Doctor Verified

30 की उम्र के बाद इन 5 प्रोडक्ट्स को बनाएं स्‍क‍िन केयर रूटीन का हिस्सा, धीमे हो जाएंगे एज‍िंग साइन्‍स

30 की उम्र में स्किनकेयर रूटीन में हयालूरोनिक एसिड, एंटीऑक्सीडेंट सीरम, रेटिनोल जैसे प्रोडक्‍ट्स को शाम‍िल करना चाह‍िए।
  • SHARE
  • FOLLOW
30 की उम्र के बाद इन 5 प्रोडक्ट्स को बनाएं स्‍क‍िन केयर रूटीन का हिस्सा, धीमे हो जाएंगे एज‍िंग साइन्‍स


30 की उम्र के बाद आपकी स्किन को ज्‍यादा देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि इस उम्र में कोलेजन का प्रोडक्‍शन धीरे-धीरे कम होने लगता है। इससे त्वचा की इलास्टिसिटी कम हो जाती है, जिससे झुर्रियां, त्‍वचा में रूखापन और डल स्किन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा, उम्र बढ़ने के साथ धूप, प्रदूषण और स्‍ट्रेस भी स्किन की क्वालिटी पर असर डालते हैं। सही स्किन केयर रूटीन और प्रोडक्ट्स का चयन करके आप अपनी त्वचा को लंबे समय तक हेल्दी, सॉफ्ट और यंग बनाए रख सकते हैं। 30 की उम्र में स्किन को खासतौर पर हाइड्रेशन, एंटी-एजिंग और नमी की जरूरत होती है। इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे स्‍क‍िनकेयर प्रोडक्‍ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, ज‍िन्‍हें आप अपने स्‍क‍िनकेयर रूटीन में शाम‍िल कर सकते हैं। सही प्रोडक्‍ट का चुनाव करके और त्‍वचा की नियमित देखभाल से आप न केवल बढ़ती उम्र के प्रभाव को धीमा कर सकते हैं, बल्कि त्वचा की नेचुरल शाइन को भी बरकरार रख सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।

1. हयालुरोनिक एसिड बेस्ड फेस वॉश- Hyaluronic Acid Based Face Wash

skin-care-products-after-30s

हयालुरोनिक एसिड बेस्ड फेस वॉश त्वचा को साफ करते हुए उसे ड्राय नहीं होने देता। हायलूरोनिक एसिड त्वचा में नमी बनाए रखता है और उसे सॉफ्ट व हाइड्रेटेड बनाता है। रोज सुबह और रात में चेहरे को इस फेस वॉश से धोएं। इससे म‍िट्टी और एक्स्ट्रा ऑयल हट जाएगा और स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।

इसे भी पढ़ें- स्किन केयर में Hyaluronic Acid के प्रयोग का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें

2. एंटीऑक्सीडेंट रिच सीरम- Antioxidant Rich Serum

यह सीरम त्वचा को फ्री रेडिकल्स के नुकसान से बचाता है, जिससे स्किन ग्लोइंग और हेल्दी रहती है। एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन-सी और ई त्‍वचा की डलनेस कम करने और त्वचा की टोन को सुधारने में मदद करते हैं। क्लीन फेस पर कुछ बूंदें सुबह के समय लगाएं। यह सीरम सूरज की हानिकारक किरणों से स्‍क‍िन को बचाने के लिए स्किन पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाता है।

3. रेटिनोल- Retinol

रेटिनोल त्वचा की फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता है। यह त्वचा को यंग और स्मूद बनाता है। इसे रात के स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। हफ्ते में 2-3 बार थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करें। ध्यान दें कि रेटिनोल लगाने के बाद सुबह सनस्क्रीन लगाना जरूरी है।

4. पेप्टाइड्स वाला मॉइश्चराइजर- Moisturizer with Peptides

पेप्टाइड्स वाला मॉइश्चराइजर त्वचा को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ कोलेजन के प्रोडक्‍शन को बढ़ावा देता है, जिससे स्किन हेल्‍दी नजर आती है। इसे सुबह और रात दोनों वक्‍त स्किन पर लगाएं। यह आपकी त्वचा को रिपेयर करने और नमी बनाए रखने में मदद करेगा।

5. व‍िटाम‍िन सी सीरम- Vitamin C Serum

व‍िटाम‍िन-सी सीरम त्वचा की टोन को सुधारने और डलनेस को कम करने में मदद करता है। यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करते हैं और कोलेजन के प्रोडक्‍शन को बढ़ाते हैं, जिससे त्वचा टाइट और यंग दिखती है। इसे सुबह के समय फेस वॉश के बाद और नाइट क्रीम से पहले लगाएं। यह त्वचा को चमकदार और ताजगी से भरपूर बनाता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या बोटॉक्स और फिलर्स एक जैसे होते हैं? डॉक्टर से जानें इनमें अंतर

Disclaimer