तेज धूप, प्रदूषण और यूवी किरणे स्किन को खराब करने की एक बड़ी वजह मानी जाती हैं। लेकिन, इसके अलावा भी आनुवांशिक व स्वास्थ्य से जुड़े कई कारणों की वजह से स्किन पर कई तरह की समस्या हो सकती है। कुछ लोगों को गर्दन, बगल और ब्रेस्ट आदि स्किन का रंग डार्क हो सकता है। इस स्थिति को अकन्थोसिस निगरिकन्स (Acanthosis Nigricans) कहा जाता है। यह एक तरह का स्किन पिगमेंशन डिसऑर्डर (Skin Disorder) है। प्री-डायबिटीज होने पर भी लोगों को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसमें व्यक्ति को स्किन में खुजली भी हो सकती है। इस लेख में श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टिट्यूट के सीनियर कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजी, डॉ विजय सिंघल आगे जानते हैं कि अकन्थोसिस निगरिकन्स के क्या कारण हो सकते हैं। साथ ही, त्वचा से जुड़ी इस समस्या का इलाज किस तरह किया जा सकता है।
अकन्थोसिस निगरिकन्स के कारण - Causes Of Acanthosis Nigricans In Hindi
अकन्थोसिस निगरिकन्स में स्किन पैच्स (Skin Patches) तब बनते हैं, जब त्वचा की बाहरी परत की कोशिकाएं तेजी से बनने लगती है। दरअसल, जब रक्त में इंसुलिन की लेवल बढ़ता है तो इससे बाहरी त्वचा को कोशिकाएं तेजी से बनने लेगती है। आगे जानते हैं इसके कारण।
इंसुलिन में बढ़ोतरी
ब्लड में इंसुलिन की मात्रा में अधिकता के कारण अकन्थोसिस निगरिकन्स की समस्या हो सकती है। जब आप खाना खाते हैं, तो आपका शरीर कार्बोहाइड्रेट को ग्लूकोज जैसे चीनी के पार्टिकल्स में बदलता है। शरीर की कोशिकाएं इस ग्लूकोज के कुछ हिस्से को एनर्जी के लिए उपयोग करती हैं। जबकि आपका शरीर बचे हुए ग्लूकोज को स्टोर कर लेता है। हार्मोन इंसुलिन ग्लूकोज को कोशिकाओं में प्रवेश करने में सहायता करता है, इससे कोशिकाएं ग्लूकोज को एनर्जी के लिए उपयोग कर पाती हैं। लेकिन, मोटापे की वजह से कुछ लोगों में इंसुलिन हार्मोन के प्रति प्रतिरोध (रेजिस्टेंस) उत्पन्न होता है। हालांकि, शरीर मैं पैंक्रियाज इंसुलिन बनाते हैं। लेकिन इसके बाद भी शरीर इंसुलिन सही तरह उपयोग नहीं कर पाता है। ऐसे में ब्लड में ग्लूकोज और इंसुलिन के स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है। यह स्थिति त्वचा में कोशिकाओं का निर्माण तेजी से होता है। इन कोशिकाओं में मेलेनिन अधिक होता है, जिसकी वजह से त्वचा में कालापन नजर आने लगता है। यह स्थिति अकन्थोसिस निगरिकन्स की वजह बन सकती है। इसके अलावा, जिन लोगों को प्री-डायबिटीज होती है उनको भी अकन्थोसिस निगरिकन्स होने की संभावना अधिक होती है।
दवाओं का उपयोग
इसके अलावा कुछ दवाओं के उपायोग से भी आपको अकन्थोसिस निगरिकन्स की समस्या हो सकती है। इसमें निकोटिनिक एसिड, इंसुलिन सप्लीमेंट्स, थायराइड की दवाएं और बॉडीबिल्डिंग के सप्लीमेंट्स इसकी वजह हो सकते हैं।
अकन्थोसिस निगरिकन्स का इलाज - Treatment Of Acanthosis Nigricans In Hindi
अकन्थोसिस निगरिकन्स कोई बीमारी नहीं है। यह डायबिटीज जैसी किसी अन्य स्थिति का एक लक्षण है। ऐसे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं होती है। इस समस्या का सटीक इलाज तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके लक्षण को कम करने के लिए आप कॉस्मेटिक इलाज की सहायता ले सकते हैं।
कॉस्मेटिक इलाज
अगर, आप अकन्थोसिस निगरिकन्स के कारण त्वचा के कालेपन से परेशान है तो ऐसे में आप कॉस्मेटिक इलाज से लक्षणों को कम कर सकते हैं। इस ट्रीटमेंट में दवाएं, कुछ क्रीम और लेजर थरेपी को शामिल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें : धूप में काले पड़ गए हैं हाथ? कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय
Dark Skin in Neck: यह उपचार प्रक्रिया अकन्थोसिस निगरिकन्स के लक्षणों को कम करने में मदद करती है। इस समस्या से बचाव के लिए डाइट शुगर लेवल बढ़ने वाले आहार को शामिल न करें। साथ ही, नियमित रूप से एक्सरसाइज और योगा करें। इससे आपको हार्मोनल अंसतुलन में आराम मिल सकता है।