हेयर ग्रोथ में मदद करेगा Derma Roller, जानें इस्तेमाल का सही तरीका

How To Use Derma Roller For Hair Growth: बालों को बढ़ाने और स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए इन तरीकों से डर्मा रोलर का इस्तेमाल करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर ग्रोथ में मदद करेगा Derma Roller, जानें इस्तेमाल का सही तरीका


How To Use Derma Roller For Hair Growth: लंबे, घने और चमकदार बाल सभी को पसंद होते हैं लेकिन प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ काफी कम या रोक जाती है। कई बार इस कारण हेयरफॉल भी तेजी से होने लगता है। बहुत से लोग ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ नहीं होती हैं। ऐसे में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए डर्मा रोलर का इस्तेमाल किया जा सकता है। डर्मा रोलर का इस्तेमाल इन दिनों काफी बढ़ गया है। ये स्कैल्प के अंदर जाकर बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है। इसकी मदद से तेल स्कैल्प के अंदर  आसानी से जा सकता है। आइए जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए डर्मा रोलर का इस्तेमाल कैस करें।

डर्मा रोलर क्या है

डर्मा रोलर एक तरह का उपकरण है, जो छोटे रोलर जैसा दिखता है। इसमें छोटी सुइयां लगी रहती है, जो 0.25 मिमी से 1.5 मिमी तक की हो सकती है। ये सुइयां स्कैल्प पर सूक्ष्म छिद्र बनाती हैं, जो स्कैल्प में तेल को आसानी से पहुंचाती हैं। इसके इस्तेमाल से बालों के विकास में मदद मिलती है और बालों को झड़ने से रोकता है। वहीं अगर आपकी स्कैल्प सेंसिटिव हैं, तो डर्मा रोलर लेने से पहले डॉक्टर की राय ले सकते हैं। साथ ही डर्मा रोलर का इस्तेमाल करते समय ऐसे तेल का चुनाव करें, जो हल्के हो।

hair care

हेयर ग्रोथ के लिए डर्मा रोलर का इस्तेमाल कैसे करें

बालों के विकास के लिए डर्मा रोलर का उपयोग करना काफी आसान है। इसका उपयोग करने से पहले इसको अच्छे से साफ कर लें। साथ ही अगर ये जरा सा भी टूटा- फूटा या क्रेक दिखाई दें, तो इसको तुरंत बदल लें। इसका उपयोग करने के लिए स्कैल्प पर तेल लगाएं और डर्मा रोलर को घुमाएं। बालों पर तेल लगाने के लिए कॉटन का भी उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें, डर्मा रोलर का शेल्फ लाइफ दो महीने की होती है। ऐसे में पुराने या टूटे- फूटे रोलर का उपयोग न करें, ये आपकी स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही मुड़ी हुई या टूटी हुई सुइयां होने पर डर्मारोलर बदल दें।

इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल कंट्रोल करने में मदद करेगा बायोटिन रिच पाउडर, एक्सपर्ट से जानें रेसिपी और सेवन का तरीका

डर्मा रोलर इस्तेमाल करने पर कौन से तेल का इस्तेमाल करें

डर्मा रोलर का इस्तेमाल करने पर लैवंडर तेल, रोजमेरी हेयर ऑयल, पुदीने का तेल और नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये तेल हेयर ग्रोथ के लिए मददगार होते हैं।

डर्मा रोलर इस्तेमाल करने के फायदे

  • डर्मा रोलर के इस्तेमाल से बालों का विकास ठीक ढंग से होता है।
  • डर्मा रोलर बालों की मसाज करने में मदद करता है।
  • डर्मा रोलर स्कैल्प को नरिश करके बालों को मजबूत बनाता हैं।
  • डर्मा रोलर के इस्तेमाल से बालों का झड़ना कम होता हैं। 
  • डर्मा रोलर स्कैल्प को हेल्दी रखता है।

All Image Credit- Freepik

 

 

Read Next

त्वचा के लिए असरदार माने जाते हैं ये 4 घरेलू नुस्खे, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer