सर्दियों के मौसम में बाल रूखे और बेजान नजर आते हैं। इस मौसम में शुष्क हवा के कारण बालों की नमी कम हो जाती है, जिस कारण कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं। इसके अलावा अगर आप ठंड के मौसम में केमिकल भरे शैंपू और बालों को स्टाइल करने के लिए हेयर ड्रायर या स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे भी बालों की क्वालिटी खराब हो जाती है। ऐसे में आप शैंपू के साथ दही और नींबू जैसे पोषक तत्वों से भरपूर चीजों के (Curd and lemon for hair) इस्तेमाल से अपने बालों की क्वालिटी संवार सकते हैं और इन्हें शाइनी बना सकते हैं। इस लेख में जानें बालों में शैंपू के साथ दही और नींबू मिलाकर लगाने के फायदे क्या हैं?
शैंपू के साथ बालों में दही और नींबू लगाने के फायदे - Curd And Lemon With Shampoo Benefits In Hindi
बालों की देखभाल के लिए दही और नींबू का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। इनमें मौजूद प्राकृतिक तत्व आपके बालों को हेल्दी, सॉफ्ट और शाइनी बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको बालों में शैंपू के साथ दही और नींबू मिलाकर लगाने के फायदे बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: क्या लंबे बाल रखने से ज्यादा हेयर फॉल होता है? एक्सपर्ट से जानें
1. आजकल बाजार में ज्यादातर शैंपू केमिकल से भरे होते हैं, जो बालों को रूखा बना देते हैं। ऐसे में जब आप शैंपू के साथ दही और नींबू का रस मिलाकर लगाएंगे तो इससे बालों पर शैंपू का बुरा असर कम होगा और बाल अच्छे से साफ होंगे।
2. दही रूखे बालों को नर्म और मुलायम बना सकता है, क्योंकि ये नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा। जबकि नींबू के रस में होने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करेंगे।
3. दही में मौजूद प्रोटीन और नींबू के रस में मौजूद विटामिन C बालों को हेल्दी बनाने में मदद कर सकते हैं। इस मिश्रण से बालों को भरपूर पोषण मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Grey Hair: क्या सफेद बाल तोड़ने से बढ़ जाती है व्हाइट हेयर की समस्या? एक्सपर्ट से जानें सच्चाई
4. सर्दियों के मौसम में जिन लोगों को बालों में डैंड्रफ की समस्या रहती है। उनके लिए शैंपू के साथ दही और नींबू लगाना फायदेमंद साबित होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि दही और नींबू स्कैल्प पर होने वाले डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकते हैं।
5. दही से स्कैल्प और बालों की जड़ों को पोषण मिलेगा, वहीं नींबू के एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर होने वाली खुजली को कम करने में मदद कर सकते हैं। कई बार ज्यादा खुजली के कारण स्कैल्प पर दाने भी होने लगते हैं।
6. सर्दियों बालों के झड़ने और रूखे-बेजान होने की सबसे बड़ी वजह से ड्राई स्कैल्प, इस समस्या से बचने के लिए शैंपू के साथ दही मिलाकर लगाएं। इससे स्कैल्प की नमी बरकरार रहेगी और बाल सॉफ्ट-शाइनी दिखेंगे।
7. नींबू में विटामिन C होता है, जो बालों को सूरज के कारण हुए नुकसान से बचाने में मदद कर सकता है और बालों को हेल्दी बना सकता है।
अगर आप बालों को हेल्दी बनाना चाहते हैं तो शैंपू को सीधे बालों पर लगाने के बजाय इसे पानी में मिक्स करके लगाएं। इस मिश्रण में आधा चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच दही मिलाकर बाल धोने से बालों की क्वालिटी में सुधार हो सकता है।
All Images Credit- Freepik