बच्चों की त्वचा बेहद नाजुक और संवेदनशील होती है। जन्म के बाद बच्चे की त्वचा को फ्रेश रखने के लिए अक्सर न्यू पेरेंट्स टैलकम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं। कई पेरेंट्स टीवी एड्स को देखकर बिना कुछ सोचे-समझे टैलकम पाउडर लगाते हैं। वहीं, कुछ पेरेंट्स बच्चों की त्वचा पर कोई भी नई चीज अप्लाई करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेते हैं। पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में प्रैक्टिस कर रहे डॉ. इमरान पटेल के पास भी एक नई मॉम टैलकम पाउडर से जुड़ा एक सवाल लेकर आईं। 2 महीने के बच्चे की मां ने डॉ. इमरान से पूछा कि क्या वो अपनी बेबी की स्किन पर टैलकम पाउडर लगा सकती हैं। आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर ने क्या जवाब दिया।
क्या बच्चों की स्किन पर टैलकम पाउडर लगाना सुरक्षित है? - Is it safe to apply talcum powder on children's skin?
बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ का कहना है कि बच्चों की त्वचा के लिए टैलकम पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। जो पेरेंट्स बच्चों की त्वचा होने वाले छोटे-छोटे दाने और खुजली होने पर टैलकम पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह भी गलत है। टैलकम पाउडर में छोटे-छोटे पार्टिकल होते हैं। जब पेरेंट्स टैलकम पाउडर को बच्चे के शरीर पर लगाते हैं, तो यह बच्चे की नाम और त्वचा के रोम छिद्र में चले जाते हैं, जिसकी वजह से बच्चे को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंः जन्म के तुरंत बाद शिशु को नए के बजाय पुराने कपड़े क्यों पहनाए जाते हैं? डॉक्टर से जानें वजह
इसे भी पढ़ेंः सिर्फ भूख नहीं इन 3 कारणों से भी मुंह में उंगली डालता है बच्चा, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
डॉ. इमरान पटेल का कहना है कि सर्दियों के मौसम में बच्चों की त्वचा के लिए टैलकम पाउडर का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। सर्दियों में बच्चों की त्वचा पर टैलकम पाउडर का इस्तेमाल करने से स्किन और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है। इसकी वजह से त्वचा पर खुजली और दानें की समस्या ज्यादा हो जाती है। अगर टैलकम पाउडर का अधिक इस्तेमाल किया जाए या इसे बच्चे के चेहरे पर लगाया जाए, तो इसकी महीन कण सांस के जरिए फेफड़ों में जा सकते हैं। यह बच्चों में सांस लेने की समस्या या एलर्जी का कारण बन सकता है।
इसे भी पढ़ेंः गुड पेरेंट्स बनने के लिए नहीं होता है कोई स्पेशल रूल, एक्सपर्ट ने बताया कैसे बनें अच्छे माता-पिता
टैलकम पाउडर क्या है?
टैलकम पाउडर मुख्य रूप से टैल्क नामक खनिज से बनाया जाता है। इसमें मैग्नीशियम, सिलिकॉन और ऑक्सीजन पाया जाता है। टैलकम पाउडर का इस्तेमाल त्वचा पर नमी को सोखने और उसे फ्रेश बनाए रखने के लिए किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः सर्दियों में छोटे बच्चों के साथ कंबल से छुपा-छुपी का खेल पड़ सकता है भारी, डॉक्टर से जानें इसके नुकसान
View this post on Instagram
टैलकम पाउडर का विकल्प क्या है?
शिशु की त्वचा के लिए टैलकम पाउडर का इस्तेमाल करना नुकसानदायक होता है। लेकिन आप इसके नीचे बताए गए विकल्प को अपना सकते हैं।
कॉर्नस्टार्च पाउडर :यह नमी को सोखने और त्वचा की ड्राईनेस को खत्म करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी
नारियल का तेल : त्वचा पर होने वाले रैशेज और दानों से राहत दिलाने के लिए बच्चों की त्वचा पर नारियल का तेल लगाना भी फायदेमंद होता है। नारियल का तेल त्वचा को पोषण देकर मुलायम बनाता है।
निष्कर्ष
बच्चों की त्वचा पर टैलकम पाउडर का उपयोग करते समय सतर्कता बेहद जरूरी है। हालांकि यह त्वचा को फ्रेश और सूखा रखने में मदद करता है, लेकिन इसके संभावित नुकसान को भी ध्यान में रखना चाहिए।