Monsoon Face Packs For Oily Skin: मॉनसून का मौसम आते ही स्किन पर कई तरह की परेशानियां बढ़ जाती है। इस मौसम में पसीना, उमस और नमी काफी ज्यादा हो जाती है। इस मौसम में अगर स्किन का ख्याल न रखा जाएं, तो चेहरे पर पिंपल्स के साथ त्वचा काफी ज्यादा तैलीय नजर आती है। मौसम में उमस के कारण स्किन का रंग भी काफी डार्क हो जाता है और स्किन की रौनक भी चली जाती हैं। बहुत से लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में स्किन की देखभाल करने और ऑयली स्किन को ठीक करने के लिए फेस पैक को लगाया जा सकता है। यह फेस पैक नेचुरल होने के साथ स्किन को ग्लोइंग भी बनाते हैं। इनको लगाने से मॉनसून में होने वाला स्किन इंफेक्शन से भी बचाव होगा। इन फेस पैक को घर पर बनाया जा सकता है। यह स्किन को पोषण देंगे और स्किन पर निखार लाने में भी मदद करेंगे। आइए जानते हैं मॉनसून में ऑयली स्किन को दूर करने के लिए फेस पैक के बारे में।
1. बेसन,हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- बेसन
1/4 चम्मच- हल्दी
2 चम्मच- गुलाब जल
1 चम्मच- नींबू का रस
बेसन,हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक
बेसन,हल्दी और गुलाब जल का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढा मिश्रम तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को पोषण देने के साथ ऑयली स्किन की समस्या को भी दूर करता है। बेसन स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाता है, हल्दी स्किन पर निखार लाती है और नींबू का रस चेहरे पर कसावट लाता है।
टॉप स्टोरीज़
2. केले और सेब का फेस पैक
सामग्री
1- केला
1- सेब
1- आड़ू
2 चम्मच- शहद
केले और सेब का फेस पैक
केले और सेब का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिक्सर में पीस कर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह पैक चेहरे से दाग-धब्बों को हटाने के साथ स्किन को चमकदार भी बनाता है। यह स्किन को नेचुरल तौर पर पोषण देता है और ऑयली स्किन की समस्या को कम करता है।
इसे भी पढ़ें- क्या टैनिंग हटाने के लिए स्किन ब्लीच कराना चाहिए? जानें इस बारे में
3. चंदन पाउडर और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
2 चम्मच- चंदन पाउडर
1/4 चम्मच- हल्दी
2 चम्मच- गुलाब जल
चंदन पाउडर और हल्दी का फेस पैक बनाने का तरीका
चंदन पाउडर और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। यह पैक ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के साथ रंगत को भी निखारेगा। इस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बे भी कम होंगे।
मॉनसून में ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik