Does Retinol Make your Skin Thinner: त्वचा को हेल्दी रखने के लिए उसका एक अच्छा स्किनकेयर रूटीन अपनाना बेहद जरूरी होता है। रेटिनॉल त्वचा को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में अहम भूमिका निभाता है। रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से त्वचा का कोलेजन बढ़ने के साथ-साथ फाइन-लाइन और रिंकल्स से छुटकारा मिलता है। कुछ लोगों के मन में रेटिनॉल को लेकर कंफ्यूजन रहती है। कुछ लोग मानते हैं कि रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से त्वचा पतली हो जाती है। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जीनल मेहता से जानते हैं क्या वाकई में रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से ऐसा होता है।
क्या रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से त्वचा पतली होती है?
रेटिनॉल का इस्तेमाल करना त्वचा के लिए कई तरीकों से फायदेमंद होता है। रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से त्वचा पर फ्रेश स्किन सेल्स जनरेट होती हैं। बहुत ज्यादा रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से कई बार स्किन बैरियर पर भारी पड़ सकता है। इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इससे कई बार त्वचा पर बार-बार नई सेल्स बनती हैं, जिस कारण आपकी स्किन पतली दिखाई दे सकती है। अगर आप रेटिनॉल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इससे त्वचा की चमड़ी निकल सकती है। इससे कई बार आपको ऐसा लग सकता है कि त्वचा पतली हो रही है। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं होता है।
View this post on Instagram
ज्यादा रेटिनॉल का इस्तेमाल करने के नुकसान
- त्वचा पर ज्यादा रेटिनॉल का इस्तेमाल करना कई बार नुकसानदायक साबित हो सकता है।
- ज्यादा रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन के साथ-साथ खुजली की समस्या हो सकती है।
- इससे जी मचलाने के साथ-साथ फोटोसेंस्टिविटी भी हो सकती है।
- त्वचा पर ज्यादा रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से कई बार लालिमा आने के साथ ही त्वचा की चमड़ी उतर सकती है।
- कई बार इससे त्वचा में पीलापन भी आ सकता है।
इसे भी पढ़ें - चेहरे पर फाइन लाइन्स को कम करने के लिए फायदेमंद होता है Retinol, जानें कैसे करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल
रेटिनॉल का इस्तेमाल करने के फायदे
- रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से त्वचा का ग्लो बढ़ता है।
- रेटिनॉल का इस्तेमाल करने से त्वचा पर कोलेजन का उत्पादन बढ़ता है।
- इससे एक्ने की समस्या कम होने के साथ ही पिंपल्स भी कम होते हैं।
- इसका इस्तेमाल करने से ड्राई स्किन से छुटकारा मिलता है साथ ही त्वचा मॉइश्चुराइज रहती है।