Expert

त्‍वचा को हेल्‍दी रखते हैं प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िन प्रोडक्‍ट्स, एक्‍सपर्ट से जानें इनके फायदे

Plant-Based Skincare: स‍िंथेट‍िक केम‍िकल्‍स के बजाय प्‍लांट से बनने वाले उत्‍पादों को प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िनकेयर कहा जाता है। जानें इनके फायदे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
त्‍वचा को हेल्‍दी रखते हैं प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िन प्रोडक्‍ट्स, एक्‍सपर्ट से जानें इनके फायदे


Plant-Based Skincare Benefits: आजकल बाजार में तरह-तरह के स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स ब‍िक रहे हैं। कई स्‍क‍िन केयर प्रोडक्‍ट्स स्‍क‍िन को डैमेज कर देते हैं। ऐसे में यह कैसे तय क‍िया जाए क‍ि कौनसा उत्‍पाद त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद है और कौनसा नहीं। ऐसा माना जाता है क‍ि स्‍क‍िन केयर उत्‍पाद ज‍ितने नेचुरल होंगे, आपकी त्‍वचा को उतना ही कम नुकसान पहुंचेगा। जैसे-जैसे लोग स्‍क‍िन केयर के प्रत‍ि जागरूक हो रहे हैं, वैसे-वैसे ब्रांड्स भी नेचुरल और अच्‍छे प्रोडक्‍ट्स बनाने पर फोकस कर रहे हैं। इन द‍िनों प्‍लांट-बेस्‍ड फूड्स की तरह प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िन केयर उत्‍पाद भी ट्रेंड में हैं। जानते हैं त्‍वचा के ल‍िए प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िनकेयर उत्‍पादों के फायदे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।

plant based skincare benefits

प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िनकेयर प्राेडक्‍ट्स क्‍या होते हैं?- What are Plant-Based Skincare Products

प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िनकेयर प्राेडक्‍ट्स ऐसे प्रोडक्‍ट्स को कहा जाता है ज‍िसे बनाने के ल‍िए केवल प्‍लांट या उसके क‍िसी ह‍िस्‍से का प्रयोग क‍िया गया हो। ऐसे उत्‍पादों को जानवरों की स्‍क‍िन या क‍िसी भी जानवर के अंग से बनाया नहीं जाता है। न ही प्‍लांट-बेस्‍ड उत्‍पादों में स‍िंथेट‍िक केम‍िकल्‍स का उपयोग क‍िया जाता है।   

इसे भी पढ़ें- स्किन को एजिंग और कई तरह के बैक्टीरिया से बचाते हैं 'प्लांट बेस्ड कोलेजन', जानें क्या है ये और इसके फायदे

प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िनकेयर प्राेडक्‍ट्स के फायदे- Benefits of Using Plant-Based Skincare Products

  1. प्‍लांट-बेस्‍ड स्‍क‍िनकेयर प्राेडक्‍ट्स स्‍क‍िन-फ्रेंडली होते हैं। इनका इस्‍तेमाल करने से स्‍क‍िन इर‍िटेशन नहीं होता।
  2. प्‍लांट-बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स के इस्‍तेमाल से त्‍वचा को लंबे समय तक हेल्‍दी बनाए रखा जा सकता है।
  3. ज‍िन लोगों की स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव होती है, उनके ल‍िए इस तरह के उत्‍पाद मददगार साब‍ित होते हैं।  
  4. प्‍लांट-बेस्‍ड प्रोडक्‍ट्स में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की भरपूर मात्रा होती है। ऐसे उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करने से स्‍क‍िन में नमी की कमी नहीं होती।   
  5. प्‍लांट में मौजूद फैट्स और एस‍िड्स की मदद से एक्‍ने, ड्राईनेस, ऑयली स्‍क‍िन और स्किन इलास्टिसिटी कम होने की समस्‍या दूर होती है। 
  6. हमारी त्‍वचा हर चीज एब्‍सॉर्ब कर लेती है, जो भी आप उस पर लगाते हैं। इसल‍िए आपको ऐसे उत्‍पादों का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए, जो स्‍क‍िन के इंटरनल सेल्‍स को डैमेज न करें। उदाहरण के ल‍िए जोजोबा ऑयल को जोजोबा सीड्स से बनाया जाता है। इसल‍िए इसका इस्‍तेमाल क‍िया जाना चाह‍िए।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

Skin Care Tips: चेहरे पर लगाएं ग्रीन टी और हल्दी का फेस पैक, दाग-धब्बे होंगे दूर

Disclaimer