर इस्तेमाल करें नीम, पुदीना और हल्दी का आइस क्यूब, चेहरे से जुड़ी समस्याएं होंगी दूर

Disclaimer