Doctor Verified

क्या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोगों को हायलूरोनिक एसिड का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए? स्‍क‍िन एक्‍सपर्ट से जानें

हायलूरोनिक एसिड एक नेचुरल पदार्थ है जो स्‍क‍िन प्रोडक्‍ट्स में पाया जाता है और यह त्‍वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोगों को हायलूरोनिक एसिड का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए? स्‍क‍िन एक्‍सपर्ट से जानें


हमारी स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव होती है, लेक‍िन उसे हेल्‍दी बनाने की होड़ में हम ब‍िना सोचे-समझे स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स का इस्‍तेमाल शुरू कर देते हैं। अगर आपकी एक्ने-प्रोन स्किन है, तो प्रोडक्‍ट्स का चयन सोच समझकर ही क‍िया जाना चाह‍िए। कई लोगों को यह कंफ्यूजन रहता है क‍ि एक्ने-प्रोन स्किन के ल‍िए हायलूरोनिक एसिड फायदेमंद है या नहीं? हायलूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid) स्किन केयर प्रोडक्ट्स में एक मुख्‍य इंग्रीडिएंट बन चुका है, खासकर हाइड्रेशन के लिए। यह स्किन को नमी देता है और उसे अंदर से स्वस्थ बनाता है। हायलूरोनिक एसिड स्किन केयर प्रोडक्ट्स, जैसे सीरम, मॉइश्चराइजर और फेस मास्क में इस्तेमाल होता है। यह त्वचा की बाहरी परतों में नमी बनाए रखता है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है!लेकिन सवाल यह है कि क्या एक्ने-प्रोन स्किन वाले लोग इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं? इस लेख में हम जानेंगे कि हायलूरोनिक एसिड एक्ने-प्रोन स्किन के लिए फायदेमंद है या नहीं, और इसे इस्तेमाल कैसे क‍िया जाना चाह‍िए। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।

एक्ने-प्रोन स्किन के लिए हायलूरोनिक एसिड सही है?- Is Hyaluronic Acid Good For Acne Prone Skin

एक्ने-प्रोन स्किन के लिए हाइड्रेशन बेहद जरूरी है क्योंकि डिहाइड्रेशन से त्वचा ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करती है, जो पिंपल्स को बढ़ा सकता है। हायलूरोनिक एसिड, त्‍वचा की नमी को बढ़ाता है इसल‍िए यह एक्ने-प्रोन स्किन के ल‍िए फायदेमंद है। एक्ने-प्रोन स्किन के लिए हायलूरोनिक एसिड युक्त प्रोडक्ट्स को मॉइश्चराइजर या सीरम के रूप में इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। इसे साफ त्वचा पर लगाने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें ताकि नमी लॉक हो सके। नियमित इस्‍तेमाल से आपकी त्वचा स्वस्थ, साफ और एक्ने-फ्री नजर आ सकती है।

इसे भी पढ़ें- स्किन केयर में Hyaluronic Acid के प्रयोग का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

ऑयली स्किन के लिए हायलूरोनिक एसिड सही है?- Is Hyaluronic Acid Good For Oily Skin

ऑयली स्किन वाले लोग अक्सर सोचते हैं कि हाइड्रेशन की जरूरत केवल ड्राई स्किन को होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि ऑयली स्किन को भी नमी की जरूरत होती है। हाइड्रेशन की कमी से त्वचा ज्यादा सीबम (तेल) प्रोड्यूस करती है, जो पोर्स को ब्लॉक करके पिंपल्स और एक्ने का कारण बन सकता है। ऐसे में हायलूरोनिक एसिड एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।ऑयली स्किन के लिए, हायलूरोनिक एसिड युक्त सीरम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है। इसे साफ त्वचा पर लगाएं और ऊपर से एक हल्का, ऑयल-फ्री मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। नियमित इस्‍तेमाल से आपकी त्वचा कम ऑयली और ज्यादा हेल्‍दी नजर आएगी।

एक्ने-प्रोन स्किन के लिए हायलूरोनिक एसिड के फायदे- Hyaluronic Acid Benefits For Acne Prone Skin

Hyaluronic-acid-benefits-main

  • हायलूरोनिक एसिड त्वचा में पानी की कमी को पूरा करता है। यह त्वचा की नमी को लॉक करता है, जिससे एक्ने-प्रोन स्किन संतुलित और स्वस्थ रहती है।
  • डिहाइड्रेटेड त्वचा ज्यादा सीबम (तेल) प्रोड्यूस करती है, जिससे एक्ने बढ़ सकते हैं। हाइड्रेशन मिलने पर त्वचा ऑयल प्रोडक्शन को संतुलित करती है।
  • हायलूरोनिक एसिड त्वचा की रेडनेस और सूजन को कम करने में मदद करता है, जो एक्ने के कारण होने वाले दर्द को भी राहत देता है।
  • यह त्वचा को रिपेयर करने में मदद करता है और पिंपल्स के बाद बनने वाले डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है।
  • यह त्वचा की बाहरी परत को मजबूत करता है, जिससे बैक्टीरिया और गंदगी त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचा पाती।
  • हायलूरोनिक एसिड हल्का और नॉन-कॉमेडोजेनिक होता है, यानी यह पोर्स को बंद नहीं करता, जिससे एक्ने का खतरा कम होता है।
  • हायलूरोनिक एसिड के इस्‍तेमाल के बाद, हाइड्रेशन से भरपूर त्वचा एक्ने-प्रोन होने के बावजूद हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।

हायलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Hyaluronic Acid

  • सबसे पहले एक जेंटल फेस वॉश से अपनी त्वचा को साफ करें। यह त्वचा से तेल, गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करेगा।
  • त्वचा पर थोड़ी मात्रा में हायलूरोनिक एसिड लगाएं। इसे उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करते हुए त्वचा पर फैलाएं।
  • हायलूरोनिक एसिड लगाने के बाद एक नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा की नमी लॉक हो जाए।
  • अगर आप दिन में हायलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इसके बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह त्वचा को यूवी किरणों से बचाएगा।
  • इसे दिन में दो बार, सुबह और रात के स्किन केयर रूटीन में शामिल करें।
  • पहली बार इस्‍तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
  • अगर आपके स्किन केयर रूटीन में टोनर शामिल है, तो इसे हायलूरोनिक एसिड लगाने से पहले इस्तेमाल करें।

हायलूरोनिक एसिड न केवल आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखता है, बल्कि एक्ने की समस्या को भी कंट्रोल करता है। इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा न सिर्फ एक्ने-फ्री बनेगी, बल्कि हेल्दी और ग्लोइंग भी नजर आएगी।

उम्‍मीद करते हैं कि‍ आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

पुरुषों को इस्तेमाल करना चाहिए Vitamin-E, उनकी त्वचा को मिलते हैं ये 6 फायदे

Disclaimer