Things To Mix With Desi Ghee To Get Rid Of Wrinkles And Fine Lines In Hindi: बढ़ते प्रदूषण का हमारे स्किन पर बहुत बुरा असर पड़ता है। दिक्कत की बात ये भी है कि आजकल ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल बहुत खराब हो चुकी हैं, जिसमें खराब खानपान का भी योगदान है। इसका असर सीधे-सीधे हमारी स्किन पर पड़ता है। कम उम्र में ही झाइयां और झुर्रियां नजर आने लगती हैं। इससे बचने के लिए कई लोग केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस तरह की स्किन से जुड़ी समस्याओं के लिए घरेलू उपाय अच्छे विकल्प होते हैं। आप चाहें, तो फाइन लाइंस और झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए घी के साथ कुछ चीजों को मिक्स करके लगा सकते हैं। कम समय में ही फर्क नजर आने लगेगा। इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत की।
घी में शहद मिक्स करके लगाएं-Mix Honey With Ghee
चेहरे की फाइन लाइंस को कम करने के लिए आप घी में शहद मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। वैसे, तो गाय के दूध का घी बहुत अच्छा विकल्प है। इसमें विटामिन-ई पाया जाता है, जो स्किन को कम उम्र में झाइयां और झुर्रियां होने से रोकता है। यही नहीं, घी की मदद से स्किन की इलास्टिसिटी बनी रहती है। इससे आप जवां नजर आते हैं।
इसे भी पढें: झुर्रियां और फाइन लाइन्स में क्या अंतर होता है? जानें दोनों को ठीक करने के तरीके
घी में मिक्स करें बेसन-Mix Gram Flour With Ghee
कहने की जरूरत नहीं है कि बेसन चेहरे के लिए बहुत ही उपयोगी है। बेसन से चेहरे की रंगत में निखार आता है, डलनेस कम होती है और चमक भी बढ़ती है। इसके अलावा, पिंपल्स या दानें भी कम होते हैं। वहीं, अगर आप घी में बेसन मिक्स करके अपने चेहरे पर अप्लाई करें, तो इससे कम उम्र में चेहरे पर नजर आने वाले रिंकल्स की प्रक्रिया धीमी होती है और फाइन लाइंस भी नजर नहीं आते हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइन्स हटाने के लिए करें इन हर्ब्स का इस्तेमाल, मिलेगा फायदा
घी और दूध मिक्स करके लगाएं-Mix Milk With Ghee
घी में विटामिन-ए, विटामिन-ई और विटामिन-डी पाया जाता है। इसके अलावा, यह एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा स्रोत है। ये सभी तत्व स्किन के लिए काफी उपयोगी है। वहीं, दूध की मदद से चेहरे की डीप क्लीनिंग की जा सकती है। इस तरह देखा जाए, तो जब आप घी और दूध मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करते हैं, तो इससे चेहरे की रंग बेहतर होती है और फाइन लाइंस भी कम होते हैं। यही नहीं, दूध की मदद से एक्ने में कमी आती है और स्किन पोर्स भी खुलते हैं।
घी में एलोवेरा जेल मिक्स करें-Mix Aloe Vera Gel With Ghee
फाइन लाइंस और झुर्रियां कम करने के लिए आप घी में एलोवेरा मिक्स करके लगाएं। जहां एक ओर, एलोवेरा जेल स्किन को क्लीन करता है, मॉइस्चर करता है, वहीं घी में मौजूद सभी तत्व स्किन के लिए काफी गुणकारी है। दोनों ही प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है। जब आप नियमित रूप से अपने स्किन को मॉइस्चर करते हैं, तो कम उम्र में झुर्रियां आने का रिस्क भी घट जाता है।
घी में मिक्स करें केसर-Mix Kesar With Ghee
हमारे यहां सदियों से केसर का उपयोग किया जाता है। इसे लोग दूध में मिक्स करके पीते हैं। विशेषकर, गर्भवती महिलाओं को दूध में केसर मिलाकर पिलाया जाता है, ताकि बच्चा गोरा और खूबसूरत पैदा हो। इसी तरह, अगर आप घी के साथ केसर मिक्स करके अपने चेहरे पर अप्लाई करते हैं, तो स्किन पर इसका पोजिटिव असर पड़ता है। चेहरे में निखार आता है। वैसे भी, केसर में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए लाभकारी है। यह फाइन लाइंस और झुर्रियों को कम करने में भी अहम भूमिका निभाता है।