Expert

पिगमेंटेशन हटाने में कितना असरदार है स्नेल म्यूसिन (snail mukin)? डर्मेटोलॉजिस्ट से समझें

स्नैल म्यूकिन जो कि घोंघा से निकलने वाला जेल जैसा पदार्थ है, जो Korean Skin Care में काफी इस्तेमाल होता है। लेकिन, सवाल यह है कि क्या यह पिग्मेंटेशन को भी कम करने में कारगर है। जानते हैं एक्सपर्ट से।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिगमेंटेशन हटाने में कितना असरदार है स्नेल म्यूसिन (snail mukin)? डर्मेटोलॉजिस्ट से समझें


आज कल जिस तरह से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है और आपकी लाइफस्टाइल खराब हो रही है सबेस ज्यादा लोग स्किन की समस्याओं से परेशान हैं। जैसे कि इन दिनों लोग चेहरे पर पिग्मेंटेशन की खूब शिकायत करते हैं और बताते हैं कि आपकी त्वचा की बनावट काफी प्रभावित है और इसे कुछ एक्सट्रा केयर की जरूरत है। इस स्थित में आजकल लोग कोरियन स्किन केयर (Korean Skin Care) रूटीन को खूब फॉलो कर रहे हैं जिसके तहत पिग्मेंटेशन को कम करने में स्नैल म्यूकिन (Snail mucin for hyperpigmentation) मददगार हो सकती है। लेकिन, क्या यह सच में कारगर है। इसके इस्तेमाल से त्वचा कैसे प्रभावित होती है और ऐसा क्या है इसमें कि यह स्किन की बनावट को बेहतर बना सकती है। जानते हैं इस बारे में डॉ. निपुण जैन, यूनिट हेड एंड सीनियर कंसल्टेंट, डर्मेटोलॉजी, श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली

डॉ. निपुण जैन, कहते हैं कि ''स्नेल म्यूसिन (snail mucin) पिगमेंटेशन को कम करने में काफी असरदार हो सकता है। स्नेल म्यूसिन में त्वचा की मरम्मत करने वाले कई गुण होते हैं जो धूप, उम्र या अन्य कारणों से हुए दाग-धब्बों को ठीक करने में मदद करते हैं। यह प्राकृतिक पदार्थ त्वचा की कोशिकाओं को जीवनशक्ति देता है, उन्हें नई त्वचा बनाने के लिए प्रोत्साहित करता है और साथ ही त्वचा को मॉइस्चराइज करके उसे स्वस्थ और चमकदार बनाता है।''

पिग्मेंटेशन में कैसे कारगर है स्नैल म्यूकिन-How Snail mucin is beneficial for pigmentation

पिगमेंटेशन के कारण जो दाग या काले निशान होते हैं, स्नेल म्यूसिन उनके रंग को हल्का करने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें एंटीऑक्सिडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं जो लालिमा और सूजन कम करते हैं। स्नेल म्यूसिन का असर धीरे-धीरे दिखाई देता है, इसलिए इसे नियमित और धैर्य के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा भी पिग्मेंटेशन को कम करने में स्नैल म्यूकिन काफी कारगर है। जैसे

त्वचा एक्सफोलिएट करता है

स्नेल म्यूसिन में ग्लाइकोलिक एसिड होता है, जो एक प्रकार का अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड (AHA) है जो त्वचा की सतह को धीरे से एक्सफोलिएट करता है। जब आप इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं जहां पिग्मेंटेशन है तो यह प्रक्रिया मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाती है और काले धब्बों और निशानों को कम करती है। इसके अलावा स्नैल म्यूसिन फाइब्रोब्लास्ट्स के निर्माण को उत्तेजित करता है, जो एक प्रकार की कोशिका है जो नए स्किन सेल्स के निर्माण में मदद करती है। यह क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को तेजी से ठीक करने और इसकी मरम्मत में मददगार है जिससे त्वचा में पिग्मेंटेशन वाले दाग कम होते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चों में भी हो सकता है पिग्मेंटेशन, डॉक्‍टर ने बताए 5 कारण

मेलेनिन उत्पादन को कम करता है

स्नेल म्यूसिन में मौजूद ग्लाइकोप्रोटीन और एंजाइम, मेलेनिन प्रोडक्शन को रोकते है और स्किन टोनिंग में मदद करते हैं। इससे त्वचा की बनावट बेहतर होती है और और नए स्किन सेल्स बेहतर तरीके से तैयार होते हैं। इसके अलावा यह बायो एक्टिव इंग्रीडिएंट्स स्किन में नमी को बहाल करके त्वचा को डैमेज से बचाते हैं और स्किन की बनावट को बेहतर बनाते हैं।

snail_mucin

पिग्मेंटेशन में कैसे इस्तेमाल करें स्नैल म्यूकिन-How to use snail mucin in pigmentation?

आमतौर पर दो से तीन महीने तक लगातार उपयोग से त्वचा में सुधार महसूस हो सकता है। यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगों के लिए भी सुरक्षित माना जाता है क्योंकि इसमें हानिकारक रासायनिक पदार्थ नहीं होते। फिर भी, किसी भी नए प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट कर लेना बेहतर होता है ताकि एलर्जी या प्रतिक्रिया से बचा जा सके।

इसे भी पढ़ें: सेंसिटिव स्किन की पहचान कैसे करें? डॉक्टर से जानें 

कुल मिलाकर, स्नेल म्यूसिन पिगमेंटेशन कम करने के लिए एक अच्छा प्राकृतिक विकल्प है, खासकर उन लोगों के लिए जो रासायनिक उत्पादों से बचना चाहते हैं। इसके साथ ही, धूप से बचाव और सही स्किनकेयर रूटीन बनाए रखना भी जरूरी है ताकि पिगमेंटेशन की समस्या फिर से ना हो।

FAQ

  • पिगमेंटेशन कम करने के घरेलू उपाय

    पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए आप घरेलू उपाय के रूप में आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि दाग-धब्बों को कम करने में कारगर तरीके से मददगार है तो आलू को कद्दूकस कर लें और इसे अपनी पिग्मेंटेशन वाली त्वचा पर लगाएं। 
  • पिगमेंटेशन ठीक होने में कितना समय लगता है?

    पिग्मेंटेशन ठीक करने में लंबा समय लग सकता है यानी कि 3 से 6 महीने भी आपको पिग्मेंटेशन को पूरी तरह से ठीक करने में लग सकता है। हालांकि, अगर आप किसी एक्सपर्ट की मदद लें तो यह काम आसामनी से कर सकते हैं।
  • कौन सा तेल झाइयों को दूर करता है?

    बादाम का तेल और नारियल तेल, दोनों ही झाइयों को दूर करने में मदद कर सकते हैं। इनमें लॉरिक एसिड होता है, जो मेलेनिन को कम करता है, दाग-धब्बे और कालापन दूर कर सकता है।

 

 

 

Read Next

पिग्मेंटेशन के कारण खो गया है चेहरे का नूर! सुबह इस स्किनकेयर रूटीन को करें फॉलो, निखर जाएगी त्वचा

Disclaimer

TAGS