Doctor Verified

क्या टैनिंग हटाने के लिए स्किन ब्लीच कराना चाहिए? जानें इस बारे में

कई महिलाएं चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए ब्लीचिंग करवाती हैं। लेकिन क्या यह सुरक्षित है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या टैनिंग हटाने के लिए स्किन ब्लीच कराना चाहिए? जानें इस बारे में


Is Bleaching Good For Face: गर्मियां शुरू होने के साथ सनबर्न और टैनिंग जैसी समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं। दरअसल वातावरण का तापमान त्वचा को प्रभावित करने लगता है जिसके कारण त्वचा से जुड़ी समस्याएं होने लगती है। स्किन से टैनिंग हटाने और त्वचा में निखार बनाए रखने के लिए कई महिलाएं स्किन ब्लीचिंग कराती हैं। लेकिन क्या यह सुरक्षित है? क्या स्किन ब्लीचिंग का त्वचा पर असर पड़ता है? ऐसे ही कई प्रश्नो के उत्तर जानने के लिए हमने बात कि मेरठ के स्पर्श स्किन केयर एंड लेजर सेंटर के सीईओ एंड डर्मेटालजिस्ट डॉक्टर अनुराग आर्य से, जिसे हम इस लेख के माध्यम से आपसे साझा करेंगे।

skin bleech

पहले समझिये क्या है स्किन ब्लीचिंग- What Is Bleaching

स्किन ब्लीचिंग एक प्रकार का स्किन ट्रीटमेंट है, जिसमें स्किन पील और क्रीम के जरिये स्किन का ट्रीटमेंट किया जाता है। इसके जरिये डार्क स्पॉट्स, टैनिंग, डल स्किन और झुर्रियों जैसी समस्याओं को कम करने में मदद मिलती है। यह ट्रीटमेंट पार्लर और स्किन एक्सपर्ट के जरिये कराया जाता है। 

क्या स्किन ब्लीचिंग करना सुरक्षित है- Is Bleaching Safe For Skin

अगर स्किन ब्लीचिंग बार बार कराई जाए, तो यह त्वचा के  लिए ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है। हाइड्रोक्विनोन , मरकरी, स्टेरॉइड्स, जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा में साइड इफेक्ट्स कर सकते हैं। मार्केट के कई स्किन केयर प्रोडक्टस और पार्लर के स्किन ट्रीटमेंट में भी ज्यादातर इन्हीं स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल किया जाता है। इन चीजों का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा पतली होने लगती है। ये चीजें त्वचा में मौजूद कंपाउंड मेलानिन को नुकसान करती हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने के लिए आवश्यक कंपाउंड माना जाता है।

इसे भी पढ़े- चेहरे पर ब्लीच कराने के बाद त्वचा की देखभाल कैसे करें? जानें 5 टिप्स

स्किन ब्लीचिंग के लिए सावधानियां- Precautions Should Be Taken For Bleaching

लगातार ब्लीचिंग न कराए

कुछ महिलाएं हर 15 दिन में ब्लीच कराती रहती हैं, लेकिन यह आदत स्किन को आंतरिक रूप से नुकसान कर सकती है। इसलिए बहुत ज्यादा जरूरत होने पर ही ब्लीच कराये। इसके साथ ही पहली सिटिंग के बाद कुछ महिनों का गैप जरूर रखें, जिससे स्किन को हील होने का समय मिल पाए। 

अच्छी क्वालिटी वाली ब्लीच ही चुनें

खराब क्वालिटी या अधिक केमिकल वाली ब्लीच का इस्तेमाल करने से स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसके कारण स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए सही क्वालिटी वाली ब्लीच ही कराये। इसके साथ ही किसी एक्सपर्ट से ही ब्लीच कराये। 

इसे भी पढ़े- बार-बार चेहरे पर ब्लीच कराने से स्किन को पहुंचता है नुकसान, जानें कितने दिनों पर कराना चाहिए ब्लीच

स्किन प्रॉब्लम में अवॉइड करें

अगर आपको पिंपल्स या स्किन इंफेक्शन की समस्या है, तो कुछ समय के लिए स्किन ब्लीच कराना अवॉइड करें। ऐसे में ब्लीच कराने से स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ने का खतरा हो सकता है। 

अगर आप स्किन ब्लीचिंग कराना चाहते हैं, तो स्किन कंडिशन को देखकर ही ब्लीच कराये। इसके साथ ही अगर आपको त्वचा से जुड़ी कोई समस्या है, तो ब्लीच करवाने से पहले डॉक्टर से सम्पर्क जरूर करें। 

Read Next

क्या स्किन रैशेज पर टेलकम पाउडर लगाना नुकसानदायक होता है? जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer