चेहरे पर अचानक उभर आए काले धब्बे, दाग या रंगत में बदलाव न सिर्फ हमारे आत्मविश्वास को कम करते हैं, बल्कि हमें लगातार यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि आखिर इसका इलाज क्या है। ऐसे में अक्सर लोग घरेलू नुस्खों की ओर रुख करते हैं और सबसे आम उपाय होता है नींबू का रस। इंटरनेट, सोशल मीडिया और पुराने घरेलू नुस्खों में नींबू को नेचुरल ब्लीच या स्किन लाइटनिंग एजेंट के रूप में दिखाया किया जाता है। दावा किया जाता है कि नींबू त्वचा को गोरा करता है, दाग-धब्बे हटाता है और यहां तक कि पिग्मेंटेशन भी खत्म कर देता है।
लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? क्या नींबू से पिग्मेंटेशन जैसी गंभीर स्किन कंडीशन ठीक हो सकती है? या फिर ये सिर्फ एक और वायरल मिथ है जो हमारी स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा पहुंचा सकता है? इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर और अनुभवी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से जानिए, क्या नींबू पिग्मेंटेशन कम करता है?
क्या नींबू से पिग्मेंटेशन की समस्या दूर होती है? - Do Lemon Remedies Really Work For Pigmentation
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा बताती हैं कि नींबू से पिग्मेंटेशन की समस्या ठीक नहीं होती। नींबू में विटामिन C और साइट्रिक एसिड जरूर होता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। खासतौर पर जब पिग्मेंटेशन की समस्या गहरी हो या लंबे समय से हो, तो नींबू जैसे घरेलू नुस्खों पर निर्भर रहना हानिकारक भी साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: क्या ड्राई स्किन वालों को ज्यादा होती है पिग्मेंटेशन की समस्या? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय
हर किसी में पिग्मेंटेशन के कारण अलग हो सकते हैं। यह हार्मोनल बदलाव, धूप के संपर्क में आना, प्रेग्नेंसी, मेलास्मा, दवाओं का साइड इफेक्ट, या स्किन में किसी प्रकार की चोट या इंफेक्शन की वजह से हो सकता है। इसलिए बिना जांच के सिर्फ घरेलू उपायों से इसका इलाज करना सही नहीं होता। डॉ. रश्मि का कहना है कि सबसे पहले पिग्मेंटेशन का कारण समझना जरूरी होता है, तभी इसका प्रभावी इलाज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: बच्चों में भी हो सकता है पिग्मेंटेशन, डॉक्टर ने बताए 5 कारण
नींबू से स्किन बर्न होने का खतरा
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड एक प्रकार का प्राकृतिक एसिड है, जो कुछ लोगों की त्वचा पर जलन, खुजली या स्किन बर्न का कारण बन सकता है। डॉ. रश्मि का कहना है कि जब लोग बिना सोचे-समझे नींबू को सीधे चेहरे पर लगाते हैं और फिर धूप में निकलते हैं, तो फोटो-डर्मेटाइटिस जैसी स्थितियां भी पैदा हो सकती हैं। इसका मतलब है कि त्वचा पर तेज धूप के संपर्क में आने से एलर्जी या जलन हो सकती है। यदि कोई व्यक्ति फिर भी नींबू जैसे घरेलू नुस्खे आजमाना चाहता है, तो डॉक्टर की सलाह है कि पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके लिए नींबू का रस कोहनी के अंदरूनी हिस्से या कान के पीछे थोड़ी मात्रा में लगाएं और 24 घंटे तक देखें कि कोई एलर्जी, जलन या रैश तो नहीं होता। यदि कोई रिएक्शन नहीं होता, तब भी चेहरे जैसे संवेदनशील हिस्से पर इसका इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।
पिग्मेंटेशन के लिए कौन-सी क्रीम्स फायदेमंद हैं? - Which cream good for pigmentation
डॉ. रश्मि बताती हैं कि पिग्मेंटेशन का इलाज करने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा सुझाई गई क्रीम्स ही सबसे सुरक्षित और प्रभावी होती हैं। इनमें अक्सर कोजिक एसिड, आर्ब्यूटिन और रेटिनोइड्स जैसे तत्व शामिल होते हैं, जो त्वचा की ऊपरी परत को हल्का करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करते हैं। यह क्रीम्स स्किन टोन को निखारने के साथ-साथ मेलानिन के प्रोडक्शन को कंट्रोल करने का काम भी करती हैं।
निष्कर्ष
नींबू जैसे घरेलू उपाय कई बार नुकसानदायक साबित हो सकते हैं, खासकर जब बात स्किन की हो। डॉ. रश्मि शर्मा की सलाह के अनुसार, पिग्मेंटेशन जैसी समस्या को हल्के में न लें और बिना डॉक्टर की सलाह के नींबू या अन्य एसिडिक पदार्थों का सीधे चेहरे पर इस्तेमाल न करें। बेहतर होगा कि डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर जांच कराएं और त्वचा की जरूरत के अनुसार सही उपचार लें।
All Images Credit- Freepik
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 30, 2025 16:23 IST
Published By : Akanksha Tiwari