Doctor Verified

नवजात श‍िशुओं की त्‍वचा के ल‍िए कौन से वाइप्‍स सुरक्ष‍ित होते हैं?

नवजात श‍िशु की त्‍वचा नाजुक होती है। श‍िशु के ल‍िए वाइप्‍स खरीदने से पहले यह जान लें क‍ि उसकी त्‍वचा के ल‍िए कौन से वाइप्‍स ज्‍यादा फायदेमंद रहेंगे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नवजात श‍िशुओं की त्‍वचा के ल‍िए कौन से वाइप्‍स सुरक्ष‍ित होते हैं?


Best Wipes For Newborns: नवजात शि‍शु की देखभाल के ल‍िए कई चीजों की जरूरत होती है। ऐसी ही एक चीज है बेबी वाइप्‍स। बेबी वाइप्‍स की जरूरत बच्‍चे के शरीर को साफ करने के ल‍िए होती है। नवजात श‍िशु को साफ-सफाई की ज्‍यादा जरूरत होती है। स्‍तनपान के बाद या मल त्‍याग के बाद श‍िशु की त्‍वचा को साफ करने के ल‍िए वाइप्‍स का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। लेक‍िन वाइप्‍स का इस्‍तेमाल कई पैरेंट्स को अच्‍छा नहीं लगता। उनका मानना है क‍ि वाइप्‍स के इस्‍तेमाल से श‍िशु की स्‍क‍िन पर इंफेक्‍शन की समस्‍या हो सकती है। ऐसे में यह कैसे तय क‍िया जाए, क‍ि कौन से वाइप्‍स श‍िशु की त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे, श‍िशु की त्‍वचा के ल‍िए बेस्‍ट वाइप्‍स कौन से होते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

best wipes for newborns

नवजात श‍िशु के ल‍िए क्‍यों जरूरी है वाइप्‍स?- Importance of Wipes For Newborn 

  • वाइप्‍स को इस्‍तेमाल के बाद ड‍िस्‍पोज क‍िया जा सकता है इसल‍िए इसका इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।
  • नवजात श‍िशु की त्‍वचा को साफ करने के ल‍िए वाइप्‍स का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है।
  • श‍िशु को गंदगी से बचाने के ल‍िए वाइप्‍स का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है। 
  • अगर श‍िशु की स्‍क‍िन सेंस‍िट‍िव है, तो साबुन इस्‍तेमाल करने के बजाय वाइप्‍स ज्‍यादा सुरक्ष‍ित रहेंगे, ज‍िससे इंफेक्‍शन न फैले।

इसे भी पढ़ें- जन्‍म के बाद नवजात श‍िशु को पूरी तरह स्वस्थ रखने के लिए जरूरी हैं ये 6 बातें

नवजात श‍िशु के ल‍िए कौन से वाइप्‍स चुनें?- How to Choose Wipes For Newborn 

नवजात श‍िशु के ल‍िए वाइप्‍स चुनने से पहले इन बातों का ख्‍याल रखें- 

  • नवजात श‍िशु के ल‍िए ऐसे वाइप्‍स चुनें, जो हाइपोएलर्ज‍िक हों। ऐसे वाइप्‍स चुनें ज‍िनसे स्‍क‍िन इर‍िटेशन की समस्‍या न हो। 
  • नवजात श‍िशु के ल‍िए ऐसे वाइप्‍स चुनें ज‍िन पर पीएच बैलेंस्‍ड ल‍िखा हो। ऐसे वाइप्‍स स्‍क‍िन की नेचुरल एस‍िड‍िटी को बनाए रखते हैं। 
  • ऐसे वाइप्‍स चुनें ज‍िनमें नेचुरल इंग्रीड‍िएंट्स का ज्‍यादा इस्‍तेमाल क‍िया गया हो। 
  • नवजात श‍िशु के ल‍िए ऐसे वाइप्‍स चुनें, ज‍िनमें एलोवेरा और कैमोमाइल जैसे इंग्रीड‍िएंट्स हों। यह श‍िशु की स्‍क‍िन के ल‍िए फायदेमंद होते हैं। 
  • वाइप्‍स खरीदने से पहले ऑनलाइन र‍िव्‍यूज चेक कर लें। ज‍िन वाइप्‍स के र‍िव्‍यूस अच्‍छे हों, वह खरीद सकते हैं। 
  • नवजात श‍िशु के ल‍िए सबसे अच्‍छे वाइप्‍स चुनने के ल‍िए चाइल्‍ड स्‍पेशल‍िस्‍ट से संपर्क करें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

शिशु के लिए Tummy Time क्यों जरूरी है? जानें इसे कराने के 3 आसान तरीके

Disclaimer