Retinol for Teenagers: झुर्रियों को दूर करता है रेटिनॉल, जानें टीनएजर्स को इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं

Retinol Benefits in Hindi: क्या टीनएजर्स के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है? आइये डॉक्टर से जानते हैं इसके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
Retinol for Teenagers: झुर्रियों को दूर करता है रेटिनॉल, जानें टीनएजर्स को इसका इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं


Retinol Benefits in Hindi: बहुत से लोग अपने स्किनकेयर रूटीन में रेटिनॉल को शामिल करते हैं। रेटिनॉल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद साबित होता है। रेटिनॉल न केवल त्वचा से झुर्रियों को हटाता है, बल्कि चेहरे को साफ-सुधरा रखने में भी मदद करता है। इससे त्वचा बेहतर दिखाई देने के साथ ही कोमल भी रहती है। लेकिन कई बार लोगों को रेटिनॉल को लेकर कई तरह की आशंका भी रहती है। कुछ लोगों के मन में भ्रम रहता है कि किशोरअवस्था में रेटिनॉल का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं? आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आंचल पंथ से जानते हैं क्या टीनएजर्स के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल करना सुरक्षित होता है। 

क्या टीनएजर्स के लिए रेटिनॉल सुरक्षित होता है? 

डॉक्टर के मुताबिक टीनएजर्स के लिए रेटिनॉल का इस्तेमाल करना पूरी तरह से सुरक्षित है। इस उम्र में आप रेटिनॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यह त्वचा के लिए उतनी कारगर साबित नहीं होती है, जितना कि अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स। अगर आप एक्ने या अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं तो ऐसे में रेटिनॉल के बजाय आपको अडैप्टलीन और ट्रेटिनॉइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रेटिनॉल का इस्तेमाल अगर 25 साल की उम्र के बाद किया जाए तो यह त्वचा के लिए ज्यादा प्रभावी साबित हो सकता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr. Aanchal Panth I Dermatologist (@dr.aanchal.md)

रेटिनॉल का इस्तेमाल करने के फायदे 

  • रेटिनॉल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। 
  • इसका इस्तेमाल करने से झुर्रियों और एक्ने से राहत मिल सकती है। 
  • यह त्वचा को टोन बनाने के साथ-साथ स्किन के टेक्चर को सुधारने में भी लाभकारी होती है। 
  • इसका इस्तेमाल करने से कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है साथ ही उम्र बढ़ने से होने वाला असर भी कम होता है। 

इसे भी पढ़ें - चेहरे पर फाइन लाइन्स को कम करने के लिए फायदेमंद होता है Retinol, जानें कैसे करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल

रेटिनॉल का इस्तेमाल किसे नहीं करना चाहिए? 

  • अगर आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कर रही हैं तो ऐसे में रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से परहेज करें। 
  • अगर आपको ज्यादा एक्ने है तो ऐसी स्थिति में रेटिनॉल का इस्तेमाल न करें। 
  • अगर आप एग्जिमा या रोजेसिया से परेशान हैं तो भी रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से बचें। 
  • सेंसिटिव या ड्राई स्किन वाले लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। 

Read Next

एक अच्‍छे फेस वॉश का pH लेवल क‍ितना होना चाह‍िए? जानें स्‍क‍िन के ल‍िए पीएच क्‍यों जरूरी है

Disclaimer