Doctor Verified

मेहंदी लगाने के बाद हाथों में हो जाती है एलर्जी तो अपनाएं ये 5 टिप्स, जलन और खुजली से मिलेगी राहत

मेहंदी से एलर्जी होना एक अलग बात है, लेकिन कुछ लोगों को कभी-कभी मेहंदी लगाने के बाद हाथों पर खुजली और जलन हो सकता है। ऐसे में आइए मेहंदी एलर्जी से बचाव के लिए क्या करें? 
  • SHARE
  • FOLLOW
मेहंदी लगाने के बाद हाथों में हो जाती है एलर्जी तो अपनाएं ये 5 टिप्स, जलन और खुजली से मिलेगी राहत


Tips to Apply Allergy Free Mehndi in Hindi: शादी हो या कोई खास त्योहार मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। भारत में भी मेहंदी लगाने का क्रेज लोगों में काफी है, त्योहारों या शादी-विवाह में हर महिला को अपने हाथों में मेहंदी लगाने का बहाना चाहिए होता है। लेकिन, कुछ लोगों को मेहंदी लगाने के बाद हाथों में खुजली, जलन और एलर्जी की समस्या होने लगती है। एलर्जी के कारण कई बार हाथों में छाले भी पड़ जाते है। मेहंदी से एलर्जी के कारण खुजली और जलन होना आम है, हालांकि कुछ लोगों को कभी-कभी मेहंदी लगाने के बाद हाथों पर खुजली (How do you protect your skin from henna) और जलन की समस्या होने लगती है। ऐसे में मेहंदी से एलर्जी हो जाए तो क्या करें (mehndi allergy treatment at home in hindi)? या मेहंदी लगाने से हाथों में खुजली क्यों होती है? इस तरह के सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे। ऐसे में आइए जेनेस क्लिनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ अंकिता शेठ से जानते हैं कि मेहंदी के कारण एलर्जी होने से कैसे बचाव करें?

मेहंदी के कारण एलर्जी होने से कैसे बचाव करें? Tips To Prevent Henna Allergy in Hindi

1. केवल नेचुरल मेहंदी चुनें

अपने हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए आप 100 प्रतिशत नेचुरल हिना चुनें, जो हानिकारक सामग्रियों से फ्री हो।। नेचुरल मेहंदी आपके हाथों पर नारंगी-भूरे रंग की छाप देती है और समय के साथ काली हो जाती है। मार्केट में मिलने वाली काली मेहंदी या तेजी से सूखने वाली मेहंगी से सावधान रहें, जिसमें PPD (पैराफेनिलनेडियम) हो सकता है, यह एक ऐसा केमिकल है, जो खुजली, सूजन और छाले आदि जैसे गंभीर एलर्जी रिएक्शन को ट्रिगर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें: करवाचौथ पर ऐसे लगाएं हाथों में मेहंदी, नहीं होगी स्‍कि‍न ड्राईनेस और रैशेज की समस्‍या

2. पैच टेस्ट जरूर करें

मेहंदी का इस्तेमाल करने से पहले जरूरी है कि आप बड़े पैमाने पर इसका उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। आप अपने हाथ के अंदर या कान के पीछे मेहंदी के पेस्ट की थोड़ी मात्रा लगाएं और कुछ घंटों के बाद इसका रिएक्शन देखें। अगर आपको रेडनेस, सूजन या जलन महसूस होती है, तो उस मेहंदी का उपयोग करने से बचें।

3. मेहंदी के बाद अपनी स्किन को सुरक्षित रखें

सूखी हुई मेहंदी को हटाने के बाद, मेहंदी की छाप को पूरी तरह से दिखने के लिए कम से कम 12 घंटे तक अपने हाथों को रगड़कर साफ करने से बचें। अपनी त्वचा को हाइड्रेट रखने और स्किन को सुरक्षित रखने के लिए नारियल, आर्गन या सरसों का तेल लगाएं। अगर आपको हाथ पर खुजली या हल्की जलन हो तो आप हल्के हाइड्रोकार्टिसोन क्रीम का उपयोग कर सकते हैं और स्किन एक्सपर्ट से कंसल्ट करें। 

Henna Allergy Prevention

4. फटी स्किन पर मेहंदी लगाने से बचें

स्किन पर किसी तरह का कट होने पर या घाव होने पर मेहंदी लगाने से बचें, क्योंकि ये स्किन पर जलन की समस्या को बढ़ा सकता है। खुले घाव या सेंसिटिव स्किन पर मेहंदी लगाने पर आपकी स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। इसलिए, मेहंदी लगाने से पहले हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपकी स्किन साफ और हेल्दी हो।

इसे भी पढ़ें: नाखून पर हेयर कलर या मेहंदी के दाग लग जाए तो हटाने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय

5. मेहंदी को ठीक से स्टोर करें

मेहंदी की ताजगी बनाए रखने और खराब होने से बचाने के लिए जरूरी है कि आप मेहंदी के पेस्ट को फ्रिज में सही तरह से स्टोर करें। पुरानी और गलत तरीके से रखी गई मेहंदी खराब हो सकती है, जो आपकी स्किन पर जलन और एलर्जी के जोखिम को बढ़ा सकता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Genèse Clinic (@genese.clinic)

निष्कर्ष

मेहंदी लगाते समय इन बातों का ध्यान रखकर आप अपनी स्किन को जलन, खुजली और किसी भी तरह की एलर्जी से बचा सकते हैं। इसलिए, मेहंदी लगाते समय और चुनते समय ध्यान दें।

Image Credit: Freepik

Read Next

हाथों को कोमल और मुलायम बनाने के लिए अपनाएं डॉक्टर के बताए ये 3 टिप्स

Disclaimer