सर्दियों के मौसम में स्किन से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती है। ऐसे में चेहरे का ध्यान रखने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं लेकिन हाथों की स्किन को इग्नोर कर देते हैं, जिसके कारण हाथों की स्किन ढीली और बेजान दिखाई देती है। बढ़ती उम्र और हाथों का ख्याल न रखने के कारण स्किन ढीली दिखने लगती है। हाथों पर पड़ने वाली झुर्रियां आपके कॉन्फिडेंस को कम कर सकती हैं। ऐसे में अगर आप समय रहते कुछ घरेलू नुस्खे आजमा लें तो इस समस्या से बचा जा सकता है। इस लेख में नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर में काम करने वालीं ब्यूटीशियन पूजा से जानेंगे हाथों की ढीली और बेजान स्किन को टाइट करने के लिए क्या करें?
हाथों की ढीली और बेजान स्किन को टाइट करने के तरीके - How To Get Rid Of Hand Wrinkles In Hindi
1. विटामिन E का इस्तेमाल - Use Of Vitamin E
सर्दियों में विटामिन E का इस्तेमाल स्किन के लिए फायदेमंद होता है। हाथों की स्किन का ढीलापन कम करने के लिए आप ग्लिसरीन, गुलाब जल के साथ विटामिन E ऑयल मिलाकर लगा सकते हैं। 2 चम्मच ग्लिसरीन के साथ 1 चम्मच गुलाबजल में 1 विटामिन E का कैप्सूल मिलाकर मिश्रण तैयार करें और फिर इसे किसी छोटी कांच की शीशी में स्टोर करें। इस मिक्स से रोजाना अपने हाथों की मसाज करें। 2 से 3 दिन के इस्तेमाल के बाद ही आप देखेंगे कि हाथों की ड्राईनेस दूर हो रही है और झुर्रियां भी कम हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: चेहरा धोने के लिए मुल्तानी मिट्टी और कपूर से बनाएं क्लींजर, जानें तरीका और फायदे
2. नारियल तेल से मसाज - Massage With Coconut Oil
स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल तेल फायदेमंद साबित होता है। हाथों की स्किन का ढीलापन दूर करने के लिए आप अपने हाथों की नारियल तेल से रोजाना रात में 1 से 2 मिनट मसाज करें। रात में हाथों की मसाज करने से रातभर में स्किन हील हो सकती है। दरअसल, दिनभर हाथों को लोग कई बार पानी और साबुन से धोते हैं, जिसके कारण स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। ध्यान रखें कि सर्दियों में आप जब भी अपने हाथों को धोएं तो इसके बाद तुरंत नारियल का तेल या क्रीम लगाएं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए शैंपू के साथ मिलाएं दही और नींबू, जानें फायदे
3. एलोवेरा जेल से मसाज - Massage With Aloe Vera Gel
पोषक तत्वों से भरपूर एलोवेरा जेल से हाथों की मसाज करने से स्किन की ड्राईनेस कम हो सकती है। सर्दियों के मौसम में ड्राईनेस के कारण ही हाथों की स्किन पर झुर्रियां दिखती हैं, ऐसे में अगर आप रोजाना एलोवेरा जेल से अपने हाथों की मसाज करेंगे तो इससे स्किन को पोषण मिलेगा और झुर्रियों की समस्या भी कम हो सकती है।
सर्दियों के मौसम में हाथों की स्किन को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसा इसलिए, क्योंकि दिनभर में हाथों को कई बार साबुन और पानी से धोया जाता है लेकिन इसके बाद अक्सर लोग ऑयल या क्रीम लगाना भूल जाते हैं। जिसके कारण हाथों की स्किन ड्राई और ढीली नजर आने लगती है। हाथों की स्किन का ख्याल रखने के लिए आप रोजाना हाथ धोने के बाद इन्हें मॉइश्चराइज जरूर करें।
All Images Credit- Freepik