Doctor Verified

डायबिटीज के कारण हो सकती हैं चेहरे पर झाइयां? एक्सपर्ट से समझें दोनों का कनेक्शन

Pigmentation Due To Diabetes In Hindi: डायबिटीज के रोगियों में तेजी इजाफा हो रहा है। क्या आपको मालूम है कि डायबिटीज शरीर के अन्य अंगों और त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकता है। आगे जानते हैं कि डायबिटीज की वजह से पिग्मेंटेशन की समस्या क्यों होती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
डायबिटीज के कारण हो सकती हैं चेहरे पर झाइयां? एक्सपर्ट से समझें दोनों का कनेक्शन


Pigmentation Due To Diabetes In Hindi: देश में डायबिटीज के रोगियों की संख्या में हर वर्ष बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। प्रदूषित वातारण, अनियमित खानापान, लाइफस्टाइल और मिलावटी भोजन के चलते लोगों को कई तरह के रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। इसमें डायबिटीज (Diabetes) को भी शामिल किया जाता है। डॉक्टर्स के मुताबिक डायबिटीज एक गंभीर रोग है। डाबिटीज का असर त्वचा पर भी पड़ता है। यह त्वचा में झाइयों का कारण भी बन सकती हैं। यह त्वचा पर होने वाली सबसे आम समस्या मानी जाती है। ज्यादातर लोगों में यह समस्या तब होती है जब डायबिटीज स्किन और अन्य टिश्यू पर बुरा प्रभाव डालती है। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी डॉ विजय सिंघल से जानते हैं कि डायबिटीज में किन कारणों से पिगमेंटशन (Pigmentation) की समस्या होती है? (Causes Of Pigmentation Due To Diabetes)

डायबिटीज के कारण पिग्मेंटेशन की समस्या क्यों होती है? - Causes Of Pigmentation Due To Diabetes In Hindi

डायबिटीज और पिगमेंटेशन के बीच गहरा संबंध है। इसके प्रमुख कारणों के बारे में आगे जानते हैं।

ब्लड शुगर अनियंत्रित होना - Blood Sugar Level

डायबिटीज होने पर व्यक्ति के शरीर का ब्लड शुगर अनियंत्रित हो सकता है। इसकी वजह से स्किन सेल्स प्रभावित हो सकते हैं। लंबे समय तक यदि डायबिटीज को कंट्रोल न किया जाए तो इससे स्किन में ड्राइनेस आ सकती है, जो पिगमेंटशन की वजह बन सकती है।

pigmentation-due-to-diabetes-in

इंसुलिन रेजिस्टेंश - Insulin Resistance

इंसुलिन रेजिस्टेंश डायबिटीज का प्रमुख लक्षण है। इस स्थिति में त्वचा मोटी और गहरे रंग की हो जाती है, विशेष रूप से गर्दन, बगल और जांघों के पास के हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिलता है। इसे अकैंथोसिस निग्रिकन्स (Acanthosis Nigricans) कहा जाता है।

त्वचा पर संक्रमण - Skin Infection

डायबिटीज के रोगियों में फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण का खतरा अधिक होता है। ऐसे में स्किन इंफेक्शन के कारण फेस पर दाग और पिगमेंटशन की समस्या शुरू हो सकती है।

डायबेटिक डर्मोपैथी - Diabetic Dermopathy

यह डायबिटीज के कारण होने वाला स्किन डिसऑर्डर है। इससे स्किन पर लाल और हल्के ब्राउन के स्पॉट दिखाई दे सकते हैं। इस तरह के स्पॉट्स ज्यादा टांगों के आसपास उभरने लगते हैं।

पिगमेंटेशन को रोकने के लिए उपाय - How To Reduce Pigmentation In Hindi

ब्लड शुगर के स्तर को नियमित रूप से मॉनिटर करें और इसे नियंत्रित रखने के लिए डॉक्टर के निर्देशों का पालन करें।

  • संतुलित आहार लें और नियमित रूप से व्यायाम करें।
  • वजन को नियंत्रित रखें, क्योंकि मोटापा इंसुलिन प्रतिरोध को बढ़ा सकता है।
  • त्वचा को नियमित रूप से साफ और मॉइस्चराइज करें।
  • संक्रमण से बचाव के लिए त्वचा को हमेशा सूखा और साफ रखें।

इसे भी पढ़ें: पिग्मेंटेशन और डार्क स्पॉट्स दूर करता है कैस्टर ऑयल, इस तरह से करें इस्तेमाल

Causes Of Pigmentation Due To Diabetes in Hindi: डायबिटीज न केवल आपके स्वास्थ्य पर, बल्कि आपकी त्वचा पर भी प्रभाव डाल सकती है। पिगमेंटेशन से बचने और इसे नियंत्रित करने के लिए ब्लड शुगर को संतुलित रखना और त्वचा की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। यदि समस्या गंभीर हो जाए, तो समय पर डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

सर्दियों में स्किन का रखना है ख्याल तो अपने लाइफस्टाइल में करें ये 3 बदलाव

Disclaimer