घर पर गाजर से बनाएं मॉइश्चराइजिंग क्रीम, सर्दियों में स्किन बनेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

गाजर में बीटा-केरोटीन होता है। इससे बनने वाली क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर गाजर से बनाएं मॉइश्चराइजिंग क्रीम, सर्दियों में स्किन बनेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

How to Make Carrot Moisturizing Cream at Home: इन दिनों हर जगह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्द हवाओं का असर अब स्किन पर भी दिखने लगा है। सर्द हवाओं की वजह से स्किन का फटना, दरारें पड़ना और त्वचा का शुष्क होना बहुत ही आम बात है। स्किन पर सर्दी का असर न हो इसके लिए लोग कई तरह के लोशन और मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में मिलने वाली मॉइश्चराइजिंग क्रीम की खुशबू तो अच्छी होती है, लेकिन इसमें कई तरह के केमिकल्स का भी इस्तेमाल होता है। जिसकी वजह से यह क्रीम त्वचा पर नेगेटिव असर भी दिखा सकती है। केमिकल्स की वजह से ही आज भी कई भारतीय घरों में क्रीम का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। ऐसे लोग घर पर ही कई तरह के नुस्खे अपनाकर त्वचा को खूबसूरत और मुलायम बनाते हैं। अगर आप भी ऐसा ही नुस्खा खोज रहे हैं तो घर पर ही गाजर की क्रीम बना सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं घर पर गाजर की क्रीम बनाने का तरीका और इसके फायदों के बारे में।

गाजर से मॉइश्चराइजिंग क्रीम बनाने के लिए सामग्री

  • गाजर- 2 बड़े साइज के
  • गुलाब जल
  • विटामिन ई कैप्सूल- 2 से 3 पीस
  • एलोवेरा जेल - 2 बड़े चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल
How-to-Make-Carrot-Moisturizing-Cream-at-Home-ins2

गाजर से मॉइश्चराइजिंग क्रीम बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में गाजर को छीलकर कद्दूकस कर लें।
  • इसके बाद गाजर का जूस निकालकर एक बड़े बाउल में निकालकर रख लें।
  • इसके बाद एक बड़ा बाउल लें और गाजर के जूस में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • अब विटामिन ई कैप्सूल से जेल को निकाल लें। इस जेल को गाजर के जूस में डालकर फेंट लें।
  • इसके बाद गाजर के जूस में गुलाब जल और एसेंशियल ऑयल की 2 से 3 बूंदें डालकर फेंटे।
  • आपको इस मिश्रण को तब तक मिलाने हैं, जब की टेक्सचर क्रीमी न हो जाए।
  • आपकी गाजर से बनीं मॉइश्चराइजिंग क्रीम चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
  • आप इसे डे और नाइट क्रीम की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

चेहरे पर गाजर की क्रीम लगाने के फायदे- Benefits of Moisturizing Cream in Hindi

  1. गाजर में बीटा-केरोटीन होता है। इससे बनने वाली क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरे पर पिंपल्स, दाग-धब्बे और झुर्रियों की समस्या नहीं होती है।
  2. सर्दियों में गाजर से बनीं मॉइश्चराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करने से त्वचा की रंगत पर किसी तरह का असर नहीं पड़ता है। गाजर के पोषक तत्व स्किन की रंगत निखारने का काम करते हैं।
  3. गाजर में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो स्किन को गहराई से रिपेयर कर त्वचा को मुलायम बनाते हैं।
  4. विटामिन्स, मिनरल्स व एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों की वजह से यह क्रीम स्किन को हाइड्रेट करके लंबे समय तक नमी बरकरार रखने में मदद करती है।
  5. इस क्रीम का इस्तेमाल करने से चेहरे में मौजूद एक्सट्रा ऑयल क्लीन होता है और रंगत निखरती है।

Image Credit: Freepik.com

 

 

 

Read Next

सर्दियों में लगाएं बेसन से बने ये 5 फेस मास्क, मिलेगी निखरी त्वचा

Disclaimer