धूप में काले पड़ गए हैं हाथ? कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

How to Remove Hand Darkness: अगर गर्मियों में धूप की वजह से आपके हाथों पर कालापन आ गया है, तो आप कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। 

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 09, 2023 15:45 IST
धूप में काले पड़ गए हैं हाथ? कालापन दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

How to Remove Hand Darkness in Hindi: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। अब चिलचिलाती धूप भी लोगों को परेशान कर रही हैं। हम मॉइश्चराइजर और सनस्क्रीन की मदद से अपने चेहरे और गर्दन को बचा लेते हैं। लेकिन हाथों पर सनस्क्रीन अप्लाई करना जरूरी नहीं समझते हैं। इसके वजह से जब हम लंबे समय तक धूप में रहते हैं, तो इसका असर हमारे हाथों पर भी देखने को मिलता है। हाथ शरीर के बाकि हिस्सों की तुलना में ज्यादा डार्क नजर आने लगते हैं। हाथों पर सनटैनिंग, डार्कनेस होने लगती है, जो आपकी खूबसूरती को कम कर देते हैं। ऐसे में हाथों के कालेपन को कम करने के लिए आप कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं हाथों का कालापन दूर करने के उपाय-

हाथों का कालापन दूर करने के उपाय

1. कच्चा दूध

कच्चा दूध हाथों के कालेपन को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है। कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो ब्लीचिंग एजेंट के रूप में कार्य करता है। अगर आपके हाथों पर धूप की वजह से कालापन आ गया है, तो आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कच्चा दूध लें, इसे हाथों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें। 20-25 मिनट बाद हाथों को नॉर्मल पानी से धो लें। कच्चा दूध त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, इससे हाथों की डेड स्किन सेल्स रिमूव होंगी। साथ ही ड्राई, रूखी और बेजान त्वचा से भी छुटकारा मिलेगा। 

इसे भी पढ़ें- गर्दन का कालापन दूर करने के लिए इन 5 तरीकों से इस्तेमाल करें दही, डार्क नेक से मिलेगा छुटकारा

2. बेसन

बेसन का उपयोग सदियों से किया जाता रहा है। अगर धूप की वजह से आपके हाथों पर भी कालापन जमा हो गया है, तो आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेसन त्वचा के टैनिंग को रिमूव कर सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें। अब इससे अपने हाथों को स्क्रब करें। आधे घंटे बाद हाथों को पानी से साप कर लें। बेसन हाथों की रंगत में सुधार कर सकता है, साथ ही त्वचा पर निखार भी लाता है।

aloe vera for hand darkness

3. एलोवेरा

एलोवेरा का इस्तेमाल भी हाथों के कालेपन को रिमूव करने के लिए किया जा सकता है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल को अपने हाथों पर लगाएं। आधे घंटे बाद हाथों को साफ कर लें। खीरा धूप की वजह से जल चुकी त्वचा को ठीक करता है। साथ ही जलन, खुजली को भी कम कर सकता है। इसके साथ ही कालेपन को भी मिटा सकता है। अच्छे रिजल्ट के लिए आप चाहें तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। 

4. आलू का रस

आलू का रस भी हाथों के कालेपन को मिटाने में प्रभावी साबित हो सकता है। दरअसल, आलू के रस में कैटेकोलेस नामक एंजाइम होता है, जो त्वचा की रंग में सुधार करता है। त्वचा के काले दाग-धब्बों, टैनिंग को मिटा सकता है। आप चाहें तो आलू के स्लाइस काट लें। अब इससे अपने हाथों को रगड़ें, फिर कुछ देर बाद हाथों को धो लें. इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- हाथों का कालापन दूर करने के लिए इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल

curd for hand darkness

5. दही

आप चाहें तो हाथों के कालेपन को मिटाने के लिए दही का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी दही लें, इसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं। अब इसे अपने हाथों पर लगाएं। 20-30 मिनट बाद हाथों को साफ पानी से धो लें। इससे हाथों का कालापन दूर होगा, त्वचा का रंग हल्का होगा। दही त्वचा को मॉइश्चराइज भी करता है, त्वचा टोन होती है। 

अगर गर्मी में धूप की वजह से आपके हाथों पर भी कालापन आ गया है, तो आप हाथों के कालेपन को रिमूव करने के लिए बेसन, खीरा, आलू का रस, दही और कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Disclaimer