Oily Skin In Monsoon In Hindi: मानसून अपने साथ मस्ती और मजा जरूर लेकर आता है, लेकिन इस मौसम में कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। बरसात के मौसम में उमस और नमी बढ़ जाती है, जिसकी वजह से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स होने लगती हैं। खासतौर पर, ऑयली स्किन वालों को इसकी वजह से सबसे ज्यादा परेशानी होती है। बारिश के मौसम में स्किन के पोर्स बढ़ जाते हैं, जिससे त्वचा में सीबम का प्रोडक्शन बढ़ जाता है। इसकी वजह से त्वचा पर चिपचिपाहट, मुंहासे और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऑयली स्किन के कारण चेहरा काफी बुझा-बुझा नजर आने लगता है। अक्सर लोग ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कोई खास फायदा नहीं मिलता है। वहीं, इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि बरसात के मौसम में चेहरे पर क्या लगाएं? मानसून में ऑयली स्किन की परेशानियों को दूर करने के लिए आप कुछ नैचुरल चीजों का प्रयोग कर सकते हैं। इससे न सिर्फ त्वचा की चिपचिपाहट दूर होगी, बल्की त्वचा का निखार भी बढ़ेगा।
बरसात के मौसम में ऑयली स्किन पर क्या लगाएं? - What to apply On Oily Skin In Monsoon In Hindi
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह त्वचा की गंदगी और एक्सट्रा ऑयल को साफ करने में मदद करती है। साथ ही, यह चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासों और दाग-धब्बों को हटाने में भी मदद करती है। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें। इसमें पानी या गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन काफी साफ और चमकदार नजर आएगी।
टॉप स्टोरीज़
खीरा
खीरा सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें कूलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिसकी वजह से यह त्वचा की इर्रिटेशन और जलन को शांत करने में मदद करता है। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप खीरे का टोनर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप खीरे को पीसकर इसका जूस निकाल लें। फिर इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिला लें। अब इसे एक स्प्रे बॉटल में स्टोर कर लें। फेस वॉश करने के बाद इसे अपने चेहरे पर स्प्रे करें। इससे आपकी त्वचा काफी फ्रेश और ग्लोइंग महसूस होगी।
बेसन
बेसन त्वचा की समस्याओं के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को कई लाभ प्रदान करते हैं। बेसन चेहरे पर मौजूद अतिरिक्त तेल को सोख लेता है और त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। इससे एक्ने, ब्लैकहेड्स और डार्क स्पॉट्स जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। अगर आप ऑयली स्किन की समस्या से परेशान हैं, तो बेसन और दही का फेस पैक लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मच दही मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 10-15 बाद चेहरे को पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में ट्राई करें टमाटर फेशियल, दमक उठेगी त्वचा
एलोवेरा
ऑयली स्किन वालों के लिए एलोवेरा भी बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ पीएच बैलेंस को भी बनाए रखता है। साथ ही, यह त्वचा को नैचुरली ग्लोइंग भी बनाता है। इसके लिए आप ताजे एलोवेरा जेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने चेहरे पर लगाएं। करीब आधे घंटे बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। आप रोजाना इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ओट्स
अगर आप मानसून में ऑयली स्किन से परेशान हैं, तो ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। चेहरे पर ओट्स लगाने से कील-मुंहासों और डार्क स्पॉट्स की परेशानी भी कम हो सकती है। इसके लिए 2-3 चम्मच ओट्स को गर्म पानी में डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए सूखने दें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 फेस पैक
मानसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप चेहरे पर इन चीजों को अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इनका इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।