How to Choose Baby Oil: बच्चे के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल उसकी नाजुक और सेंसिटिव त्वचा की देखभाल के लिए किया जाता है। बेबी ऑयल त्वचा को मुलायम, मॉइश्चराइज्ड और हाइड्रेटेड बनाए रखने में मदद करता है। बेबी ऑयल त्वचा पर एक सुरक्षित परत बनाता है, जो नमी को लॉक करके त्वचा को सूखने से बचाता है। इसके अलावा, यह मसाज के लिए भी हेल्दी होता है, जो शिशु की मांसपेशियों को आराम देता है और बेहतर ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देता है। हल्के और प्राकृतिक ऑयल, जैसे नारियल या बादाम का तेल, विशेष रूप से शिशुओं के लिए सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इनमें केमिकल्स की मात्रा कम होती है। इस लेख में हम जानेंगे कि शिशु के लिए बेबी ऑयल चुनते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
1. मॉइश्चराइजिंग गुण वाला बेबी ऑयल चुनें- Choose Moisturizing Baby Oil
बेबी ऑयल का मुख्य काम शिशु की त्वचा को मॉइश्चराइज करना होता है। इसलिए, ऐसे ऑयल को चुनें जिसमें अच्छे मॉइश्चराइजिंग गुण हों। नारियल का तेल और बादाम का तेल इस मामले में बेहतरीन विकल्प होते हैं, क्योंकि ये त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं और त्वचा को मुलायम रखते हैं।
इसे भी पढ़ें- सिर्फ बेबी नहीं, आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है Baby Oil, जानें इसे चेहरे पर लगाने के 5 फायदे
टॉप स्टोरीज़
2. केमिकल फ्री बेबी ऑयल चुनें- Choose Chemical Free Baby Oil
हमेशा डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड ऑयल ही चुनें। ऐसे उत्पाद जो डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किए हुए होते हैं, वे शिशु की त्वचा के लिए सुरक्षित होते हैं। इसके साथ ही, यह देखना जरूरी है कि ऑयल में सल्फेट्स, पैराबेन्स और अन्य हानिकारक केमिकल्स नहीं होने चाहिए। ये केमिकल्स लंबे समय तक इस्तेमाल करने से त्वचा की परत को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
3. बेबी ऑयल का पीएच लेवल चेक करें- Check pH Level of Baby Oil
शिशु की त्वचा का पीएच स्तर 5.5 होता है, जो कि सामान्य से थोड़ा कम होता है। इसलिए, यह जरूरी है कि बेबी ऑयल का पीएच स्तर भी शिशु की त्वचा के अनुकूल हो। ऐसा ऑयल चुनें जिसका पीएच स्तर 5.5 या इसके आस-पास हो, ताकि यह त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाए रखे। बहुत ज्यादा या कम पीएच स्तर वाली चीजें शिशु की त्वचा को ड्राई बना सकती हैं।
4. बेबी ऑयल का पैच टेस्ट करें- Patch Test Before Applying Baby Oil
शिशु की त्वचा पर किसी भी नए उत्पाद का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना जरूरी होता है। थोड़ी सी मात्रा में ऑयल को शिशु की कोहनी के हिस्से में लगाकर 24 घंटे तक प्रतीक्षा करें। अगर कोई रेडनेस, त्वचा में सूजन या खुजली की समस्या होती है, तो इसका मतलब है कि शिशु की त्वचा को ऑयल सूट नहीं कर रहा। किसी भी प्रकार की एलर्जी या प्रतिक्रिया होने पर उस ऑयल का इस्तेमाल न करें और डॉक्टर से सलाह लें।
5. बेबी ऑयल की सुगंध पर ध्यान दें- Check Baby Oil's Smell
बहुत से बेबी ऑयल में हल्की सुगंध होती है, जो शिशु को आराम देने के लिए बनाई जाती है। हालांकि, केमिकल सुगंध से युक्त ऑयल से बचना चाहिए, क्योंकि ये केमिकल्स शिशु की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप सुगंधित ऑयल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो प्राकृतिक सुगंध वाले ऑयल को प्राथमिकता दें, जैसे कि लैवेंडर या कैमोमाइल ऑयल। ये न सिर्फ त्वचा के लिए अच्छे होते हैं, बल्कि शिशु को शांत और आराम महसूस कराने में भी मदद करते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।