एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita lokhande), 40 साल की हैं पर उनके चेहरे से आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते। अंकिता लोखंडे, अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए काफी मेहनत भी करती हैं और सोशल मीडिया पर अपने स्किन सीक्रेट्स को शेयर भी करती हैं। जैसे कि अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने मॉर्निंग डिटॉक्स वॉटर के बारे में शेयर किया था तो अब उन्होंने अपने मॉर्निंग ब्यूटी सीक्रेट (ankita lokhande skincare secrets) को शेयर किया है। इसमें वह एक घरेलू नुस्खा अपनाते हुए नजर आ रही हैं। अंकिता बता रही हैं कि कई बार लगता है कि स्किन लूज हो रही है और त्वचा की बनावट बिगड़ती जा रही है। ऐसे में सुबह उठने के बाद यह छोटा सा काम करना आपको कई समस्याओं से बचा सकता है। इसके अलावा इससे त्वचा को कई प्रकार के फायदे भी मिलते हैं। तो आइए, जानते हैं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे का यह स्किन केयर सीक्रेट।
क्या है अंकिता लोखंडे का यह घरेलू नुस्खा-Ankita lokhande gharelu upay
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बताती हैं कि मैं रोज सुबह सुबह उठकर ये हाइड्रेटिंग आइस क्यूब का इस्तेमाल करती हैं। इसे मैं एक बार बनाकर रख लेती हूं और हर दिन सुबह उठते ही चेहरे पर इससे मसाज करती हूं। यह काफी आरामदायक और फायदेमंद है। कुछ ही दिनों में आपको इसके रिजल्ट्स देखने को मिल जाएंगे। तो आपको करना यह है कि
- -फ्लेक्स सीड यानी अलसी के बीजों को पीसकर पाउडर बना लें।
- -इसमें 1 चम्मच मुलेठी पाउडर मिला लें।
- -इसमें थोड़ा सा राइस वॉटर मिला लें
- -विटामिन ई कैप्सूल मिला लें।
- -अब एक पूरा घोल तैयार करने के बाद इसे आइस क्यूब ट्रे में भरकर फ्रिजर में रख लें।
- -अब रोज सुबह उठने के बाद इसे आइस क्यूब को अपने चेहरे पर लगाएं।
इस हाइड्रेटिंग आइस क्यूब के फायदे-Hydrating Ice cube benefits
इस हाइड्रेटिंग आइस क्यूब में कई प्रकार के इंग्रीडिएंट्स मिले हुए हैं जिनका इस्तेमाल त्वचा के लिए कई प्रकार से फायदेमंद हो सकता है। दरअसल, इसके हर इंग्रीडिएंट के अपने बायोएक्टिव गुण हैं जो कि त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। जैसे कि
-फ्लैक्स सीड्स (flax seeds for skin) यानी अलसी के बीजों में म्यूसिलेज (mucilage) भी प्रचुर मात्रा में होता है। यह एक जेल जैसा उत्पाद है जो त्वचा में नमी को बरकरार रखता है जिससे डिहाइड्रेटेड स्किन हाइड्रेट होती है। इसके अलावा अलसी के बीज मुंहासों से लड़ने, सूजन कम करने और फाइन रेडिकल्स को कम करने में मदद करते हैं।
-मुलेठी (mulethi powder benefits for skin), एंटी बैक्टीरियल है जो कि मुंहासों को कम करने के साथ दाग-धब्बों को कम करने में मददगार है। इसके अलावा यह धूप से होने वाले नुकसान से हल्की सुरक्षा प्रदान करना। इसके अलावा इसमें ग्लैब्रिडिन नामक कंपाउंड होता है जो कि हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मददगार है।
-राइस वॉटर (rice water benefits for skin) त्वचा हाइड्रेट करने के साथ अंदर से साफ करने में मददगार है। इससे आपको एक ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिल सकती है।
-विटामिन ई कैप्सूल (Vitamin E Capsule benefits for skin) स्किन की बनावट को बेहतर बनाने में मददगार है। इससे पिग्मेंटेशन में मदद मिलती है, स्किन सेल्स को बढ़ावा मिलता है, एंजिंग के लक्षणों में कमी आती है और झुर्रियों को कम करने में मदद मिलती है।
इस प्रकार से आप स्किन पर इस हाइड्रेटिंग आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को अंदर से हील करने के साथ त्वचा की टोनिंग को भी बेहतर बनाने में मददगार है। इसके अलावा इससे त्वचा की बनावट अच्छी होती है जिससे चेहरे पर चमक बनी रहती है। तो इस हाइड्रेटिंग आइस क्यूब को बनाएं और रोजाना स्किन के लिए इस्तेमाल करें।