Talcum Powder Side Effects On Skin Rashes In Hindi: स्किन से जुड़ी परेशानियां इन दिनों काफी आम हो गई है। ऐसा मॉनसून के कारण हो सकता है। मॉनूसन में पसीना बहुत आता है और पसीने की वजह से स्किन रैशेज, दानें और भी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। इन दिनों पसीने से बचने के लिए कई लोग टेलकम पाउडर का यूज करते हैं। यहां सवाल उठता है कि क्या रैशेज पर टेलकम पाउडर लगाया जाना सुरक्षित होता है? आइए इस बारे में दिल्ली स्थित जिविशा क्लिनिक के कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. आकृति गुप्ता से जानते हैं।
क्या स्किन रैशेज में टेलकन पाउडर लगा सकते हैं?
टेलकम पाउडर जिसे हम बेबी पाउडर के नाम से भी जानते हैं। मार्केट में तरह-तरह के टेलकम पाउडर मौजूद हैं, जिन्हें अलग-अलग उद्देश्य के साथ इस्तेमाल किया जाता है। कोई इसे पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल करता है, तो कोई पसीना रोकने के लिए। वहीं, कुछ लोग इसका इस्तेमाल पसीने से हो रहे रैशेज को कम करने के लिए लगाते हैं। आमातैर पर, टेलकम पाउडर को लोग गर्मियों के दिनों में ज्यादा लगाते हैं। लेकिन, कुछ मॉनसून के दिनों में भी इसका उपयोग पसीने के कारण होने वाली समस्याओं से बचने के लिए लगाते हैं। लेकिन, यह कहना पूरी तरह सही नहीं होगा कि टेलकम पाउडर का रैशेज पर नकारात्मक असर पड़ता है। दरअसल, अलग-अगल किस्म के टेलकम पाउडर होते हैं, जो एंटी-फंगल हो सकते हैं, एंटी-बैक्टीरियल हो सकते हैं। इनके इस्तेमाल से रैशेज कम हो सकते हैं। वैसे, भी पाउडर की मदद से त्वचा सूखी और ड्राई रहती है, जिस कारण रैशेज होने की आशंका कम हो जाती है। हालांकि, वहीं विशेषज्ञों का यह भी दावा है कि टेलकम पाउडर लगाने के कारण स्किन पोर्स बंद हो सकते हैं। अगर स्किन पोर्स बंद हो जाए, तो वहां दाने, जलन, सूजन जैसी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, रैशेज होने पर बेहतर होगा कि आप स्किन स्पेशलिस्ट से संपर्क करें और अपना सही इलाज करवाएं।
इसे भी पढ़ें: स्किन पर चकत्ते, पित्ती या रैशेज हो जाएं तो हो सकते हैं ये कारण, एक्सपर्ट से जानें बचाव के टिप्स
टेलकम पाउडर का स्किन पर असर
- स्किन इंफेक्शन हो सकता हैः अगर आप टेलकम पाउडर का उपयोग प्राइवेट पार्ट को ड्राई रखने के लिए करते हैं, तो आपको बता दें कि यह सही नहीं होगा। पाउडर लगाए रखने के कारण, वहां की स्किन में ऑक्सीजन फ्लो सहीं नहीं होता है और पाउडर भी पपड़ी की तरह जम जाती है। जमे हुआ पाउडर के कारण स्किन इंफेक्शन का खराब बढ़ जाता है।
- डर्माटाइटिस हो सकती हैः टेलकम पाउडर जब स्किन से चिपक जाता है, तो वहां से पसीना सूख नहीं पाता। जब पसीना लंबे समय तक एक ही जगह पर चिपका रहे, तो इससे रैशेज हो सकते हैं, जो बद से बदतर होते हुए डर्माटाइटिस का रूप ले सकते हैं।
image credit: freepik