Herbal Ice Cube Remedy: गर्मी के मौसम में पसीना और प्रदूषण के कारण चेहरे से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती है। एक्ने, पिंपल्स और फुंसियों के कारण न सिर्फ चेहरे की सुंदरता कम होती है, बल्कि ये काफी दर्दभरे भी हो सकते हैं। महिलाएं और पुरुष दोनों ही गर्मियों में स्किन से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं। कई लोग गर्मी के मौसम में एक्ने की समस्या को कम करने के लिए आइस क्यूब के बाउल में अपना चेहरा डिप करते हैं या फिर चेहरे पर बर्फ से मसाज करते हैं। गर्मियों में चेहरे पर बर्फ से मसाज (Ice Cube Massage) करने के फायदों के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं, लेकिन अगर इससे अपने चेहरे के लिए ज्यादा प्रभावी बनाना चाहते हैं तो आप सिंपल आइस क्यूब के स्थान पर हर्बल आइस क्यूब से अपने चेहरे को मसाज कर सकते हैं। आइए जानते हैं हर्बल आइस क्यूब कैसे बनाए और इसे चेहरे पर लगाने के फायदों के बारे में।
नीम, पुदीना और हल्दी का आइस क्यूब कैसे बनाएं? - How To Make Neem, Mint And Turmeric Ice Cubes in Hindi?
सामग्री-
- नीम के पत्ते- 4
- पुदीने के पत्ते- 4
- हल्दी- 1/4 छोटा चम्मच
- पानी- 1 कप
कैसे बनाए क्यूब-
- मुट्ठी भर नीम की पत्तियां और पुदीने के पत्ते लेकर उन्हें अच्छी तरह धो लें।
- नीम के पत्ते, पुदीने के पत्ते और हल्दी को ब्लेंडर जार में डालकर दरदरा ब्लेंड कर लें।
- मिश्रित मिश्रण में एक कप पानी डालें।
- पानी में मिश्रण को अच्छी तरह मिलाएं और फिर आइस क्यूब ट्रे में पानी के मिश्रण को डाल दें।
- ट्रे को फ्रीजर में रखें और आइस क्यूब बनने तक इंतजार करें।
चेहरे पर आइस क्यूब कैसे लगाएं? - How to Use Herbal Ice Cubes on Face in Hindi?
- आइस क्यूब जमने के बाद, बर्फ के टुकड़ों को ताजा रखने के लिए जिपलॉक बैग में रखें।
- अब अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें और तौलिए से थपथपाकर सुखा लें।
- इसके बाद एक बर्फ का टुकड़ा लें और इसे अपने साफ चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें।
- हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोजाना चेहरे पर 1-2 बर्फ के टुकड़ों का उपयोग करें।
- बर्फ के टुकड़ों को प्रभावी और साफ रखने के लिए फ्रीजर में जिपलॉक बैग में रखें।
चेहरे पर हर्बल आइस क्यूब लगाने के फायदे - Benefits of Herbal Ice Cube Apply On Face in Hindi
- नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो चेहरे पर एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं।
- पुदीना की पत्तियां आपकी स्किन को आराम देता है और सूजन को कम करने में मदद करता है।
- हल्दी में करक्यूमिन होता है, जिसमें सूजन-रोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो आपकी स्किन से दाग-धब्बों को हल्का करने को बढ़ावा देता है।
- इस क्यूब का नियमित उपयोग करने से मुंहासे और फुंसियों को हटाने में मदद मिलती है।
- यह क्यूब्स त्वचा की रंगत को एक समान करने का काम करता है।
- उम्र बढ़ने के लक्षणों जैसे झुर्रियों, महीन रेखाओं और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद करता है।
एक्ने और पिंपल्स हार्मोन असंतुलन होने के कारण भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप इस आइस क्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं तो पहले पैच टेस्ट कर लें, ताकि किसी भी एलर्जी से सुरक्षित रहें।
Image Credit- Freepik