Hyaluronic Acid Benefits For Skin in Hindi: स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग अलग-अलग तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स और एक्टिव्स का उपयोग करते हैं। अपनी स्किन के अनुसार लोग विटामिन सी, सैलिसिलिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड और हयालूरोनिक एसिज का इस्तेमाल करते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। आज के समय में हयालूरोनिक एसिड (hyaluronic acid benefits) का उपयोग लोगों में काफी बढ़ गया है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि ये कई स्किन समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। लेकिन, हयालूरोनिक एसिड क्या होता है और ये स्किन के लिए कैसे फायदेमंद है? आइए नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थकेयर की एमडी डर्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिक फिजिशियन डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandni Jain Gupta, MBBS, MD Dermatologist and Aesthetic Physician, Elantis Healthcare, New Delhi) से जानते हैं-
हयालूरोनिक एसिड क्या है? - What is Hyaluronic Acid in Hindi?
डॉ. चांदनी जैन गुप्ता के अनुसार, स्किन केयर से जुड़े कई प्रोडक्ट्स में हयालूरोनिक एसिड पाया जाता है। लेकिन, हयालूरोनिक एसिड हमारे शरीर में पाए जाने वाला एक नेचुकल पदार्थ है, खासकर कनेक्टिव टिशू में। हमारे शरीर में यह एक स्पंज की तरह काम करता है, त्वचा की नमी को बनाए रखता है और टिशू को चिकना रखता है। इसलिए, स्किन केयर रूटीन में हयालूरोनिक एसिड काफी फायदेमंद और जरूरी माना जाता है। यह आपकी ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन को स्वस्थ(What does hyaluronic acid do to your face) रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोगों को हायलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल करना चाहिए? स्किन एक्सपर्ट से जानें
हयालूरोनिक एसिड के क्या फायदे हैं? - What Are The Benefits Of Hyaluronic Acid in Hindi?
हयालूरोनिक एसिड आपकी स्किन को हेल्दी और जवां रखने में मदद करता है, इसके इस्तेमाल से आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर (hyaluronic acid use for what) करने में मदद मिल सकती है। आइए डॉ. चांदनी जैन गुप्ता से जानते हैं स्किन पर हयालूरोनिक एसिड लगाने के क्या फायदे हैं?
1. कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देना
हयालूरोनिक एसिड कोलेजन उत्पादन को भी बढ़ाता है, जो स्किन की लोच को बेहतर बनाने में मदद करता है और त्वचा से फाइन लाइन्स और झुर्रियों की मौजूदगी कम करता है। इसलिए आप इसका उपयोद एंटी-एजिंद स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. हाइड्रेशन
हयालूरोनिक एसिड का उपयोग करने से आपकी स्किन को हाइड्रेशन मिलता है। डॉ. चांदनी जैन गुप्ता ने बताया कि एक ग्राम हयालूरोनिक एसिड 6 लीटर तक पानी को सोख सकता है, जिससे ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्किन की समस्या को दूर या कम किया जा सकता है। यह आपकी स्किन की नमी को बनाए रखने में मदद करता है, जिससे त्वचा मुलायम बनती है।
3. हर स्किन के लिए सही
हयालूरोनिक एसिड हर टाइप की स्किन के लिए सही माना जाता है, जिसमें ऑयली और एक्ने टाइप स्किन भी शामिल है, क्योंकि ये पोर्स को बंद किए बिना स्किन को हाइड्रेट करता है। इसलिए, इसे हर टाइप के स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकता है।
4. सूजन को शांत करना
हयालूरोनिक एसिड आपकी स्किन पर एक्ने या अन्य कारणों से होने वाले घाव या सूजन को जल्दी कम करने या भरने में मदद करते हैं। इस कारण हयालूरोनिक एसिड सेंसिटिव या चिड़चिड़ी स्किन के लिए एक बेहतर विकल्प है। यह एक्ने, रोसैसिया या एक्जिमा जैसी स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर कनरे में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: स्किन केयर में Hyaluronic Acid के प्रयोग का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें
चेहरे पर हयालूरोनिक एसिड का उपयोग कैसे करें? - How To Use Hyaluronic Acid On Face in Hindi?
डॉ. चांदनी जैन गुप्ता के अनुसार, हयालूरोनिक एसिड का उपयोग सीरम, मॉइश्चराइजर या शीट मास्क के रूप में अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। हयालूरोनिक एसिड का उपयोग स्किन बूस्टर इंजेक्टेबल के रूप में भी किया जा सकता है। लेकिन हयालूरोनिक एसिड को अपने स्किन केयर में शामिल करने के लिए आप कम से कम 1 प्रतिशत कंसंट्रेशन वाले प्रोडक्ट्स का उपयोग करें। स्किन पर इसके अच्छे नतीजे पाने के लिए हमेशा हयालूरोनिक एसिड का उपयोग सनस्क्रीन के साथ इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष
स्किन केयर में हयालूरोनिक एसिड महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह न सिर्फ उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करके आपकी स्किन को जवां दिखाता है, बल्कि त्वचा को हाइड्रेटेड और हेल्दी रखने में मदद करता है। हयालूरोनिक एसिड का उपयोग हर टाइप के स्किन पर किया जा सकता है।
Image Credit: Freepik