सिर्फ बेबी नहीं, आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है Baby Oil, जानें इसे चेहरे पर लगाने के 5 फायदे

Benefits Of Applying Baby Oil On The Face : बेबी ऑयल के पोषक तत्व त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करते हैं।

Ashu Kumar Das
Written by: Ashu Kumar DasUpdated at: Apr 10, 2023 16:28 IST
सिर्फ बेबी नहीं, आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद है Baby Oil, जानें इसे चेहरे पर लगाने के 5 फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Benefits Of Applying Baby Oil On The Face: बेबी ऑयल का इस्तेमाल बच्चों की मालिश करने के लिए किया जाता है। कई बार मॉम्स बेबी ऑयल बच्चों की स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए भी करती हैं। हालांकि जब-जब बेबी ऑयल का जिक्र होता है तो, लोगों के दिमाग में इसके फायदों का ख्याल सिर्फ बच्चों के लिए आता है। कोई ये बात सोचना ही नहीं चाहता है कि बेबी ऑयल बड़ों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। जी हां, बेबी ऑयल सिर्फ बच्चों के लिए नहीं बड़ों के भी काम आता है। खासकर स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम को खत्म करने के लिए बेबी ऑयल रामबाण इलाज है। अगर आप अब इस बात से अनजान थे, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने के फायदों के बारे में...

चेहरे पर Baby Oil लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Baby Oil On The Face In Hindi

1. त्वचा को मॉइस्चराइज करें

बेबी ऑयल में विटामिन ई व अन्य जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो स्किन को डीप हाइड्रेटेड करने में मदद करते हैं। नियमित तौर पर स्किन पर बेबी ऑयल लगाने त्वचा को सही तरीके से मॉइश्चराइज करने में मदद मिलती है। त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए आप बेबी ऑयल का इस्तेमाल नाइट क्रीम और टोनर की तरह कर सकते हैं।

2. डेड स्किन को खत्म करने में मददगार

बेबी ऑयल के पोषक तत्व त्वचा पर धूल, मिट्टी, प्रदूषण और धूप के कारण होने वाली डेड स्किन को भी खत्म करने में मदद करते हैं। त्वचा पर मौजूद डेड स्किन को निकालने के लिए आप क्लींजर के तौर पर बेबी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बेबी ऑयल को फेस पैक में मिलाकर भी लगाया जा सकता है।

baby-oil-for-skin

इसे भी पढ़ें- कील-मुंहासे हो जाएंगे छूमंतर, चेहरे पर इस तरीके से लगाएं संतरे के छिलके

3. झुर्रियों को रोकने में मददगार

बेबी ऑयल त्वचा पर उम्र के साथ होने वाली झुर्रियों और झाइयों को भी ठीक करने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन ई त्वचा को डीप मॉइश्चराइज करते हैं, जिससे झुर्रियां कम होती हैं।

4. जलन और रेडनेस को करता है ठीक

बेबी ऑयल में नेचुरल पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो गर्मियों के मौसम में त्वचा पर होने वाली जलन और रेडनेस को ठीक करने में मदद करते हैं। सेंसेटिव स्किन की वजह से जिन लोगों को एक्जिमा या सोरायसिस जैसी प्रॉब्लम है यह उनके लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।

5. स्किन को बनाता है ग्लोइंग

बेबी ऑयल के पोषक तत्व स्किन को प्राकृतिक तरीके से ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। इसके पोषक तत्व गर्मियों में होने वाले पिंपल्स, एक्ने और दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाते हैं। जिसकी वजह से यह स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार होता है।

इसे भी पढ़ेंः Hair fall का रामबाण इलाज है मेथी का पानी, जानें इस्तेमाल का तरीका

baby-oil-for-skin

चेहरे पर कैसे लगाएं बेबी ऑयल?

आप बेबी ऑयल को मॉइश्चराइजर, टोनर, नाइट क्रीम और फेस पैक में मिलाकर लगा सकते हैं। चेहरे पर बेबी ऑयल लगाने से त्वचा को फेश वॉश से क्लीन जरूर करें। 

Disclaimer