Doctor Verified

आइस रोलर का इस्तेमाल करने से त्वचा को मिलते हैं कई फायदे, जानें यूज करने का सही तरीका

आइस रोलर्स चेहरे की त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। आगे जानते हैं कि क्या होता है आइस रोलर और इसके फायदे क्या होते हैं?
  • SHARE
  • FOLLOW
आइस रोलर का इस्तेमाल करने से त्वचा को मिलते हैं कई फायदे, जानें यूज करने का सही तरीका


What Is Ice Roller In Hindi: समय के साथ स्किन केयर प्रोडक्ट में बदलाव आ रहा है। बाजार में मौजूद कंपनियां लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स मार्केट में ला रही है। इनको युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आजकल बाजार में आइस रोलर का ट्रेंड चल रहा है। इससे कई स्किन प्रोब्लम दूर की जा सकती हैं। आइस रोलर्स को अपनी नियमित स्किन केयर रूटिन में शामिल कर आप चेहरे की सूजन और ओपन पोर्स को कम करने में मदद कर सकते है है। ऐसा माना जाता है कि आइस रोलर लिम्फेटिक ड्रेनेज में सुधार करता हैं, एडिमा को कम करता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इससे त्वचा कोशिकाओं को अधिक प्रभावी ढंग से ऑक्सीजन और पोषक (Increase Oxygen Level) तत्व मिलते हैं। आगे श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं आइस रोलर के फायदे और इस्तेमाल का तरीका। 

आइस रोलर इस्तेमाल के फायदे - Benefits Of Ice Roller For Skin Problems in Hindi 

नेचुरल ग्लो बढ़ाएं - Increase Natural Glow  

चेहरे पर आइस रोलर लगाने से आपको तुरंत नेचुरल ग्लो मिलता है। यह प्रोडक्ट आपके चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है। इससे फेस स्किन को ऑक्सीजन और पोषक तत्व मिलते हैं। साथ ही, चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। 

how to use ice roller for skin problems

एजिंग के लक्षण दूर करें - Reduce Aging Signs

आइस रोलर आपकी स्किन को टाइट बनाती है, इससे स्किन का ढीलापन दूर होता है। आइस रोलर स्किन से झुर्रियों को दूर करने और आपको जवां बनाने में सहायक होता है। इसके नियमित इस्तेमाल से फाइन लाइन्स और रिंकल्स दूर होते हैं। साथ ही, एजिंग के लक्षण कम होते हैं। 

चेहरे पर सूजन कम करें - Reduce Swelling 

सुबह उठने के बाद चेहरे पर सूजन दिखाई देती है, तो यह आपकी खूबसूरती को खराब कर सकता है। आइस रोलर आंकों के नीचे की सूजन को कम करने में सहायक होता है। साथ ही, इससे आपकी त्वचा तरोताजा दिखती है। 

रोम छिद्रों को कम करता है - Clear Open Pores 

खुले और बड़े रोम छिद्र आपकी त्वचा को बेजान और डल करते हैं। रोम छिद्र खुलने से उनमें धूल व गंदगी जमा होने की संभावना अधिक होता है। ऐसे में मुंहासे और दाने हो सकते हैं। इससे बचने के लिए आप आइस रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्किन के रोम छिद्र कम होते हैं। यह गंदगी को चेहरे पर इकट्ठा होने से रोकता है। 

लालिमा को शांत करें - Reduce Skin Redness 

आपकी त्वचा पर ठंडा टेम्परेचर एक एंटी-इंफ्लेमेटरी के रूप में कार्य करता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है, जिससे  सूजन और स्किन की लालिमा दूर होती है। अगर आपको धूप की वजह से स्किन से जुड़ी समस्याएं हो गईं हैं, तो ऐसे में आप आइस रोलर का उपयोग कर सकते हैं। 

आइस रोलर क्या है और कैसे इस्तेमाल करें? - What is Ice Roller And How To Use In Hindi 

आइस रोलर एक तरह का ब्यूटी प्रोडक्ट है। इसमें स्किन की समस्याओं को दूर करने के लिए बनाया गया है। इसे इस्तेमाल करने से पहले फ्रिजर में करीब 30 से 40 मिनट तक रखना होता है। इसके बाद आप चेहरे को नॉर्मल पानी से धोने के बाद यूज कर सकते हैं। इसकी कैप को हटाकर आप इसे चेहरे पर अन्य रोलर की तरह रोल कर हुए मसाज कर सकते हैं। इसकी ठंडक चेहरे पर लगने से सूजन कम होती है। साथ ही, चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। साथ ही, ओपन पोर्स बंद होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग डार्क हो जाता है? डॉक्टर से समझें

What Is Ice Roller And Ice Roller Benefits In Hindi: अपने पर्सनल आइस रोलर को किसी अन्य को इस्तेमाल करने न दें। इससे आपकी स्किन में इंफेक्शन हो सकता है। साथ ही, यदि आपको आइस रोलर से स्किन रैशेज या अन्य समस्या हो तो इसका इस्तेमाल तुंरत बंद कर दें। स्किन के डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें।

Read Next

गर्मियों में चेहरे पर लगाएं ये 3 तरह के तेल, दूर होगी स्किन रेडनेस और मुंहासों की समस्या

Disclaimer