Face Packs For Pimples In Monsoon In Hindi: तपती गर्मी के बाद मानसून का इंतजार सबको रहता है। गर्म मौसम के बाद बारिश की फुहारें तन और मन को सुकून पहुंचाती हैं। लेकिन इस मौसम में कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। बरसात के मौसम में उमस और नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। मानसून में त्वचा काफी चिपचिपी हो जाती है, जिसकी वजह से चेहरे पर कील-मुंहासों की समस्या होने लगती है। मुंहासे न केवल चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करते हैं, बल्कि त्वचा को भी खराब कर देते हैं। ऐसे में, मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। वहीं, इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स आपकी त्वचा पर इर्रिटेशन पैदा कर सकते हैं। ऐसे में, मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप नैचुरल चीजों से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपकी त्वचा को बिना कोई नुकसान पहुंचाए ग्लोइंग और बेदाग बनाएंगे। आज इस लेख में हम आपको मानसून में मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक बनाने और लगाने का तरीका बता रहे हैं -
मानसून में मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक - Face Packs For Pimples During Monsoon In Hindi
शहद और दालचीनी का फेस पैक
मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप शहद और दालचीनी का फेस पैक लगा सकते हैं। इन दोनों में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।
टॉप स्टोरीज़
एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
अगर बरसात के मौसम में आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं, तो आप एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट बना लें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। लगभग 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार एलोवेरा कर मुल्तानी मिट्टी फेस पैक लगाने से ऑयली स्किन और एक्ने की समस्या दूर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: मानसून में ऑयली स्किन पर लगाएं ये 5 चीजें, दूर होगी चिपचिपाहट और बढ़ेगा निखार
हल्दी और दूध का फेस पैक
बारिश के मौसम में स्किन के पोर्स बढ़ जाते हैं, जिसके कारण त्वचा में सीबम का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या होने लगती है। हल्दी और दूध का फेस पैक मुंहासों को दूर करने में लाभकारी हो सकता है। दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। वहीं, हल्दी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहासों, रेडनेस और सूजन से राहत दिलाते हैं। इस फेस पैक के लिए आप कटोरी में कच्चा दूध लें। इसमें एक चुटकी हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें। अब इसे कॉटन की मदद से अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। आप हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
चंदन और गुलाब जल का फेस पैक
मानसून में मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए आप चंदन और गुलाब जल का फेस पैक चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से मुंहासे काफी हद तक कम हो सकते हैं। इससे त्वचा की जलन और रेडनेस भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में चेहरे पर लगाएं ये 3 होममेड फेस पैक, बेदाग और निखरी बनेगी त्वचा
मानसून में मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप ये फेस पैक लगा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलेर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लें।