स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए महिलाएं महंगे से महंगा स्किन केयर प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं। लेकिन कई बार ये उत्पाद आपकी स्किन पर सही असर नहीं दिखा पाते हैं, जिसमें हायलूरोनिक एसिड भी शामिल है। दरअसल, हायलूरोनिक एसिड सीरम का इस्तेमाल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है, जो आपकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने और त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करता है। हायलूरोनिक एसिड एक केमिकल है, जो नेचुरल तरीके से आपकी स्किन को बेहतर रखने का काम करता है। ऐसे में आइए जोली स्किन क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. निरुपमा परवंदा से जानते है कि हायलूरोनिक एसिड का उपयोग स्किन पर कैसे करना चाहिए?
हायलूरोनिक एसिड का उपयोग कैसे करें?
नम त्वचा पर लगाएं
चेहरे को साफ करने के बाद, अपनी स्किन को थोड़ा नम छोड़ दे, क्योंकि हायलूरोनिक एसिड अपने वातावरण से नमी खींचता है, इसलिए नम त्वचा पर इसे लगाने से यह बेहतर तरीके से काम करता है, जिससे स्किन ज्यादा हाइड्रेटेड महसूस करती है।
कुछ बूंदें समान रूप से लगाएं
अपनी उंगलियों पर 2-3 बूंदें डालें और धीरे से त्वचा में दबाएं, उन क्षेत्रों को ढंक दें जो ड्राई या तंग महसूस हो रही हो। चेहरे पर इस एसिड को रगड़ने के बजाय इसे थपथपाकर लगाएं। ऐसा करने से आपको स्किन पर जलन कम महसूस होगी।
इसे भी पढ़ें: स्किन के लिए विटामिन C से भरपूर फूड्स खाना ज्यादा फायदेमंद है या सीरम लगाना? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें
मॉइस्चराइजर का उपयोग करें
स्किन पर हायलूरोनिक एसिड अच्छी तरह से एब्जॉर्ब होने के बाद, अपनी स्किन में नमी को लॉक करने के लिए एक हैवी मॉइस्चराइजर को अपनी त्वचा पर लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन हाइड्रेटेड रहती है और ड्राईनेस की समस्या दूर होती है।
हायलूरोनिक एसिड के फायदे
- हायलूरोनिक एसिड अपने वजन से 1,000 गुना पानी को स्किन में एब्जॉर्ब कर सकता है, जिससे त्वचा को नमीयुक्त और मुलायम रहने में मदद मिलती है।
- इस सीरम का नियमित उपयोग खुरदुरे पैच को चिकना करने में मदद कर सकता है और स्किन को मुलाय बनाए रखने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या रात में चेहरे पर सीरम लगाना सही है? जानें सीरम अप्लाई करने का सही समय और तरीका
- हायलूरोनिक एसिड के उपयोग से स्किन ज्यादा हाइड्रेटेड दिखाई देती है, जो स्किन पर मौजूद महीन रेखाओं और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करती है।
- इसके उपयोग से स्किन का बढ़ा हुआ हाइड्रेशन त्वचा की लोच को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन ज्यादा युवा और स्वस्थ नजर आता है।
View this post on Instagram
हायलूरोनिक एसिड स्किन पर सही तरह से लागने से ये बेहतर ढंग से काम कर सकता है, जिससे आपकी स्किन हाइड्रेटेड, मुलायम और चमकदार बन सकती है। इसके साथ ही चेहरे पर होने वाली जलन और रेडनेस को कम किया जा सकता है।
Image Credit: Freepik