Is Derma Roller Safe To Use At Home- परफेक्ट और अट्रैक्टिव दिखने के लिए लोग कई तरह के हेयर और स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं। मार्केट में भी बालों और स्किन को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह की क्रीम, प्रोडक्ट्स और इक्यूपमेंट्स मिलते हैं, जो न सिर्फ आपको खूबसूरत दिखाने में मदद करते हैं, बल्कि स्किन और बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद होते हैं, जिनमें डर्मा रोलर भी शामिल हैं। डर्मा रोलर बालों और स्किन दोनों के लिए उपयोग होते हैं। स्किन पर डर्मा रोलर का इस्तेमाल करके स्किन को जवां और खूबसूरत बनाए रखने में मदद मिल सकती है। वहीं, बालों पर डर्मा रोलर का उपयोग करने से बालों को जड़ों से मजबूत बनाने और स्वस्थ रखा जा सकता है। डर्मा रोलर के फायदों को जानने के बाद कई लोग घर पर ही इनका उपयोग करना शुरु कर चुकें हैं, जिस कारण उन्हें इसका फायदा मिलने के स्थान पर हेयर और स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं। इसलिए कई डॉक्टर्स भी घर पर डर्मा रोलर का उपयोग न करने की सलाह देते हैं। ऐसे में आइए आयना क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. सिमल सोइन से जानते हैं कि घर पर डर्मा रोलर का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?
डर्मा रोलर का इस्तेमाल घर पर क्यों नहीं करना चाहिए? - Why Derma Roller Should Not Used At Home in Hindi?
डॉ. सिमल सोइन के अनुसार घर पर डर्मा रोलर्स का उपयोग करने से बचना चाहिए। उन्होने बताया कि, सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि डर्मोरोलर का इस्तेमाल पूरी तरह से एसेप्सिस (सड़न पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकना) में किया गया है। ऐसे में अगर आप घर पर खुद से डर्मा रोलर का इस्तेमाल करते हैं तो आप यह नहीं जान पाते कि जिस एरिया में आप इसका उपयोग कर रहे हैं, उसके लिए सुई की लंबाई कितनी होनी चाहिए। डर्मा रोलर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एनेस्थेटिक क्रीम लगाने की आवश्यकता हो सकती है, जिसे सही तरह से आपको किसी डॉक्टर या एक्सपर्ट की मदद से ही लगवानी चाहिए, क्योंकि अगर आपको सोरायसिस, विटिलिगो, लाइकेन प्लैनस जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हैं तो आपको कोबनेर फिनोमिना (त्वचा रोगों से पीड़ित लोगों को प्रभावित करती है) की समस्या हो सकती है। आपको नहीं पता होगा कि स्किन पर डर्मा रोलर का उपयोग करने का सही तरीका क्या है, जिसके कारण आपकी स्किन डैमेज हो सकती है। इसलिए डर्मा रोलर का इस्तेमाल हमेशा किसी एक्सपर्ट की देखरेख में ही करें।
डर्मा रोलर के फायदे - Benefits Of Derma Roller in Hindi
- पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करे
- फाइन लाइन्स, एक्ने की समस्याओं से राहत पाएं
- ओपन पोर्स को बंद करने में मदद करे
- ब्लैकहेड्स कम करे
- हेयर ग्रोथ बढ़ाए
- स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करे
- स्कैल्प में तेल सोखने में मदद करे
- हेयर फॉल की समस्या कम करे
View this post on Instagram
डर्मा रोलर के उपयोग से मिलने वाले फायदों को पाने के लिए आप हमेशा इसे किसी एक्सपर्ट से ही करवाएं, ताकि किसी भी स्किन इंफेक्शन या साइड इफेक्ट को होने से रोका जा सकें।
Image Credit- Freepik