Doctor Verified

नवजात श‍िशुओं को ठंड से बचाने के ल‍िए ह्यूमिडिफायर क‍ितना सुरक्ष‍ित है? डॉक्‍टर से जानें

सर्दियों में शुष्क हवा नवजात शिशुओं के लिए हानिकारक हो सकती है। ह्यूमिडिफायर सुरक्षित है, लेकिन नमी का सही लेवल और सफाई का ध्यान रखना जरूरी है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात श‍िशुओं को ठंड से बचाने के ल‍िए ह्यूमिडिफायर क‍ितना सुरक्ष‍ित है? डॉक्‍टर से जानें


सर्दियों का मौसम अपने साथ कई चुनौतियां लेकर आता है, खासतौर पर जब बात नवजात शिशुओं की होती है। ठंडी और शुष्क हवा उनके नाजुक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाल सकती है। नवजात शिशु की त्वचा और सांस की नली बेहद सेंस‍िट‍िव होती है और सर्दियों में शुष्क हवा के कारण उनकी परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसे में माता-पिता अक्सर इस दुविधा में रहते हैं कि ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करना सुरक्षित है या नहीं। ह्यूमिडिफायर एक ऐसा उपकरण है, जो कमरे की हवा में नमी बनाए रखता है और शिशु को सर्दियों की परेशानियों से राहत दिलाने में मदद करता है। लेकिन इसका इस्‍तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इस लेख में हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि नवजात शिशुओं के लिए ह्यूमिडिफायर कितना फायदेमंद है और इसे इस्तेमाल करने के दौरान किन सावधानियों की जरूरत होती है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि किन स्थितियों में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है, ताकि आपके शिशु को सर्दियों में पूरी सुरक्षा मिल सके। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के डफर‍िन हॉस्‍प‍िटल के वर‍िष्ठ बाल रोग व‍िशेषज्ञ डॉ सलमान खान से बात की।

नवजात श‍िशुओं के ल‍िए सर्दि‍यों में सुरक्ष‍ित है ह्यूमिडिफायर?- Humidifiers is Safe For Kids or Not in Winters

humidifiers-for-newborns

डॉ सलमान खान ने बताया क‍ि ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल करने से हवा में नमी बढ़ती है। नवजात शिशुओं के लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद हो सकता है। शुष्क हवा के कारण शिशु को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। ह्यूमिडिफायर हवा को नम बनाकर सांस लेना आसान बनाता है। सर्दियों में नवजात शिशुओं की त्वचा शुष्क और फटी-फटी हो जाती है। ह्यूमिडिफायर से हवा में नमी बढ़ने से त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है। सर्दियों में सर्दी-जुकाम के कारण शिशु की नाक बंद हो जाती है। नमी वाली हवा बंद नाक को खोलने में मदद करती है। नम हवा शिशु को बेहतर नींद लेने में मदद करती है, क्योंकि सूखी हवा से होने वाली जलन और असुविधा कम होती है।

इसे भी पढ़ें- बंद नाक खोलने के लिए ह्यूमिडिफायर का प्रयोग कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल करते समय बरतें सावधानी- Precautions While Using Humidifier

ह्यूमिडिफायर नवजात शिशुओं के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन इसका सही तरीके से इस्‍तेमाल करना बहुत जरूरी है। गलत इस्तेमाल से इंफेक्‍शन और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसल‍िए इन बातों पर ध्‍यान देना चाह‍िए-

  • ह्यूमिडिफायर को नियमित रूप से साफ करें, ताकि उसमें बैक्टीरिया और फंगस न पनपें।
  • कमरे में नमी का स्तर 40-60 प्रत‍िशत के बीच होना चाहिए। ज्‍यादा नमी से मोल्ड और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ सकता है।
  • ह्यूमिडिफायर को शिशु से कुछ दूरी पर रखें, ताकि नमी सीधे उन पर न पड़े।
  • अगर कमरे में पहले से नमी है, तो ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल न करें।

डॉक्टर की सलाह कब लें?

  • अगर शिशु को लगातार सर्दी, खांसी या सांस लेने में परेशानी हो रही है
  • अगर नमी के बावजूद शिशु की त्वचा या नाक सूखी है।
  • अगर ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल करने के बाद शिशु में एलर्जी के लक्षण दिखाई दें।

सर्दियों में नवजात शिशुओं के लिए ह्यूमिडिफायर का इस्‍तेमाल सही तरीके से किया जाए तो यह सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है। लेकिन ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल करते समय साफ-सफाई और नमी के स्तर का ध्यान रखना जरूरी है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या अजवाइन की पोटली में कपूर मिलाकर बच्चों पर कर सकते हैं इस्तेमाल? जानें डॉक्टर की राय

Disclaimer