चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स मिटाने के लिए लगाएं दही के ये 4 एंटी-एजिंग फेस पैक, जानें बनाने का तरीका

Curd Face Pack For Anti Ageing: दही से बने फेस पैक एजिंग के लक्षणों को कम करने में कारगर होते हैं। जानें बनाने का तरीका -
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स मिटाने के लिए लगाएं दही के ये 4 एंटी-एजिंग फेस पैक, जानें बनाने का तरीका


Curd Face Pack For Anti Ageing In Hindi: चाहे महिला हो या पुरुष, हर किसी की चाहत होती है कि उसकी स्किन खूबसूरत और जवां दिखे। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स नजर आना आम है। कुछ लोगों में उम्र से पहले ही एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं, जिसके कारण चेहरे की खूबसूरती प्रभावित होती है। ऐसे में वे इससे छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट्स और ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप भी एजिंग के लक्षणों से परेशान हैं, तो दही से बने कुछ खास फेस पैक ट्राई कर सकते हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को साफ, चमकदार और मुलायम बनाता है। दही में एंटी-एजिंग गुण भी पाए जाते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही, यह त्वचा की रंगत को सुधारने में भी मदद करता है। तो आइए, जानते हैं घर पर दही से एंटी-एजिंग फेस पैक बनाने का तरीका -

एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए दही फेस पैक - Curd Face Pack For Anti Ageing In Hindi

दही और केला फेस पैक 

एजिंग के लक्षणों को कम करने के लिए आप दही और केला फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बाउल में एक पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 2-3 बार दही और केला फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इससे त्वचा में कसाव आएगा और झुर्रियों की समस्या दूर होगी।

Curd-Anti-Aging-Face-Packs

दही और हल्दी फेस पैक

दही और हल्दी का फेस पैक झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा की रंगत सुधरती और निखार भी बढ़ता है। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर देसी घी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, झुर्रियों और फाइन लाइंस से मिलेगा छुटकारा

दही और शहद फेस पैक

दही और शहद, दोनों ही त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है और मुलायम बनाता है। वहीं, दही में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को पोषण प्रदान करके हेल्दी रखते हैं। दही और शहद का फेस पैक लगाने से एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है। इसके लिए आप कटोरी में एक चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच शहद डालें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

दही और पपीता फेस पैक

अगर आपकी त्वचा पर बुढ़ापे के लक्षण नजर आने लगे हैं, तो आप दही और पपीते का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप बाउल में पपीते को अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें एक चम्मच दही मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। फिर हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। दही और पपीता फेस पैक लगाने से चेहरे की झुर्रियां दूर होंगी और त्वचा में निखार आएगा।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर लगाएं बादाम से बने ये 3 फेस पैक, धीरे-धीरे मिटने लगेंगी झुर्रियां

चेहरे पर एजिंग के लक्षणों से छुटकारा पाने के लिए आप दही से बने इन फेस पैक्स को ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।

Read Next

चेहरे पर देसी घी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, झुर्रियों और फाइन लाइंस से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer