Doctor Verified

मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर बालों में लगाना है फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें किसको करना चाहिए इस्तेमाल

Multani Mitti And Curd For Hair In Hindi: बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए आप अपने स्कैल्प पर दही और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क लगा सकते हैं, जानें इसके फायदे और लगाने का सही तरीका- 
  • SHARE
  • FOLLOW
मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाकर बालों में लगाना है फायदेमंद, एक्सपर्ट से जानें किसको करना चाहिए इस्तेमाल


Can We Apply Curd And Multani Mitti On Hair in Hindi: आज के समय में बालों के झड़ने, टूटने और समय से पहले सफेद होने की समस्या काफी बढ़ गई है। लोग बालों को स्वस्थ रखने के लिए महंगे से महंगा हेयर केयर प्रोडक्ट और हेयर ट्रीटमेंट करवा रहे हैं, ताकि बाल हेल्दी, साइनिंग और घने दिखाई दें। दरअसल, हर दूसरा व्यक्ति बालों से जुड़ी किसी न किसी समस्या से परेशान है। ऐसे में कई लोग घरेलू नुस्खों की मदद से भी अपने बालों को स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं। मुल्तानी मिट्टी और दही का उपयोग भी कई लोग अपने बालों को स्वस्थ रखने के लिए करते हैं। लेकिन, दही और मुल्तानी मिट्टी बालों पर लगाने से क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करना चाहिए आइए रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) से जानते हैं?

दही और मुल्तानी मिट्टी बालों में लगाने से क्या होता है? - Is It Good To Use Multani Mitti With Curd For Hair in Hindi?

दही और मुल्तानी मिट्टी बालों में लगाने से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर हो सकती है। लेकिन सीमित मात्रा में ही इसका उपयोग करना चाहिए। आइए आयुर्वेदिक डॉ. श्रेय शर्मा से जानते हैं बालों में मुल्तानी मिट्टी और दही लगाने के क्या फायदे हैं? (multani mitti aur dahi balo me lagane ke fayde)

खुजली और जलन से राहत

मुल्तानी मिट्टी में नेचुरल कुलिंग और सुखदायक (multani mitti for hair in hindi) गुण होते हैं, जो आपके स्कैल्प पर हो रही खुजली या जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं। दही भी नेचुरल तरीके से आपके स्कैल्प को ठंडक देती है, जिससे स्कैल्प में होने वाली जलन और खुजली के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इन दोनों को एक साथ मिलाकर स्कैल्प में लगाने से आराम मिलता है।

इसे भी पढ़ें: गर्मी में बालों पर मुल्तानी मिट्टी कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके, जिनसे दूर होगी चिपचिपाहट

डेड स्किन सेल्स हटाएं

मुल्तानी मिट्टी अपने सोखनेवाले गुणों के लिए जानी जाती है, जो बालों और स्कैल्प में मौजूद गंदगी को बाहर निकालने में मदद कर सकते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड आपके स्कैल्प के डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं, जिससे बाल और स्कैल्प दोनों साफ रहते हैं।

स्कैल्प को पोषण दें

दही प्रोटीन, विटामिन और जरूरी मिनरल्स से भरपूर होती है, जो आपके स्कैल्प को पोषण (curd for hair in hindi) और नमी देने में मदद करती है। मुल्तानी मिट्टी के सोखने वाले गुण स्कैल्प पर मौजूद ज्यादा ऑयल को सोखती है, जिससे बालों का फ्रिजिनेस कम होता है और बाल मुलायम बनते हैं।

स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाए

मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके स्कैल्प पर इंफेक्शन को बढ़ने से रोकते हैं और डैंड्रफ की समस्या को कम करते हैं। जबकि दही में मौजूज एसिड स्कैल्प के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है, जिससे फंगल औऱ बैक्टीरियल इंफेक्शन को बढ़ने से रोका जा सकता है।

Multani Mitti And Curd Hair Mask

हेयर ग्रोथ में फायदेमंद

दही में मौजूद प्रोटीन बालों के पोर्स को मजबूत बनाने में मदद करता है, जिससे हेल्दी हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है। मुल्तानी मिट्टी के सोखने वाले गुण स्कैल्प पर मौजूद गंदगी को दूर करते हैं, जो पोर्स को बंद कर सकते हैं और बालों के विकास में बाधा डाल सकते हैं।

बालों में मुल्तानी मिट्टी और दही कैसे लगाएं? - How To Use Multani Mitti With Curd For Hair in Hindi?

बालों में मुल्तानी मिट्टी और दही लगाने के लिए सबसे पहले आप 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी को 1/2 चम्मच दही (dahi aur multani mitti) में डालकर अच्छी तरह मिला दें। इसके बाद इस मिश्रण में नमी के लिए नारियल तेल या जैतून के तेल की कुछ बूंदे डालकर मिलाएं। मिश्रण तैयार होने के बाद इस हेयर मास्क को अपने स्कैल्प से लेकर बालों के सिरे तक अच्छी तरह लगाएं। मास्क को बालों में लगाने के बाद 15 मिनट के लिए इसे छोड़ दें और फिर अपने स्कैल्प को गुनगुने पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना रोकने के लिए मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर लगाएं ये 5 चीजें, जल्द दिखेगा असर

मुल्तानी मिट्टी और दही हेयर मास्क लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • मुल्तानी मिट्टी हर व्यक्ति को सूट नहीं करता है। इसलिए, अपने स्कैल्प पर मुल्तानी मिट्टी और दही का यह हेयर मास्क लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, ताकि किसी भी तरह की एलर्जी से बचाव हो सके।
  • अगर आपने किसी तरह का हेयर ट्रीटमेंट लिया है तो अपने स्कैल्प पर दही और मुल्तानी मिट्टी का हेयर मास्क न लगाएं, क्योंकि इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं।
  • रोजाना इस मास्क को अपने बालों पर लगाने से बचें, बल्कि हफ्ते में 1 बार ही इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।

निष्कर्ष

बालों को स्वस्थ और मजबूत रखने के लिए आप अपने स्कैल्प पर मुल्तानी मिट्टी और दही का हेयर मास्क लगा सकते हैं। लेकिन बहुत ज्यादा ठंड के मौसम में इसका इस्तेमाल करने से बचें।
Image Credit: Freepik

Read Next

बालों की ग्रोथ के लिए फायदेमंद है भृंगराज और गुड़हल के फूल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer